छतरपुर (मप्र). बागेश्वार धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की शादी को लेकर एक नन्हीं बच्ची ने भविष्यवाणी की है. नन्हीं बच्ची ने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से खुद कहा कि इस 1 साल में आपकी शादी हो जाएगी. ये सुनकर धीरेंद्र शास्त्री ठहाके लगाकर हंसने लगे. दरअसल, बागेश्वरधाम के एक पेज पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री और एक नन्हीं बच्ची के बीच की बातचीत का वीडियो शेयर किया गया है, जो अब वायरल हो रहा है.
धीरेंद्र शास्त्री से ये बोली नन्हीं बच्ची
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नन्हीं बच्ची बागेश्वार धाम प्रमुख की गोद में बैठकर गायत्री मंत्र सुनाती है. इसपर धीरेंद्र शास्त्री दरबार में मौजूद लोगों से कहते हैं कि सभी को इस बच्ची से कुछ सीखना चाहिए. तभी मासूम बच्ची कहती है कि वह भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री की तरह घर पर दरबार लगाती है. इसपर हंसते हुए धीरेंद्र शास्त्री प्रतिक्रिया देते हुए कहते हैं,' ओ..हमारा दरबार छुड़वाओगी क्या.. कॉम्पिटीशन?' इस पर मासूम 'हां' में जवाब देती है और दरबार में मौजूद लोग लोटपोट हो जाते हैं.
कर दी धीरेंद्र शास्त्री की शादी की भविष्यवाणी
आगे नन्हीं बच्ची हाथ में गदा लेकर पं. धीरेंद्र शास्त्री की तरह पर्चा खोलने की नकल करती है और कहती है,'एक साल में गुरुजी (पं. धीरेंद्र शास्त्री) की शादी हो जाएगी.' ये सुनकर धीरेंद्र शास्त्री और दरबार में मौजूद भक्त ठहाके लगाकर हंसने लग जाते हैं. बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार नाम के पेज से शेयर किए गए इस वीडियो को 11 घंटे में 55 हजार लोगों ने लाइक किया है. बता दें कि बागेश्वार धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा होती है.