ETV Bharat / state

सहेलियों साथ पिज्जा खा रही थी महिला, आरोपी ने गले से झपटा दो तोले का मंगलसूत्र, सीसीटीवी में कैद वारदात - Chain snatching in Panipat - CHAIN SNATCHING IN PANIPAT

Chain snatching in Panipat: पानीपत में चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है. तहसील कैंप की पिज्जा शॉप पर महिला अपनी सहेलियों के साथ पिज्जा खा रही थी. तभी वहां खड़ा एक शख्स महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गया.

Chain snatching in Panipat
Chain snatching in Panipat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 9, 2024, 2:18 PM IST

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है. तहसील कैंप की पिज्जा शॉप पर महिला अपनी सहेलियों के साथ पिज्जा खा रही थी. तभी वहां खड़ा एक शख्स महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गया. ये पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि महिला अपनी सहेलियों के साथ पिज्जा खा रही है. उनके पास हेलमेट पहने एक शख्स खड़ा है. जो महिला का मंगलसूत्र झपटने की फिराक में है. मौके देखकर वो महिला का मंगलसूत्र झपटता है और फरार हो जाता है.

बदमाश में महिला से गले से मंगलसूत्र झपटा: बताया जा रहा है कि बदमाश दुकान में डिलीवरी बॉय बनकर आया था. मिली जानकारी के मुताबिक रजनी नाम की महिला पानीपत में अपने मायके में आई हुई थी. महिला फिलहाल उत्तर प्रदेश के नोएडा में रह रही है. शनिवार की शाम महिला अपनी सहेलियों के साथ तहसील कैंप स्थित दुकान पर पिज्जा खाने आई थी. जैसे ही वो टेबल पर बैठकर पिज्जा खा रही थी. तभी हेलमेट पहनकर वहां एक बदमाश आया. जिसने वारदात को अंजाम दिया.

सीसीटीवी में कैद वारदात: बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने आप को स्विग्गी का डिलीवरी मैन बताया और उसने दुकानदार से कहा कि उसका ऑर्डर आने वाला है और वो वहां खड़ा होकर इंतजार करने लगा. धीरे-धीरे बदमाश महिला के नजदीक पहुंचा और मौका देखते ही उसने महिला के गले से दो तोले का मंगलसूत्र झपट लिया और मौके से फरार हो गया. महिला और उसके साथ बैठी सहेलियां बदमाश के पीछे भागी, लेकिन बदमाश वहां से फरार हो चुका था. ये सारा मामला पिज्जा शॉप में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. महिला ने इसकी शिकायत पानीपत तहसील कैंप थाना पुलिस को दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है.

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है. तहसील कैंप की पिज्जा शॉप पर महिला अपनी सहेलियों के साथ पिज्जा खा रही थी. तभी वहां खड़ा एक शख्स महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गया. ये पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि महिला अपनी सहेलियों के साथ पिज्जा खा रही है. उनके पास हेलमेट पहने एक शख्स खड़ा है. जो महिला का मंगलसूत्र झपटने की फिराक में है. मौके देखकर वो महिला का मंगलसूत्र झपटता है और फरार हो जाता है.

बदमाश में महिला से गले से मंगलसूत्र झपटा: बताया जा रहा है कि बदमाश दुकान में डिलीवरी बॉय बनकर आया था. मिली जानकारी के मुताबिक रजनी नाम की महिला पानीपत में अपने मायके में आई हुई थी. महिला फिलहाल उत्तर प्रदेश के नोएडा में रह रही है. शनिवार की शाम महिला अपनी सहेलियों के साथ तहसील कैंप स्थित दुकान पर पिज्जा खाने आई थी. जैसे ही वो टेबल पर बैठकर पिज्जा खा रही थी. तभी हेलमेट पहनकर वहां एक बदमाश आया. जिसने वारदात को अंजाम दिया.

सीसीटीवी में कैद वारदात: बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने आप को स्विग्गी का डिलीवरी मैन बताया और उसने दुकानदार से कहा कि उसका ऑर्डर आने वाला है और वो वहां खड़ा होकर इंतजार करने लगा. धीरे-धीरे बदमाश महिला के नजदीक पहुंचा और मौका देखते ही उसने महिला के गले से दो तोले का मंगलसूत्र झपट लिया और मौके से फरार हो गया. महिला और उसके साथ बैठी सहेलियां बदमाश के पीछे भागी, लेकिन बदमाश वहां से फरार हो चुका था. ये सारा मामला पिज्जा शॉप में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. महिला ने इसकी शिकायत पानीपत तहसील कैंप थाना पुलिस को दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद के युवक को पाकिस्तान से मिला सुसाइड करने का टास्क, ऐसे तैयार की पूरी प्लानिंग - Suicide in Faridabad

ये भी पढ़ें- जींद में नशा तस्कर गिरफ्तार, बाइक सवार महिला और शख्स से 2 किलो से ज्यादा चरस बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.