छपरा: देश में रेल सेवा को बेहतर करने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. यही वजह है कि हर दिन किसी ना किसी जिले में रेलवे का निर्माण कार्य जारी है. इस बीच छपरा और मुजफ्फरपुर के रेल यात्रा को सुगम एवं सुविधाजनक बनाने के लिए नई रेल लाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है. ऐसे में नई रेल लाइन के लिए रेलवे द्वारा 10 करोड़ रुपये की राशि आवंटित कर दी गई है.
कई क्षेत्र रेल सेवा से वंचित: दरअसल, बिहार में जिस गति से रेल नेटवर्क का विस्तार होना चाहिए था वह नहीं हुआ है. जबकि बिहार से अब तक सबसे ज्यादा 9 रेल मंत्री बने हैं. इसके बाद भी रेलवे के क्षेत्र में अन्य प्रदेशों के अलावा बिहार काफी पिछड़ा वर्ग रहा है. वहीं, बिहार से हुए रेल मंत्रियों ने केवल अपने-अपने क्षेत्र के विकास पर ध्यान दिया. जबकि रेलवे की अन्य क्षेत्रों पर उनका कोई ध्यान नहीं रहा. इससे कई क्षेत्र रेल सेवा से वंचित रह गए.
विभिन्न योजनाओं के लिए राशि उपलब्ध: वहीं, इस बार के रेल बजट ने बिहार के कई रेल मंडलों को विभिन्न योजनाओं के लिए राशि उपलब्ध कराई है. इसी क्रम में सारण जिले में भी रेलवे द्वारा विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को पूरा करने के लिए राशि आवंटित की गई है, जिसमें नई रेल लाइन अमान परिवर्तन दोहरीकरण यातायात सुविधा सड़क सुरक्षा तथा विकास की अन्य योजनाएं शामिल हैं.
क्या-क्या मिला सारण को: इस रेल बजट में छपरा से लेकर कटिहार तक 395 किलोमीटर के ट्रैक को डबल किया जाएगा. छपरा से कटिहार तक एक और अप और डाउन लाइन बिछाई जाएगी. इसके लिए राशि का आवंटन किया गया है. इसके साथ ही छपरा जंक्शन से मुजफ्फरपुर( 85 किमी लम्बी) तक नई बनने वाली रेल लाइन के लिए इस बजट में 10 करोड़ की राशि का आवंटन किया गया है.
कितने करोड रुपए की राशि आवंटित: वहीं छपरा के ग्रामीण और गोल्डन गंज स्टेशन के बीच रेलवे फाटक संख्या 32 सी पर सड़क के बदले ऊपरी पुल के लिए 5 करोड़ की राशि आवंटित की गई है. जबकि हाजीपुर और छपरा ग्रामीण स्टेशनों के बीच रेल पथ के नवीनीकरण के लिए एक करोड रुपए की राशि आवंटित की गई है. इसके साथ ही छपरा-बलिया के दोहरीकरण के लिए 25 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है.