छतरपुर: विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में गुरुवार को 10वें अंतरराष्ट्रीय खजुराहो फिल्म फेस्टीवल का भव्य शुभारंभ हो गया. 7 दिवसीय फेस्टीवल 11 दिसम्बर तक चलेगा. इस समारोह का उद्घाटन प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने किया. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा सहित फिल्म जगत की हस्तियां मौजूद रहीं.
हॉलीवुड बॉलीवुड से पहुंचे कलाकार
खजुराहो के दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के मंच पर खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज हो गया. कार्यक्रम के संयोजक फिल्म अभिनेता राजा बुन्देला ने समारोह के आयोजन संबंधी जानकारी रखी. समारोह में खजुराहो सांसद वीडी शर्मा तथा विधायक अरविंद पटेरिया ने अपना उद्बोधन दिया. समारोह में अतुल मल्लिक्रम,लंदन की सामाजिक कार्यकर्ता अंजली पॉल, स्वीडन की सामाजिक कार्यकर्ता क्रिस्टीना नेने, विश्वास कुमार भटेले तथा पुरातत्व विभाग के एसए शिवाकांत वाजपेई को मंच से सम्मानित किया गया. समारोह में प्रतिदिन मुंबई के कलाकारों की प्रस्तुति होगी. कार्यक्रम स्थल पर क्राफ्ट बाजार भी लगाया गया है.
अभिनेताओं का हुआ सम्मान
कार्यक्रम में फिल्म इंडस्ट्री अभिनेता मुकेश खन्ना तथा अभिनेता दीपक पाराशर के साथ सिंगर संजीवनी भेलंडे,गायक चिंतन बाकीवाला को स्टेज पर सम्मानित किया गया. इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्मों के डायलॉग और गायकी से खूब तालियां बटोरीं. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ का पंथी डांस और बुंदेलखंड के बधाई नृत्य की प्रस्तुति हुई.
- फिल्मी दुनिया के 'काका' को समर्पित है खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल, 5 दिसंबर से आगाज
- खजुराहो में सजेगी सितारों की महफिल, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हॉलीवुड एक्ट्रेस बिखेरेंगी जलवा
'खजुराहो में बननी चाहिए फिल्म सिटी'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कहा कि "इस तरह के अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टीवल देश को एक सूत्र में बांधते हैं. समाज में फिल्मों से जागृति आती है. हमारे प्रदेश में आदिवासी बड़ी आबादी है जिनमें से बड़े बड़े देशभक्त हुए हैं जिन्होंने देश के टंट्या मामा,बिरसा मुंडा,रानी दुर्गावती सहित अन्य देश प्रेमियों ने समाज के लिए अपने जीवन को समर्पित किया है. मैं फिल्म इंड्रस्टीज से कहूंगा कि आदिवासियों पर फिल्मों के माध्यम से संदेश दें. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि संसद के अंदर और यहां की धरती पर प्रयास किए हैं कि खजुराहो में फिल्म फेस्टीवल जैसे अन्य कार्यक्रम होने चाहिए. खजुराहो में फिल्म सिटी बननी चाहिए जिसके लिए प्रयास किया जाएगा.