बिजनौर: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद गुरुवार को नगीना(सुरक्षित) लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने बिजनौर पहुंचे. लेकिन तकनीकि कारणों से उनका नामांकन दाखिल नहीं हो सका. चंद्रशेखर आजाद ने मीडिया के सामने कहा कि 'नोमिनेशन की मेरी इच्छा आज थी, लेकिन सभी इच्छाएं पूरी नहीं होती. सरकारी तंत्र ने आज नामांकन के लिए मना कर दिया.सरकार के लोग प्रशासन को दबाव में लेकर मेरा पर्चा भी कैंसिल कर सकते हैं'. मैं सारी चीजों पर निगरानी रख रहा हूं.
बीजेपी पर जमकर साधा निशाना: चंद्रशेखर आजाद ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि,बीजेपी महज चंदा लेने वाली सरकार है. दिन दहाड़े बीजेपी सरकार में कत्ल हो रहे हैं, किसानों का शोषण हो रहा है, साथ ही आए दिन गुलदार किसानों की जान ले रहा है. कोई भी सुध लेने को तैयार नहीं है. साथ ही इंडिया गठबंधन पर चुप्पी साधते हुए कहा कि जो गठबंधन कर रही है, वो ठीक है. आजाद ने कहा कि मेरा किसी भी पार्टी से मुकाबला नहीं है, मेरा खुद मुझसे मुकाबला है, नगीना के लोग मेरे साथ हैं.
पहले चरण में आठ सीटों पर चुनाव: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की सहारनपुर, कैराना,मुजफ्फरनगर,बिजनौर,नगीना,मुरादाबाद,रामपुर और पीलीभीत लोकसभा सीट पर चुनाव 19 अप्रैल को होने हैं. बता दें कि, लोकसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना बुधवार को जारी की गई. पहले चरण में 17 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे. पहले चरण में जिन राज्यों की लोकसभा सीटों के लिए मतदान होने हैं, उन पर प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बता दें कि निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है, जिसके तहत देश भर में सात चरणों में मतदान संपन्न होंगे. पहले चरण के लिए 27 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. नामांकन की जांच 28 मार्च को की जाएगी और उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 30 मार्च है.
यह भी पढ़ें :लोकसभा चुनाव 2024: पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी, 102 सीटों के लिए नामांकन शुरू