ETV Bharat / state

छतरपुर में खेत ने उगला लाखों का गांजा, पुलिस ने 3 तस्करों को किया गिरफ्तार - Chhatarpur Illegal Ganja Cultivated

छतरपुर के ग्राम सराई में गांजा की खेती की जा रही है, शनिवार को एसपी को मुखबिर से इस बात की जानकारी मिली. जिस पर एसपी ने 5 थानों की पुलिस के साथ गांव में दबिश देकर खेत में लगे गांजे के पड़ों को जब्त किया. इस दौरान पुलिस ने 3 लोगों को भी पकड़ा है. जब्त किए गए गांजा की कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है.

CHHATARPUR ILLEGAL GANJA CULTIVATED
अवैध गांजा की खेती पर छतरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 22, 2024, 8:32 PM IST

छतरपुर: बुंदेलखंड के छतरपुर में गांजा तस्करों और खेती करने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई से गांजे का अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है. रविवार की तड़के सुबह 5 थानों की पुलिस के साथ ग्राम सराई में दबिश देकर खेतों में लगे गांजा के पेड़ों को जब्त किया. इस दौरान पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. जिन पर गांजे की खेती की रखवाली करने का आरोप है.

खेतों के पास से 3 लोगों को पुलिस ने पकड़ा

आरोपी था कि चंदला थाना के सराई गांव में गांजे की खेती की जा रही है. शनिवार को जब इस बात की जानकारी एसपी को लगी, तो उन्होंने कार्रवाई करने का प्लान बनाया. इसके बाद रविवार की सुबह छतरपुर एसपी एमन जैन ने चंदला, सरबई, लवकुशनगर, गौरिहार, सहित 5 थानों की पुलिस टीम के साथ ग्राम सराई पहुंचे. जहां उन्होंने खेत में गांजा के पेड़ लगे हुए देखे. इसके बाद पुलिस टीम के साथ दबिश देकर मौके से 289 गांजे के पेड़ जब्त किए. वहीं खेत से 3 लोगों को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने 358 किलोग्राम गांजा किया जब्त

पुलिस द्वारा जब्त किए गए गांजे का वजन 358 किलोग्राम बताया जा रहा है. जिसकी बाजार में कीमत 20 लाख रुपए है. पकड़े गए कमल सिंह जिस खेत की रखवाली कर रहे थे उस खेत से गांजा के कुल छोटे बड़े 101 पेड़ मिले है. अतुल सिंह जिस खेत की रखवाली कर रहा था उस खेत से छोटे बड़े 127 पेड़ मिले है. वहीं कुलदीप सिंह जिस खेत की रखवाली कर रहा था, उस खेत से गांजा के छोटे बड़े 61 पेड़ पुलिस ने जब्त किए हैं. ये तीनों आरोपी चंदला थाना क्षेत्र के ग्राम सराई के रहने वाले हैं. वहीं यह पूरी कार्रवाई लवकुश नगर एसडीओपी नवीन दुबे के नेतृत्व में की गई है.

यहां पढ़ें...

ट्रक ने उगला डेढ़ करोड़ से अधिक का गांजा, तस्करों की टेक्निक देख रह जाएंगे दंग

फिल्म पुष्पा की तर्ज पर गांजे की तस्करी, ट्रक में छिपाकर यूपी ले जा रहे थे 170 किलो गांजा, नारकोटिक्स टीम ने दबोचा

मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी

इस कार्रवाई पर चंदला थाना प्रभारी कमलजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि "अभी पटवारी से बुलाकर जानकारी ली जाएगी कि यह जमीन किसके नाम पर है. इसके बाद उन लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही ये भी पता लगाया जाएगा कि यह गांजा कहा बेचते थे." वहीं छतरपुर एसपी अगम जैन ने बताया कि "5 थानों की पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है. पुलिस ने खेतों के पास से 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जिन पर गांजे के खेतों की रखवाली करने का आरोप है. फिलहाल, पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है."

छतरपुर: बुंदेलखंड के छतरपुर में गांजा तस्करों और खेती करने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई से गांजे का अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है. रविवार की तड़के सुबह 5 थानों की पुलिस के साथ ग्राम सराई में दबिश देकर खेतों में लगे गांजा के पेड़ों को जब्त किया. इस दौरान पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. जिन पर गांजे की खेती की रखवाली करने का आरोप है.

खेतों के पास से 3 लोगों को पुलिस ने पकड़ा

आरोपी था कि चंदला थाना के सराई गांव में गांजे की खेती की जा रही है. शनिवार को जब इस बात की जानकारी एसपी को लगी, तो उन्होंने कार्रवाई करने का प्लान बनाया. इसके बाद रविवार की सुबह छतरपुर एसपी एमन जैन ने चंदला, सरबई, लवकुशनगर, गौरिहार, सहित 5 थानों की पुलिस टीम के साथ ग्राम सराई पहुंचे. जहां उन्होंने खेत में गांजा के पेड़ लगे हुए देखे. इसके बाद पुलिस टीम के साथ दबिश देकर मौके से 289 गांजे के पेड़ जब्त किए. वहीं खेत से 3 लोगों को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने 358 किलोग्राम गांजा किया जब्त

पुलिस द्वारा जब्त किए गए गांजे का वजन 358 किलोग्राम बताया जा रहा है. जिसकी बाजार में कीमत 20 लाख रुपए है. पकड़े गए कमल सिंह जिस खेत की रखवाली कर रहे थे उस खेत से गांजा के कुल छोटे बड़े 101 पेड़ मिले है. अतुल सिंह जिस खेत की रखवाली कर रहा था उस खेत से छोटे बड़े 127 पेड़ मिले है. वहीं कुलदीप सिंह जिस खेत की रखवाली कर रहा था, उस खेत से गांजा के छोटे बड़े 61 पेड़ पुलिस ने जब्त किए हैं. ये तीनों आरोपी चंदला थाना क्षेत्र के ग्राम सराई के रहने वाले हैं. वहीं यह पूरी कार्रवाई लवकुश नगर एसडीओपी नवीन दुबे के नेतृत्व में की गई है.

यहां पढ़ें...

ट्रक ने उगला डेढ़ करोड़ से अधिक का गांजा, तस्करों की टेक्निक देख रह जाएंगे दंग

फिल्म पुष्पा की तर्ज पर गांजे की तस्करी, ट्रक में छिपाकर यूपी ले जा रहे थे 170 किलो गांजा, नारकोटिक्स टीम ने दबोचा

मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी

इस कार्रवाई पर चंदला थाना प्रभारी कमलजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि "अभी पटवारी से बुलाकर जानकारी ली जाएगी कि यह जमीन किसके नाम पर है. इसके बाद उन लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही ये भी पता लगाया जाएगा कि यह गांजा कहा बेचते थे." वहीं छतरपुर एसपी अगम जैन ने बताया कि "5 थानों की पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है. पुलिस ने खेतों के पास से 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जिन पर गांजे के खेतों की रखवाली करने का आरोप है. फिलहाल, पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.