चंबा: जिला चंबा की पर्यटन नगरी डलहौजी में होटल प्रबंधक की हत्या मामले में पुलिस प्रशासन पर परिजनों का गुस्सा फूटा है. डलहौजी के बनीखेत स्थित एक निजी होटल के प्रबंधक राजेंद्र कुमार की हत्या मामले में परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग उठाई है. मृतक राजेंद्र कुमार के अंतिम संस्कार के बाद परिजनों ने श्मशान घाट पर ही परिजनों ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए. इसके साथ ही राजेंद्र कुमार के अंतिम संस्कार में पुलिस व प्रशासन की ओर से किसी के भी मौजूद न होने पर भी परिजनों ने रोष जताया.
परिजनों के पुलिस प्रशासन पर आरोप
मृतक राजेंद्र कुमार के भाइयों अशोक कुमार और उत्तम चंद सहित साले व्यास देव ने कहा, "मेरे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. मामले में हम निष्पक्ष जांच चाहते हैं. पुलिस की जांच पर हमें कोई भरोसा नहीं है. मामले में पुलिस ने दो पुलिसकर्मियों को आरोपी बनाया है. जबकि वारदात के समय वहां पर दो नहीं बल्कि चार पुलिस कर्मचारी मौजूद थे. जो कि सीसीटीवी फुटेज में देखे जा सकते हैं."
एक होटल कर्मचारी पर शक
मृतक के परिजनों ने कहा कि इस हत्या मामले में उन्हें होटल के ही एक कर्मचारी पर भी शक है. जिसने हत्या की रात उन्हें दो पूरी तरह से गुमराह किया है. परिजनों ने आरोप लगाया कि उसी होटल कर्मचारी ने ही आरोपी पुलिसकर्मियों को होटल में बुलाया था और वारदात होने के बाद इसी होटल कर्मचारी ने पुलिसकर्मियों को मौके से भगा दिया. जबकि वारदात की रात को मौके पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति पर भी शक जताया है. मृतक के परिजनों ने होटल कर्मचारी सहित मौके पर मौजूद अन्य व्यक्ति को भी जांच में शामिल किए जाने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि वारदात में जिस होटल कर्मचारी पर उन्हें शक है, उसकी कॉल डिटेल भी खंगाली जाए.
उग्र प्रदर्शन की चेतावनी
मृतक राजेंद्र कुमार के परिजनों ने चेतावनी देते हुए कहा, "जल्द ही मामले की सीबीआई से निष्पक्ष जांच अगर नई करवाई गई तो, न्याय के लिए दोबारा से उग्र प्रदर्शन करेंगे और चक्का जाम करेंगे. इस बार तोड़-फोड़ भी की जाएगी. जिसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस व प्रशासन की होगी."
ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि 31 दिसंबर को देर रात बनीखेत स्थित होटल में पुलिस और होटल कर्मचारियों के बीच झड़प हो गई. जिसके चलते होटल मैनेजर, एक होटल कर्मी और एक पुलिसकर्मी ऊंचाई से नीचे गिरे. जिसमें मैनेजर राजेंद्र कुमार की मौत हो गई, जबकि होटल कर्मचारी सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद इन्हें अस्पताल लाया गया, इस बीच राजेंद्र कुमार ने दम तोड़ दिया और गंभीर रूप से घायल सचिन को प्राथमिक इलाज के बाद पठानकोट रेफर कर दिया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामले में दो कर्मचारियों अनूप कुमार और अमित कुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और उन्हें फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है. एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि दो पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस द्वारा हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है.