हजारीबाग: शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 12:00 बजे से लेकर लगभग 1.30 बजे तक अव्यवस्था का आलम रहा. प्रदीप प्रसाद ने अपने जन्मदिन के अवसर पर हजारीबाग वासियों को एक सौगात दी है. संजीवनी सेवा कुटीर नाम का एक हेल्प टैक्स बनाया गया है जो मरीज को हर तरह की सहायता उपलब्ध कराएगी. इसे लेकर उद्घाटन किया गया.
इस उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान दो सांसद और तीन विधायक भी अस्पताल पहुंचे. इसके अलावा प्रदीप प्रसाद के कई समर्थक और भारी संख्या में आम लोग भी पहुंचे. कार्यक्रम स्थल का चयन अस्पताल परिसर के अंदर ही किया गया. अत्यधिक गाड़ी और आम जनता के आने के कारण वहां ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. वहां पर स्थिति ऐसी हो गई कि प्रदीप प्रसाद को भी मंच छोड़कर ट्रैफिक दुरुस्त करते हुए नजर आए.
इस दौरान विधायक प्रदीप प्रसाद ने खुद मोर्चा संभालते हुए कई गाड़ियों को अस्पताल परिसर से बाहर भी निकाला. उनके समर्थक भी इस दौरान उनके साथ नजर आए. इस दौरान मरीजों को खाली काफी फजियत का सामना करना पड़ा. मरीज को गाड़ी अस्पताल के बाहरी छोड़ना पड़ा और वह पैदल मरीज लेकर अस्पताल पहुंचते हुए नजर आए. कुछ मरीज जिन्हें ट्रॉमा सेंटर से डिस्चार्ज किया गया था वह भी वहां से पैदल आए. क्योंकि अंदर गाड़ी जाने की इजाजत नहीं थी.
यह खबर दिखाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि जब भी कोई कार्यक्रम करें तो स्थल का चयन ऐसा होना चाहिए कि दूसरे व्यक्ति को परेशानी ना हो. खास करके इमरजेंसी सेवा जहां हो वहां किसी भी तरह का कार्यक्रम नहीं होना चाहिए. अगर कार्यक्रम हो भी तो उसका स्वरूप छोटा होना चाहिए. प्रदीप प्रसाद ने एक बेहतर प्रयास तो जरूर किया लेकिन स्थल चयन करने में थोड़ी हड़बड़ी अवश्य हो गई. इसी का कारण है कि अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गई.
इस बाबत जब विधायक प्रदीप प्रसाद से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि मरीज को राहत पहुंचाने की उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया जा रहा है. कुछ देर के लिए अव्यवस्था अवश्य हुई लेकिन सभी गाड़ियों को हटाया गया. इसके बाद बहुत जल्द ही कार्यक्रम समाप्त किया जाएगा.
वहीं मरीज से बात की गई तो उन्होंने कहा कि परेशानी तो अवश्य हुई है. गाड़ी अंदर लाने की इजाजत नहीं दी गई. इस कारण पैदल आना पड़ रहा है. एक अन्य मरीज ने कहा कि ट्रॉमा सेंटर से इलाज कराकर लौट रहे हैं. अंदर गाड़ी लाने की इजाजत नहीं दी गई. इस कारण पैदल जाना पड़ रहा है. थोड़ी परेशानी अवश्य हुई है. लेकिन मरीजों ने यह भी कहा कि सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने हेल्प डेस्क बनाया है इसका लाभ मरीजों को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग को संजीवनी सेवा कुटीर की सौगात, ग्रामीण इलाकों से आने वाले मरीजों को मिलेगी मदद - HEALTH FACILITY
इसे भी पढ़ें- SNMMCH में अव्यवस्था का आलम, फर्श और स्ट्रेचर पर होता है मरीजों का इलाज! - ईटीवी भारत न्यूज
इसे भी पढ़ें- आर्थिक तंगी में रिम्स में तैनात 400 होमगार्ड जवान, 3 महीने से नहीं मिला है वेतन - झारखंड न्यूज