ETV Bharat / state

चंबल के रेत माफिया इतने शातिर! 22 चक्का ट्रॉला में बजरी के ऊपर बिछाई काली गिट्टी, फिर भी शिकंजे में - morena sand smuggling Chambal

चंबल से रेत की तस्करी का कारोबार अंतरराज्यीय स्तर पर चल रहा है. राजस्थान जिले के धौलपुर की सदर पुलिस ने चंबल के राजघाट से अवैध रेत को उत्तर प्रदेश के आगरा ले जाते हुए पकड़ लिया. 22 चक्का ट्राला में रेत को काली गिट्टी के नीचे छुपाकर ले जाया जा रहा था.

morena sand smuggling Chambal
रेत माफिया ने ट्रॉला में बजरी के ऊपर बिछाई काली गिट्टी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 2:18 PM IST

पुलिस के शिकंजे में रेत माफिया (ETV BHARAT)

मुरैना। धौलपुर जिले के सदर थाना के एसएचओ रामनरेश मीणा ने बताया "पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी रेत माफिया नए तरीके से रेत का परिवहन कर रहे हैं. इसी क्रम में मुरैना के चंबल नदी के राजघाट से रेत को एक 22 चक्का ट्राला में भरकर उसके ऊपर काली गिट्टी डालकर छुपा दिया. इसे आगरा की तरफ ले जाया जा रहा था. इस सूचना पर सदर पुलिस ने नाकेबंदी की और ट्राले को चेकिंग के लिए रुकवाया."

morena sand smuggling Chambal
धौलपुर पुलिस ने पकड़ा रेत माफिया को (ETV BHARAT)

ट्राला के पीछे कार में रेत माफिया

पुलिस को देखकर ट्राला ड्राइवर ने भागने का प्रयास किया. जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया. इसी के साथ ट्राला के पीछे चल रही कार को भी पुलिस ने चेकिंग के लिए रोक लिया, जिसमें बैठे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिनमें रेत माफिया 19 वर्षीय अंकित पुत्र रामनिवास गुर्जर निवासी भगतपुरा कस्बा नगर और 48 वर्षीय नरेश कुमार गुर्जर पुत्र दीवान सिंह निवासी रांडोली के नाम शामिल हैं.

ALSO READ:

चंबल में बेखौफ रेत माफिया, स्टीयरिंग छोड़कर ट्रैक्टर-ट्रॉली पर किया डांस, प्रशासन को दिखाया ठेंगा

चंबल में अवैध रेत माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा, कई बाइकर्स और ट्रैक्टर-ट्राली किए जब्त

धौलपुर पुलिस ने पकड़ा ट्राला

ये रेत माफिया अवैध रेत के ट्राला की एस्कॉर्ट के लिए साथ में चल रहे थे. इस मामले में ASP अरविंद ठाकुर का कहना है "चंबल नदी के घाटों पर अभी रेत का उत्खनन नहीं हो रहा है. माफिया कहीं डंप किए हुए रेत को भरकर अलग-अलग रास्तों से परिवहन कर रहे हैं. पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. अगर माफिया मुरैना में इस तरह परिवहन करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी." गौरतलब है कि चंबल में रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं.

पुलिस के शिकंजे में रेत माफिया (ETV BHARAT)

मुरैना। धौलपुर जिले के सदर थाना के एसएचओ रामनरेश मीणा ने बताया "पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी रेत माफिया नए तरीके से रेत का परिवहन कर रहे हैं. इसी क्रम में मुरैना के चंबल नदी के राजघाट से रेत को एक 22 चक्का ट्राला में भरकर उसके ऊपर काली गिट्टी डालकर छुपा दिया. इसे आगरा की तरफ ले जाया जा रहा था. इस सूचना पर सदर पुलिस ने नाकेबंदी की और ट्राले को चेकिंग के लिए रुकवाया."

morena sand smuggling Chambal
धौलपुर पुलिस ने पकड़ा रेत माफिया को (ETV BHARAT)

ट्राला के पीछे कार में रेत माफिया

पुलिस को देखकर ट्राला ड्राइवर ने भागने का प्रयास किया. जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया. इसी के साथ ट्राला के पीछे चल रही कार को भी पुलिस ने चेकिंग के लिए रोक लिया, जिसमें बैठे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिनमें रेत माफिया 19 वर्षीय अंकित पुत्र रामनिवास गुर्जर निवासी भगतपुरा कस्बा नगर और 48 वर्षीय नरेश कुमार गुर्जर पुत्र दीवान सिंह निवासी रांडोली के नाम शामिल हैं.

ALSO READ:

चंबल में बेखौफ रेत माफिया, स्टीयरिंग छोड़कर ट्रैक्टर-ट्रॉली पर किया डांस, प्रशासन को दिखाया ठेंगा

चंबल में अवैध रेत माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा, कई बाइकर्स और ट्रैक्टर-ट्राली किए जब्त

धौलपुर पुलिस ने पकड़ा ट्राला

ये रेत माफिया अवैध रेत के ट्राला की एस्कॉर्ट के लिए साथ में चल रहे थे. इस मामले में ASP अरविंद ठाकुर का कहना है "चंबल नदी के घाटों पर अभी रेत का उत्खनन नहीं हो रहा है. माफिया कहीं डंप किए हुए रेत को भरकर अलग-अलग रास्तों से परिवहन कर रहे हैं. पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. अगर माफिया मुरैना में इस तरह परिवहन करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी." गौरतलब है कि चंबल में रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.