भोपाल। भोपाल मंडल के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को शुद्ध और सस्ता पानी उपलब्ध कराने के लिए वाटर वेंडिंग मशीनें लगाई जा रही हैं. यह सुविधा फिलहाल केवल भोपाल और इटारसी रेलवे स्टेशन पर ही शुरू की गई है जबकि अन्य रेलवे स्टेशनों में भी वाटर वेंडिंग मशीनें लगाने की योजना तैयार की गई है.
भोपाल-इटारसी में 12-12 मशीनें लगाई
भोपाल रेलवे स्टेशन और इटारसी रेलवे स्टेशन में वाटर वेंडिंग मशीन की सुविधा शुरु की गई है. ऐसे में यात्रियों को अब घर से पानी ले जाने की जरुरत नहीं होगी. दोनों रेलवे स्टेशनों में 12-12 वाटर वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं. भोपाल में 8 वेंडिंग मशीनें शुरु हो गई हैं जबकि 4 वेंडिंग मशीनों को इंस्टाल करने का काम चल रहा है. इसी तरह इटारसी रेलवे स्टेशन में 12 में से 10 वेंडिंग मशीनें शुरू कर दी गई हैं.
रिफिल कराने और बोतल लेने का विकल्प
रेलवे द्वारा लगाई जा रही वेंडिंग मशीनों से यदि आप अपनी बोतल में आरओ वाटर भरवाते हैं, तो इसका शुल्क कम होगा. वहीं बोतल के साथ पानी लेते हैं तो इसके लिए अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा.
अभी 15 रुपये में एक लीटर मिलता है पानी
वर्तमान में सभी रेलवे स्टेशनों में आईआरसीटीसी द्वारा रेल नीर की बोतलें उपलब्ध कराई जा रही हैं. एक लीटर की बोतल के लिए 15 रुपये शुल्क चुकाना पड़ता है लेकिन रेलवे द्वारा लगाई जा रही वेंडिंग मशीनों में इससे भी सस्ता पानी यात्रियों को मिलेगा.
पानी के लिए चुकाना होगा इतना शुल्क
मात्रा रिफिल चार्ज कंटेनर के साथ
300 एमएल 2 रुपये 3 रुपये
500 एमएल 3 रुपये 5 रुपये
1 लीटर 5 रुपये 8 रुपये
2 लीटर 8 रुपये 12 रुपये
5 लीटर 20 रुपये 25 रुपये