ETV Bharat / state

हथौड़ा और कुआं बना चार की मौत का कारण, लील गया पिता पुत्र और पड़ोसियों की जिंदगी - Killer Hammer and Death well

जिले के कुर्राहा गांव से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मौत की वजह एक हथौड़ा बन गया, जिसने भी ये घटना सुनी वह दंह रह गया. अब हर खूनी हथौड़े और मौत का कुआं चर्चा का विषय बना हुआ है.

KILLER HAMMER AND DEATH WELL
हथौड़ा और कुआं बना चार की मौत का कारण (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 4:14 PM IST

छतरपुर : जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्राहा गांव में एक कुएं में उतरने से चार लोगों की मौत हो गई. इन मौतों की वजह एक हथौड़ा बना. पुलिस के मुताबिक कुर्राहा गांव के गुरार मोहल्ले में शेख बशीर के घर निर्माण कार्य चल रहा था. उसी घर में पहले से ही बने एक सकरे कुएं में काम के दौरान कारीगर मुन्ना कुशवाह का हथौड़ा गिर गया. हथौड़े को निकाले के लिए कारीगर मुन्ना कुशवाह घर पर बने पुराने कुएं में उतरा और फिर लौटा नहीं.

Chhatarpur 4 died in well
मौत का कुआं जो लील गया पिता पुत्र और पड़ोसियों की जिंदगी (Etv Bharat)

जो कुएं में उतरा वो फिर नहीं लौटा

मुन्ना के नहीं लौटने पर मकान मालिक शेख बशीर भी कुएं में उतर गया और वह भी वहीं पर बेहोश हो गया. यह देखते ही बशीर का बेटा शेख असलम कुएं में उतरा और वह भी वापस नहीं आया. काफी देर हो जाने के बाद जब तीनों वापस नहीं आए तो मोहल्ले में रहने वाला उनका भतीजा शेख अलताफ भी कुएं में उतर गया और उसकी भी मौत हो गई.काफी देर बाद जब चारों कुएं से बाहर नही निकले तो हो हल्ला शुरू हो गया और आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई. जिस कुएं में यह चारों लोग उतरे थे उसकी गहराई 13 फीट बताई जा रही है.

डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित किया

घटना के बाद चारों को पुलिस व अन्य लोगों की सहायता से बाहर निकाला गया. इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डॉक्टर आशीष शुक्ला ने चारों को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर आशीष शुक्ला ने जानकारी देते हुए कहा, '' यह चारों लोग मृ अवस्था में जिला अस्पताल ले गए थे. संभावना है कि यह चारों जिस कुएं में उतरे थे, वहां पर कोई जहरीली गैस रही होगी, जिससे उनका दम घुट गया.

Read more -

छतरपुर में उल्टी-दस्त का कहर, दो लोगों की गई जान एक दर्जन से ज्यादा बीमार

इस हैरान करने वाली घटना पर एडीएम मिलिंद नागदवे ने जानकारी देते हुए कहा, '' जिला प्रशासन को इस पूरे मामले में संवेदनाएं हैं. मृतकों के परिवार की जो भी संभव मदद हो सकती है वह जिला प्रशासन जरूर करेगा, मामले की जांच की जा रही है.''

छतरपुर : जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्राहा गांव में एक कुएं में उतरने से चार लोगों की मौत हो गई. इन मौतों की वजह एक हथौड़ा बना. पुलिस के मुताबिक कुर्राहा गांव के गुरार मोहल्ले में शेख बशीर के घर निर्माण कार्य चल रहा था. उसी घर में पहले से ही बने एक सकरे कुएं में काम के दौरान कारीगर मुन्ना कुशवाह का हथौड़ा गिर गया. हथौड़े को निकाले के लिए कारीगर मुन्ना कुशवाह घर पर बने पुराने कुएं में उतरा और फिर लौटा नहीं.

Chhatarpur 4 died in well
मौत का कुआं जो लील गया पिता पुत्र और पड़ोसियों की जिंदगी (Etv Bharat)

जो कुएं में उतरा वो फिर नहीं लौटा

मुन्ना के नहीं लौटने पर मकान मालिक शेख बशीर भी कुएं में उतर गया और वह भी वहीं पर बेहोश हो गया. यह देखते ही बशीर का बेटा शेख असलम कुएं में उतरा और वह भी वापस नहीं आया. काफी देर हो जाने के बाद जब तीनों वापस नहीं आए तो मोहल्ले में रहने वाला उनका भतीजा शेख अलताफ भी कुएं में उतर गया और उसकी भी मौत हो गई.काफी देर बाद जब चारों कुएं से बाहर नही निकले तो हो हल्ला शुरू हो गया और आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई. जिस कुएं में यह चारों लोग उतरे थे उसकी गहराई 13 फीट बताई जा रही है.

डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित किया

घटना के बाद चारों को पुलिस व अन्य लोगों की सहायता से बाहर निकाला गया. इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डॉक्टर आशीष शुक्ला ने चारों को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर आशीष शुक्ला ने जानकारी देते हुए कहा, '' यह चारों लोग मृ अवस्था में जिला अस्पताल ले गए थे. संभावना है कि यह चारों जिस कुएं में उतरे थे, वहां पर कोई जहरीली गैस रही होगी, जिससे उनका दम घुट गया.

Read more -

छतरपुर में उल्टी-दस्त का कहर, दो लोगों की गई जान एक दर्जन से ज्यादा बीमार

इस हैरान करने वाली घटना पर एडीएम मिलिंद नागदवे ने जानकारी देते हुए कहा, '' जिला प्रशासन को इस पूरे मामले में संवेदनाएं हैं. मृतकों के परिवार की जो भी संभव मदद हो सकती है वह जिला प्रशासन जरूर करेगा, मामले की जांच की जा रही है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.