ETV Bharat / state

सूखे कुएं में मिला बच्चे का कंकाल, पास में ही पड़ा था कुत्ते का भी शव, जांच जारी - Chhatarpur Child Skeleton Found - CHHATARPUR CHILD SKELETON FOUND

छतरपुर में सरसेड़ गांव के सिद्ध बाबा मंदिर के पास एक सूखे कुएं में कंकाल मिला है. जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस शव का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

CHHATARPUR CHILD SKELETON FOUND
सूखे कुएं में मिला बच्चे का कंकाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 12, 2024, 9:44 PM IST

छतरपुर। जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काकुनपुरा चौकी क्षेत्र स्थित सरसेड़ गांव में बुधवार शाम एक कंकाल मिला. यह कंकाल सिद्ध बाबा मंदिर रिछारा पहाड़ के पास में बिना मुंडेर के कुएं में मिला है. जो किसी बच्चे का बताया ज रहा है. शव पूरी तरह से गल गया है और हड्डियां निकल आई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकाला. बच्चे की उम्र करीब 10 से 12 साल का अनुमान लगाया जा रहा.

कुएं में मिला बच्चे का कंकाल

बुधवार शाम को सरसेड़ गांव के सरपंच कल्लू प्रजापति ने चौकी प्रभारी को कंकाल मिलने की सूचना दी. चौकी प्रभारी ने बताया कि 'सूचना मिलने के बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा. जिसके बाद कुछ लोगों को बुलाकर कुएं से शव निकलवाया. चौकी प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में जानकारी ली जा चुकी है कहीं भी इस उम्र के बच्चों के लापता होने की शिकायत दर्ज नहीं की गई है. जिले के अन्य थानों से भी जानकारी ली गई है. यूपी के थानों में इसकी जानकारी ली जा रही है, लेकिन अभी तक किसी बच्चे के लापता होने की शिकायत सामने नहीं आई है. इससे लगता है कि बच्चा दूसरे जिले अथवा यूपी का भी हो सकता है.

जिस कुएं में शव मिला वह मुख्य सड़क से करीब 1 किलोमीटर दूर

इस उम्र के बच्चे की गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट की जानकारी नहीं है. जिस कुएं में शव मिला, वह कैथोकार सड़क से करीब 1 किलोमीटर दूर है. बच्चे के शरीर पर एक पीले रंग की शर्ट, नीली रंग की अंडरवियर पहनी हुई है. शव के पास एक कुत्ते का शव भी पड़ा है. अनुमान लगाया जा रहा ये किसी गंभीर घटना का शिकार हो सकता है.

छि‍पाने के लिए बच्चें को लाकर यहां फेंक दिया हो

हो सकता है किसी आरोपी ने घटनाक्रम को छि‍पाने के लिए बच्चे को लाकर यहां फेंक दिया हो. बच्चे का शव पूरी तरह से गर्मी की वजह से गल गया है. हड्डियां निकल बाहर निकल आई है. बच्चे का शव करीब 10 से 15 दिन पुराना बताया जा रहा है. शव से काफी बदबू भी आ रही है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

यहां पढ़ें...

पन्ना में अवैध हीरा खदान में मिला अज्ञात का शव, खदान धसने से हुई मौत, जांच जारी

मुरैना में युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, 21 दिन पहले ही हुई थी शादी

इनका कहना है

नगर निरीक्षक राकेश साहू ने कहा कि 'कुएं में बच्चे के शव मिलने की सूचना मिली है. शव के शिनाख्त की कोशिश जारी है. पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है.'

छतरपुर। जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काकुनपुरा चौकी क्षेत्र स्थित सरसेड़ गांव में बुधवार शाम एक कंकाल मिला. यह कंकाल सिद्ध बाबा मंदिर रिछारा पहाड़ के पास में बिना मुंडेर के कुएं में मिला है. जो किसी बच्चे का बताया ज रहा है. शव पूरी तरह से गल गया है और हड्डियां निकल आई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकाला. बच्चे की उम्र करीब 10 से 12 साल का अनुमान लगाया जा रहा.

कुएं में मिला बच्चे का कंकाल

बुधवार शाम को सरसेड़ गांव के सरपंच कल्लू प्रजापति ने चौकी प्रभारी को कंकाल मिलने की सूचना दी. चौकी प्रभारी ने बताया कि 'सूचना मिलने के बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा. जिसके बाद कुछ लोगों को बुलाकर कुएं से शव निकलवाया. चौकी प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में जानकारी ली जा चुकी है कहीं भी इस उम्र के बच्चों के लापता होने की शिकायत दर्ज नहीं की गई है. जिले के अन्य थानों से भी जानकारी ली गई है. यूपी के थानों में इसकी जानकारी ली जा रही है, लेकिन अभी तक किसी बच्चे के लापता होने की शिकायत सामने नहीं आई है. इससे लगता है कि बच्चा दूसरे जिले अथवा यूपी का भी हो सकता है.

जिस कुएं में शव मिला वह मुख्य सड़क से करीब 1 किलोमीटर दूर

इस उम्र के बच्चे की गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट की जानकारी नहीं है. जिस कुएं में शव मिला, वह कैथोकार सड़क से करीब 1 किलोमीटर दूर है. बच्चे के शरीर पर एक पीले रंग की शर्ट, नीली रंग की अंडरवियर पहनी हुई है. शव के पास एक कुत्ते का शव भी पड़ा है. अनुमान लगाया जा रहा ये किसी गंभीर घटना का शिकार हो सकता है.

छि‍पाने के लिए बच्चें को लाकर यहां फेंक दिया हो

हो सकता है किसी आरोपी ने घटनाक्रम को छि‍पाने के लिए बच्चे को लाकर यहां फेंक दिया हो. बच्चे का शव पूरी तरह से गर्मी की वजह से गल गया है. हड्डियां निकल बाहर निकल आई है. बच्चे का शव करीब 10 से 15 दिन पुराना बताया जा रहा है. शव से काफी बदबू भी आ रही है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

यहां पढ़ें...

पन्ना में अवैध हीरा खदान में मिला अज्ञात का शव, खदान धसने से हुई मौत, जांच जारी

मुरैना में युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, 21 दिन पहले ही हुई थी शादी

इनका कहना है

नगर निरीक्षक राकेश साहू ने कहा कि 'कुएं में बच्चे के शव मिलने की सूचना मिली है. शव के शिनाख्त की कोशिश जारी है. पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.