ETV Bharat / state

मौत पर हंगामा: छपरा के सदर अस्पताल में कैदी की मौत, परिजनों ने जमकर काटा बवाल - PRISONER DEATH IN CHAPRA - PRISONER DEATH IN CHAPRA

CHAPRA PRISONER DEATH: छपरा सदर अस्पताल में एक कैदी की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने आरोप लगाया कि जेल में मारपीट के कारण उसकी मौत हो गयी, पढ़िये पूरी खबर,

कैदी की मौत पर हंगामा
कैदी की मौत पर हंगामा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 14, 2024, 9:12 PM IST

छपराः बिहार के छपरा के सदर अस्पताल में उस समय हंगामा मच गया जब इलाज के दौरान एक कैदी की मौत हो गयी. कैदी की मौत की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में उसके परिजन अस्पताल पहुंच गये और हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों ने जेल प्रशासन पर कैदी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया.

शराब बेचने के आरोप में गया था जेलः जानकारी के मुताबिक कैदी का नाम सुनील राय था. बताया जा रहा है कि शराब बेचने के आरोप में भगवान बाजार थाना ने 10 जुलाई को सुनील राय को गिरफ्तार किया था और 11 तारीख को उसे जेल भेजा दिया था.वहीं जेल प्रशासन ने उसे 13 जुलाई की रात में छपरा सदर अस्पताल में गंभीर स्थिति में भर्ती कराया और 14 जुलाई सुबह कैदी की मौत हो गई.

पुलिस ने हालात को संभालाः सुनील की मौत की खबर लगते ही काफी संख्या में स्थानीय निवासी और उसके परिजन छपरा सदस्य अस्पताल में पहुंच गए और हंगामा करने लगे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भगवान बाजार थाना प्रभारी सुभाष कुमार सिंह ने सारण एसपी को अवगत कराया.उसके बाद छपरा सदस्य अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया.तब जाकर स्थिति नियंत्रण में आई.

"कल रात को जेल प्रशासन ने इस कैदी को इलाज के लिए भर्ती कराया था. इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई.इसके बाद उसके परिजनो ने हंगामा शुरू कर दिया.फिलहाल सभी को समझा बुझा कर शांत कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है."- थाना प्रभारी, भगवान बाजार थाना

छपराः बिहार के छपरा के सदर अस्पताल में उस समय हंगामा मच गया जब इलाज के दौरान एक कैदी की मौत हो गयी. कैदी की मौत की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में उसके परिजन अस्पताल पहुंच गये और हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों ने जेल प्रशासन पर कैदी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया.

शराब बेचने के आरोप में गया था जेलः जानकारी के मुताबिक कैदी का नाम सुनील राय था. बताया जा रहा है कि शराब बेचने के आरोप में भगवान बाजार थाना ने 10 जुलाई को सुनील राय को गिरफ्तार किया था और 11 तारीख को उसे जेल भेजा दिया था.वहीं जेल प्रशासन ने उसे 13 जुलाई की रात में छपरा सदर अस्पताल में गंभीर स्थिति में भर्ती कराया और 14 जुलाई सुबह कैदी की मौत हो गई.

पुलिस ने हालात को संभालाः सुनील की मौत की खबर लगते ही काफी संख्या में स्थानीय निवासी और उसके परिजन छपरा सदस्य अस्पताल में पहुंच गए और हंगामा करने लगे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भगवान बाजार थाना प्रभारी सुभाष कुमार सिंह ने सारण एसपी को अवगत कराया.उसके बाद छपरा सदस्य अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया.तब जाकर स्थिति नियंत्रण में आई.

"कल रात को जेल प्रशासन ने इस कैदी को इलाज के लिए भर्ती कराया था. इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई.इसके बाद उसके परिजनो ने हंगामा शुरू कर दिया.फिलहाल सभी को समझा बुझा कर शांत कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है."- थाना प्रभारी, भगवान बाजार थाना

ये भी पढ़ेंःसारण में युवक की गोली मारकर हत्या, दो अन्य बुरी तरह घायल, जमीन को लेकर चल रहा था विवाद - Murder In Chhapra

छपरा में स्टेशन मैनेजर की सड़क दुर्घटना में मौत, रात को ड्यूटी जाने के दौरान हादसे का शिकार हुए नालंदा के संजय कुमार - Accident In Chapra

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.