रायपुर: रायपुर के अलग-अलग थानों में लूट और चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों आरोपी चेन स्नेचिंग की पांच और वाहन चोरी की तीन घटनाओं में शामिल थे. ये सभी शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. सभी के खिलाफ चोरी के मामले दर्ज है.
बुजुर्ग महिलाओं को बनाता था शिकार: ये चोर गिरोह भीड़-भाड़ में महिलाओं को अपना शिकार बनाते थे. ये खासकर बुजुर्ग महिलाओं को टारगेट करते थे. फिलहाल एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अलग-अलग मामले में तीनों आरोपी जेल भी जा चुके हैं. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 379 और 356 के तहत कार्रवाई की है.
पकड़े गए आरोपी चेन स्नेचिंग की पांच घटना को अंजाम दिए थे. इसके साथ ही चोरी की तीन वारदात में ये शामिल थे. सीसीटीवी कैमरा और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चेन स्नेचिंग कर लूटे गए 100 ग्राम का सोना और चोरी के तीन वाहन भी बरामद किए हैं, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है. -लखन पटले, एडिशनल एसपी, शहर
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम: पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है. ये तीनों रायपुर जिले के गोबरा नवापारा के रहने वाले हैं. योजना बनाकर चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देते थे. तीनों रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र से तीन दो पहिया वाहन की चोरी भी किए थे. आरोपी सर्वेश दुबे और कैलाश यादव चोरी की दुपहिया वाहनों में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गोबरा नवापारा से रायपुर शहर आते थे और रायपुर में आने के बाद चोरी और चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देते थे. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वापस गोबरा नवापारा चले जाते थे. इसके साथ ही तीसरा आरोपी कृष्ण कुमार मेश्राम चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने के बाद सोने को मुथूट गोल्ड फाइनेंस में गिरवी रखकर पैसा लेता था.