ETV Bharat / state

छतरपुर में बीजेपी के दिग्गजों के बीच तूफान के बाद शांति, धधक रहीं राख में दबी चिंगारियां - Chhatarpur Bjp Infighting - CHHATARPUR BJP INFIGHTING

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में बीजेपी नेताओं के बीच मची अंतर्कलह फिलहाल थमती नजर आ रही है लेकिन इन नेताओं के समर्थको के बीच अभी भी तलवारें खिंची हुई हैं. बता दें कि यहां स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार के खिलाफ 2 विधायकों ने मोर्चा खोला तो उन्हें भी कड़ा जवाब मिला. मामला गर्माया तो प्रदेश संगठन ने हस्तक्षेप किया. इस प्रकार राख में चिंगारियां अभी भी धधक रही हैं.

Chhatarpur Bjp Infighting
छतरपुर जिले में बीजेपी नेताओं के बीच घमासान (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 20, 2024, 2:57 PM IST

छतरपुर। छतरपुर जिला बीजेपी में सिर फुटौव्वल के हालात हैं. खास बात ये है कि इसी जिले में पड़ने खजुराहो के सांसद वीडी शर्मा भी ताल्लुक रखते हैं. मामला शुरू होता करीब 15 दिन पहले. जब छतरपुर-टीकमगढ़ के सांसद व केंद्रीय मंत्री ववीरेंद्र कुमार ने थोक के भाव में अपने प्रतिनिधि नियुक्त किए. ये सारी नियुक्तियां ऐसी हुई जिनमें एक भी प्रतिनिधि किसी विधायक से नाता नहीं रखता. वीरेंद्र कुमार द्वारा 100 से ज्यादा अपने सांसद प्रतिनिधि बनाये गए हैं. यहीं से विवाद शुरू हो गया.

छतरपुर जिले में बीजेपी नेताओं के बीच मची अंतर्कलह (ETV BHARAT)

मानवेंद्र सिंह ने की वीरेंद्र कुमार पर हमले से शुरुआत

सबसे पहले महाराजपुर से विधायक रहे व पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह ने बगैर नाम लिए वीरेंद्र कुमार पर सार्वजनिक हमला किया. बता दें कि फिलहाल मानवेंद्र सिंह के बेटे महाराजपुर से विधायक हैं. पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह ने केद्रीय मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा "हर विधायक के हर काम में केंद्रीय मंत्री और उनके प्रतिनिधि दखलअंदाजी करते हैं." इसके बाद मानवेंद्र सिंह के सुर में सुर मिलाते हुए छतरपुर विधायक ललिता यादव ने सीधे केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार पर निशाना साध दिया. ललिता यादव ने कहा "वीरेंद्र कुमार ने कांग्रेस के एजेंट रहे लोगों को अपना प्रतिनिधि बनाया है." इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने जवाब देते हुए कहा "कथरी ओढ़ कर घी पीने वाले लोग हैं ये." इसके बाद सांसद के प्रतनिनिध भी आक्रामक हो गए.

ALSO READ :

चुनाव में अभी 4 साल, लेकिन हारी सीटों का गणित बदलने के लिए बीजेपी ने खेला ये दांव

मध्य प्रदेश में भाजपा का किसान मेम्बरशिप डे, हर बूथ पर 100 सदस्यों का टारगेट

सांसद प्रतिनिधि अभी भी आक्रामक मुद्रा में

बीजेपी के बड़े नेताओं के बीच मचे घमासान के बीच प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और उनके समर्थक खामोश रहे लेकिन जब मामला ज्यादा गर्माया तो वीडी शर्मा ने मानवेंद्र सिंह और ललिता यादव को भोपाल बुलाकर समझाया. दोनों से कहा कि सार्वजनिक बयानबाजी नहीं करें. इसके बाद मामला कुछ शांत होता नजर आ रहा है. लेकिन वीरेंद्र कुमार के सांसद प्रतिनिधि मानवेंद्र सिंह व ललिता यादव पर आक्रामक हैं और लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. इस मामले में बीजेपी जिलाध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम ने अंतर्कलह की बात से इंकार करते हुए कहा "जनप्रतिनिधियों के विचार अलग हो सकते हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि उनके बीच मनभेद हैं."

छतरपुर। छतरपुर जिला बीजेपी में सिर फुटौव्वल के हालात हैं. खास बात ये है कि इसी जिले में पड़ने खजुराहो के सांसद वीडी शर्मा भी ताल्लुक रखते हैं. मामला शुरू होता करीब 15 दिन पहले. जब छतरपुर-टीकमगढ़ के सांसद व केंद्रीय मंत्री ववीरेंद्र कुमार ने थोक के भाव में अपने प्रतिनिधि नियुक्त किए. ये सारी नियुक्तियां ऐसी हुई जिनमें एक भी प्रतिनिधि किसी विधायक से नाता नहीं रखता. वीरेंद्र कुमार द्वारा 100 से ज्यादा अपने सांसद प्रतिनिधि बनाये गए हैं. यहीं से विवाद शुरू हो गया.

छतरपुर जिले में बीजेपी नेताओं के बीच मची अंतर्कलह (ETV BHARAT)

मानवेंद्र सिंह ने की वीरेंद्र कुमार पर हमले से शुरुआत

सबसे पहले महाराजपुर से विधायक रहे व पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह ने बगैर नाम लिए वीरेंद्र कुमार पर सार्वजनिक हमला किया. बता दें कि फिलहाल मानवेंद्र सिंह के बेटे महाराजपुर से विधायक हैं. पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह ने केद्रीय मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा "हर विधायक के हर काम में केंद्रीय मंत्री और उनके प्रतिनिधि दखलअंदाजी करते हैं." इसके बाद मानवेंद्र सिंह के सुर में सुर मिलाते हुए छतरपुर विधायक ललिता यादव ने सीधे केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार पर निशाना साध दिया. ललिता यादव ने कहा "वीरेंद्र कुमार ने कांग्रेस के एजेंट रहे लोगों को अपना प्रतिनिधि बनाया है." इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने जवाब देते हुए कहा "कथरी ओढ़ कर घी पीने वाले लोग हैं ये." इसके बाद सांसद के प्रतनिनिध भी आक्रामक हो गए.

ALSO READ :

चुनाव में अभी 4 साल, लेकिन हारी सीटों का गणित बदलने के लिए बीजेपी ने खेला ये दांव

मध्य प्रदेश में भाजपा का किसान मेम्बरशिप डे, हर बूथ पर 100 सदस्यों का टारगेट

सांसद प्रतिनिधि अभी भी आक्रामक मुद्रा में

बीजेपी के बड़े नेताओं के बीच मचे घमासान के बीच प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और उनके समर्थक खामोश रहे लेकिन जब मामला ज्यादा गर्माया तो वीडी शर्मा ने मानवेंद्र सिंह और ललिता यादव को भोपाल बुलाकर समझाया. दोनों से कहा कि सार्वजनिक बयानबाजी नहीं करें. इसके बाद मामला कुछ शांत होता नजर आ रहा है. लेकिन वीरेंद्र कुमार के सांसद प्रतिनिधि मानवेंद्र सिंह व ललिता यादव पर आक्रामक हैं और लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. इस मामले में बीजेपी जिलाध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम ने अंतर्कलह की बात से इंकार करते हुए कहा "जनप्रतिनिधियों के विचार अलग हो सकते हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि उनके बीच मनभेद हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.