रांची: लोकसभा चुनाव खत्म होते ही चंपाई सरकार एक्शन में आ गई है. विधि व्यवस्था के साथ-साथ अन्य विभागों की समीक्षा के बीच तीन सीनियर आईएएस की जिम्मेदारी बदल दी गई है. इससे संबंधित नोटिफेकेशन जारी किया गया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2008 बैच के अधिकारी अरवा राजकमल को नगर विकास एवं आवास विभाग का सचिव बना दिया गया है. साथ ही वे जूडको के प्रबंध निदेशक और ग्रेटर रांची विकास एजेंसी के प्रबंध निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे. जबकि पूर्व की तरह उनके पास झारखंड भवन, नई दिल्ली के स्थानिक आयुक्त का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा.
वहीं 2002 बैच के आईएएस अधिकारी मनीष रंजन को भवन निर्माण विभाग का सचिव बनाया गया है. इससे पहले वह राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव थे. साथ ही उनके पास भवन निर्माण विभाग का अतिरिक्त प्रभार था. लेकिन भवन निर्माण विभाग का सचिव रहते हुए मनीष रंजन के पास राज्य भवन निर्माण निगम लिमिडेट के प्रबंध निदेशक भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा.
इसके अलावा 2008 बैच के आईएएस अधिकारी चंद्रशेखर का भी विभाग बदल गया है. उन्हें नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव पद से तबादला करते हुए राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग का सचिव बना दिया गया है. इस बाबत कार्मिक, प्रशासनिक सुदार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. चर्चा है कि बहुत जल्द जिला स्तर पर कई उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक भी बदले जाएंगे.
यह भी पढ़ें: अमिताभ कौशल बने आईपीआरडी के सचिव, पूर्व मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: झारखंड में आईएएस अफसरों का तबादला, के. श्रीनिवासन बने ग्रामीण विभाग के सचिव
यह भी पढ़ें: झारखंड में ट्रांसफर-पोस्टिंग का अजीबो गरीब खेल, 48 घंटे के भीतर कृषि विभाग में वापस आ गए अबू बकर सिद्दीकी