छतरपुर। दीपावली पर्व पर अधिकांश लोग अपने घर आते हैं. बड़े शहरों से छतरपुर आने वाली बसें खचाखच चल रही हैं. मौके को देखते हुए बस संचालकों ने दोगुना तक किराया वसूलना शुरू कर दिया है. भोपाल, इंदौर, दिल्ली, कोटा सहित यूपी से आने वाले यात्रियों से डबल से भी ज्यादा किराया वसूला जा रहा है. बसों का ऑनलाइन किराया जो इंदौर छतरपुर का 1 हजार है, बस संचालक 2500 तक वसूल रहे हैं. भोपाल से छतरपुर का किराया 2000 कर दिया है.
ज्यादा किराया वसूलने वाले बस संचालकों को नोटिस जारी
इसी तरहा कोटा में पढ़ने वाले छतरपुर के छात्रों से बस किराया 5 हजार तक लिया जा रहा है. वहीं दिल्ली से छतरपुर आने वाले मजदूरों से भी डबल किराया वसूला जा रहा है. जब इस मामले की जानकारी छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल को लगी तो उन्होंने तत्काल छतरपुर RTO विक्रम जीत सिंह से कार्रवाई करने को कहा. इसके बाद RTO ने इंदौर रूट की बसों में दो गुना अधिक किराए की वसूली पर इंटरसिटी ट्रैवल्स, अंबे ट्रेवल्स, मिश्रा ट्रांसपोर्ट कंपनी, राजहंस ट्रैवल्स, खुशबू ट्रैवल्स, हिया मंगलम ट्रैवल्स, गोल्डन ट्रैवल्स सहित कई बस मालिकों को नोटिस जारी किया है.
ये खबरें भी पढ़ें... डबल डेकर बस में सवार कैलाश विजयवर्गीय, बोले-महिलाओं के लिए चलेगी पिंक बस यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं बस संचालक, शिकायत पर भी नहीं हो रही कार्रवाई |
आरटीओ ने दिया बस संचालकों को परमिट निरस्ती का अल्टीमेटम
छतरपुर आरटीओ ने बस संचालकों को परमिट निरस्त करने का अल्टीमेटम दिया है. खास बात ये है कि मेक माई ट्रिप, पेटीएम जैसे ऑनलाइन बुकिंग एप में भी किराया डबल शो हो रहा है. ऐसे बस संचालकों से अतिरिक्त किराए की राशि यात्रियों को तत्काल रिफंड करने के निर्देश दिए गए हैं. इंदौर से छतरपुर आने वाली छात्रा के परिजन निखिल गुप्ता ने बताया "जिस बस का किराया 1 हजार लगता था, उसका 1500 से 1700 और 2500 तक मांगा जा रहा है." छात्र रोहित मिश्रा ने बताया "बस में बहुत ज्यादा किराया लग रहा है." इस बारे में छतरपुर RTO विक्रम जीत सिंह का कहना है "कई बस संचालको को नोटिस जारी किए गए हैं. परमिट निरस्त करने का अल्टीमेटम दिया गया है."