छतरपुर। जानवरों के साथ मारपीट से जुडे़ कई मामलों में आपने अक्सर देखा होगा कि पीड़ित परिवार थाने के चक्कर लगाते रहते हैं. कभी किसी की भैंस गुम होने तो कभी किसी का मुर्गा चोरी होने जैसी कई खबरें आती हैं. अब एक ऐसा ही मामला छतरपुर से आया है यहां एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी के बकरी के बच्चे का पैर तोड़ दिया. जब चौकी और थाने से उन्हें भगा दिया गया तो उन्होंने छतरपुर पहुंचकर एसपी से शिकायत की और इंसाफ की गुहार लगाई है. जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
बकरी के बच्चे का तोड़ा पैर
छतरपुर जिले के लुगासी चौकी के भैरोंगंज गांव में रहने वाले हरिदास अहिरवार की बकरी सामने ही बने पड़ोसी के घर दरवाजे पर पहुंच गई. हरिदास का आरोप है कि श्रीराम पटेल ने 11 मार्च की सुबह उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया. जिससे उसका एक पैर टूट गया.
तीन दिन से लगा रहे पुलिस के चक्कर
हरिदास का कहना है की "वह पिछले तीन दिनों से बकरी के बच्चे को गोद में लेकर पुलिस थानों के चक्कर लगा रहा है. घटना के तुरंत बाद वह स्थानीय चौकी पहुंचा था लेकिन पुलिस ने मामले में कोई भी सुनवाई नहीं की. इसके बाद दूसरे दिन नौगांव थाना भी गए लेकिन वहां भी पुलिस ने नहीं सुनी और उसे भगा दिया अब तीसरे दिन छतरपुर एसपी ऑफिस आए हैं".
परिवार के लोगों को जूतों से पीटने का आरोप
हरिदास का आरोप है की "उसे और उसके परिवार के लोगों ने जब बकरी को मारने का विरोध किया तो श्रीराम पटेल एवं उसके अन्य साथियों ने जूतों से मारपीट की. जिसमें उसे एवं उसके परिवार के लोगों को चोटें भी आई हैं. हरिदास का ये भी आरोप है कि श्रीराम पटेल दबंग किस्म का है जिससे उसे एवं उसके परिवार को जान का खतरा है".
ये भी पढ़ें: अजब-गजब एमपी: शिकायत के बाद भैंस की तलाश कर रही पुलिस कुत्ते के भौंकने से नाराज पड़ोसी ने पूरे परिवार पर तानी पिस्टल, फिर महिलाओं ने दिखाई दिलेरी... |
पुलिस ने कार्रवाई का दिया आदेश
मामले में सीएसपी अमन मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि "हरिदास ने अपने परिवार के साथ आकर एक आवेदन दिया है पीड़ित परिवार अपने साथ बकरी भी लाया है. मामले में कार्रवाई और जांच के आदेश दे दिए गए है."