ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का येलो अलर्ट, इन जिलों में स्कूल आंगनबाड़ी बंद, चारधाम यात्रा जारी रहेगी, चमोली में आया भूकंप - Uttarakhand weather update - UTTARAKHAND WEATHER UPDATE

Uttarakhand Weather Forecast उत्तराखंड में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. राज्य के कुमाऊं मंडल में बारिश का जोर कुछ ज्यादा ही है. हालत ये है कि कुमाऊं में 48 घंटे से भी ज्यादा समय से बारिश रुकी नहीं है. इसलिए मौसम विभाग ने यहां भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उधर राज्य के गढ़वाल मंडल में स्थित चारधाम यात्रा पर लगी एक दिन की रोक आज हट गई है. आज श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर जा सकते हैं.

Uttarakhand weather forecast
उत्तराखंड मौसम (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 8, 2024, 6:36 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की बारिश बहुत जोर से हो रही है. गढ़वाल और कुमाऊं दोनों मंडलों में बारिश ने जन जीवन अस्तव्यस्त कर रखा है. खासकर कुमाऊं में दो दिन से ज्यादा समय से लगातार बारिश हो रही है और उसके अभी भी रुकने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र ने आज भी कुमाऊं में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में स्कूल बंद: दो दिन से भी अधिक समय से लगातार हो रही बारिश ने कुमाऊं के सभी जिलों में हालात खराब कर रखे हैं. आज भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और चंपावत के कुछ इलाकों में तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है. खासकर पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भारी से भारी बारिश होने की आशंका है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने इन जिलों के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को आज बंद रखा है.

आज जारी रहेगी चारधाम यात्रा: रविवार को भारी बारिश की आशंका के चलते चारधाम यात्रा को स्थगित किया गया था. आज भी बारिश तो होगी, लेकिन चारधाम यात्रा आज जारी रहेगी. दरअसल चारधाम यात्रा रूट पहाड़ों पर हैं. इस समय लगातार और भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहा है. चारधाम यात्रा मार्ग दिन में कई बार कई घंटों के लिए लैंडस्लाइड के कारण बंद हो रहे हैं. इसी खतरे को देखते हुए रविवार को चारधाम यात्रा स्थगित की गई थी. इन सब खतरों को देखते हुए गढ़वाल कमिश्नर ने चारधाम यात्रियों से मौसम की सही जानकारी लेकर ही यात्रा करने की अपील की है.

Uttarakhand weather forecast
उत्तराखंड में आज का मौसम. (ETV Bharat)

चमोली में आया भूकंप: बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के बीच चमोली जिले में रविवार रात एक और आफत आ पड़ी. यहां देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. रात 9 बजे के बाद आए भूकंप की तीव्रता 3.5 थी. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए थे. गनीमत रही कि भूकंप से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. एनसीएस यानी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र 30.60 अक्षांश उत्तर और देशांतर 79.45 पूर्व में 5 किलोमीटर की गहराई पर था.

ये भी पढ़ें:

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की बारिश बहुत जोर से हो रही है. गढ़वाल और कुमाऊं दोनों मंडलों में बारिश ने जन जीवन अस्तव्यस्त कर रखा है. खासकर कुमाऊं में दो दिन से ज्यादा समय से लगातार बारिश हो रही है और उसके अभी भी रुकने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र ने आज भी कुमाऊं में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में स्कूल बंद: दो दिन से भी अधिक समय से लगातार हो रही बारिश ने कुमाऊं के सभी जिलों में हालात खराब कर रखे हैं. आज भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और चंपावत के कुछ इलाकों में तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है. खासकर पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भारी से भारी बारिश होने की आशंका है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने इन जिलों के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को आज बंद रखा है.

आज जारी रहेगी चारधाम यात्रा: रविवार को भारी बारिश की आशंका के चलते चारधाम यात्रा को स्थगित किया गया था. आज भी बारिश तो होगी, लेकिन चारधाम यात्रा आज जारी रहेगी. दरअसल चारधाम यात्रा रूट पहाड़ों पर हैं. इस समय लगातार और भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहा है. चारधाम यात्रा मार्ग दिन में कई बार कई घंटों के लिए लैंडस्लाइड के कारण बंद हो रहे हैं. इसी खतरे को देखते हुए रविवार को चारधाम यात्रा स्थगित की गई थी. इन सब खतरों को देखते हुए गढ़वाल कमिश्नर ने चारधाम यात्रियों से मौसम की सही जानकारी लेकर ही यात्रा करने की अपील की है.

Uttarakhand weather forecast
उत्तराखंड में आज का मौसम. (ETV Bharat)

चमोली में आया भूकंप: बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के बीच चमोली जिले में रविवार रात एक और आफत आ पड़ी. यहां देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. रात 9 बजे के बाद आए भूकंप की तीव्रता 3.5 थी. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए थे. गनीमत रही कि भूकंप से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. एनसीएस यानी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र 30.60 अक्षांश उत्तर और देशांतर 79.45 पूर्व में 5 किलोमीटर की गहराई पर था.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.