ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: लिट्टीपाड़ा में चंपाई सोरेन की चुनावी सभा, भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी बाबूधन मुर्मू के समर्थन में चुनावी सभा की.

Jharkhand Election 2024
सभा को संबोधित करते चंपाई सोरेन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

पाकुड़: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता चंपाई सोरेन ने आज लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी बाबूधन मुर्मू के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया और कमल का बटन दबाकर झारखंड में एनडीए की सरकार बनाने की अपील की. ​​चंपाई सोरेन की सभा अमड़ापाड़ा प्रखंड के फतेहपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित की गई.

चुनावी सभा में पूर्व सीएम चंपाई ने हेमंत सरकार पर संथाल परगना के साथ भेदभाव करने और आदिवासियों के अस्तित्व को खतरे में डालने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस बार की लड़ाई संथाल परगना को बचाने, भ्रष्टाचार को खत्म करने, आदिवासियों के अस्तित्व और संस्कृति को बचाने की है. इसके लिए राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जरूरी है.

चंपाई सोरेन की चुनावी सभा (Etv Bharat)

उन्होंने भाजपा प्रत्याशी बाबूधन मुर्मू को भारी मतों से जिताने की अपील की. ​​पूर्व सीएम और भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण दिया है, जिससे आदिवासियों का अस्तित्व खतरे में है.

चंपाई सोरेन ने कहा कि हम बांग्लादेशी घुसपैठ को बर्दाश्त नहीं करेंगे. हमारी सरकार बनी तो हम सभी बांग्लादेशियों को देश से बाहर निकाल देंगे, क्योंकि ये बांग्लादेशी घुसपैठिए आदिवासियों की जमीन और अस्मिता लूट रहे हैं. चुनावी सभा को सांसद खगेन मुर्मू और विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने भी संबोधित किया.

यह भी पढ़ें:

चंपाई सोरेन को पद से हटाने पर यह साफ हो गया कि जेल जानेवाले हेमंत सोरेन एक-दो महीने में और कुछ करना चाहते थे- राजनाथ सिंह

Jharkhand Election 2024: सिदो-कान्हू के संघर्ष से बना संथाल बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से खतरे में- चंपाई सोरेन

Jharkhand Election 2024: हेमंत के गढ़ में चंपाई, कहा- संथाल परगना को घुसपैठियों से किया जाएगा मुक्त

पाकुड़: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता चंपाई सोरेन ने आज लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी बाबूधन मुर्मू के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया और कमल का बटन दबाकर झारखंड में एनडीए की सरकार बनाने की अपील की. ​​चंपाई सोरेन की सभा अमड़ापाड़ा प्रखंड के फतेहपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित की गई.

चुनावी सभा में पूर्व सीएम चंपाई ने हेमंत सरकार पर संथाल परगना के साथ भेदभाव करने और आदिवासियों के अस्तित्व को खतरे में डालने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस बार की लड़ाई संथाल परगना को बचाने, भ्रष्टाचार को खत्म करने, आदिवासियों के अस्तित्व और संस्कृति को बचाने की है. इसके लिए राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जरूरी है.

चंपाई सोरेन की चुनावी सभा (Etv Bharat)

उन्होंने भाजपा प्रत्याशी बाबूधन मुर्मू को भारी मतों से जिताने की अपील की. ​​पूर्व सीएम और भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण दिया है, जिससे आदिवासियों का अस्तित्व खतरे में है.

चंपाई सोरेन ने कहा कि हम बांग्लादेशी घुसपैठ को बर्दाश्त नहीं करेंगे. हमारी सरकार बनी तो हम सभी बांग्लादेशियों को देश से बाहर निकाल देंगे, क्योंकि ये बांग्लादेशी घुसपैठिए आदिवासियों की जमीन और अस्मिता लूट रहे हैं. चुनावी सभा को सांसद खगेन मुर्मू और विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने भी संबोधित किया.

यह भी पढ़ें:

चंपाई सोरेन को पद से हटाने पर यह साफ हो गया कि जेल जानेवाले हेमंत सोरेन एक-दो महीने में और कुछ करना चाहते थे- राजनाथ सिंह

Jharkhand Election 2024: सिदो-कान्हू के संघर्ष से बना संथाल बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से खतरे में- चंपाई सोरेन

Jharkhand Election 2024: हेमंत के गढ़ में चंपाई, कहा- संथाल परगना को घुसपैठियों से किया जाएगा मुक्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.