ETV Bharat / state

Rajasthan: सीमेंट की आड़ में हो रहा था नशे का कारोबार, ट्रेलर से 1 करोड़ का डोडा चूरा जब्त - BIG ACTION BY CBN

चित्तौड़गढ़ में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई. एक करोड़ के डोडा चूरा के साथ एक तस्कर को दबोचा.

DRUG SMUGGLING CASE
1 करोड़ का डोडा चूरा जब्त (ETV BHARAT Chittaurgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 2, 2024, 3:48 PM IST

चित्तौड़गढ़ : केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने शुक्रवार रात को चित्तौड़गढ़ में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. नाकाबंदी कर सीमेंट से भरे एक ट्रेलर की जांच की गई, जिससे बड़ी मात्रा में डोडा चूरा बरामद हुए. वहीं, पकड़े गए डोडा चूरा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है. फिलहाल, सीबीएन की टीम डोडा चूरा सहित ट्रेलर को चित्तौड़गढ़ ऑफिस ले आई है. यह कार्रवाई जिले के निंबाहेड़ा स्थित मंगलवाड़ स्टेट हाइवे पर हुई.

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के निवारक व आसूचना प्रकोष्ठ के सुपरिटेंडेंट डीके सिंह ने बताया कि ब्यूरो के आयुक्त दिनेश बौद्ध के निर्देश पर मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. उसी के तहत मुखबिर से सूचना मिली थी कि डोडा चूरा से भरा एक ट्रेलर निंबाहेड़ा की ओर से उदयपुर की तरफ जाने वाला है. इस पर तत्काल एक टीम गठित कर स्टेट हाइवे पर लक्ष्मीपुरा गांव स्थित टोल नाके के पास नाकाबंदी कर ट्रेलर को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई.

इसे भी पढ़ें - मांडलगढ़ में पुलिस ने 61 लाख का 409 किलो अफीम डोडा चूरा किया जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

हालांकि, इस बीच सीबीएन टीम को देखकर चालक एकदम से घबरा गया. वहीं, पूछताछ में उसने उसका परिचय बाड़मेर निवासी पप्पू जाट बताया. तलाशी लेने पर ट्रेलर में सीमेंट के कट्टे दिखाई दिए, लेकिन कट्टों को हटाया गया तो वहां से प्लास्टिक के 43 बैग मिले, जिनमें डोडा चूरा भरा था. इधर, डोडा चूरा का वजन 853 किलो से अधिक निकला. ऐसे में सीबीएन टीम ने चालक को गिरफ्तार कर डोडा चूरा सहित ट्रेलर को जब्त कर लिया. प्रारंभिक जांच में सामना आया कि ये डोडा चूरा निंबाहेड़ा के आसपास के किसी गांव से भरा गया है, जिसे उदयपुर की तरफ सप्लाई करना था.

चित्तौड़गढ़ : केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने शुक्रवार रात को चित्तौड़गढ़ में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. नाकाबंदी कर सीमेंट से भरे एक ट्रेलर की जांच की गई, जिससे बड़ी मात्रा में डोडा चूरा बरामद हुए. वहीं, पकड़े गए डोडा चूरा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है. फिलहाल, सीबीएन की टीम डोडा चूरा सहित ट्रेलर को चित्तौड़गढ़ ऑफिस ले आई है. यह कार्रवाई जिले के निंबाहेड़ा स्थित मंगलवाड़ स्टेट हाइवे पर हुई.

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के निवारक व आसूचना प्रकोष्ठ के सुपरिटेंडेंट डीके सिंह ने बताया कि ब्यूरो के आयुक्त दिनेश बौद्ध के निर्देश पर मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. उसी के तहत मुखबिर से सूचना मिली थी कि डोडा चूरा से भरा एक ट्रेलर निंबाहेड़ा की ओर से उदयपुर की तरफ जाने वाला है. इस पर तत्काल एक टीम गठित कर स्टेट हाइवे पर लक्ष्मीपुरा गांव स्थित टोल नाके के पास नाकाबंदी कर ट्रेलर को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई.

इसे भी पढ़ें - मांडलगढ़ में पुलिस ने 61 लाख का 409 किलो अफीम डोडा चूरा किया जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

हालांकि, इस बीच सीबीएन टीम को देखकर चालक एकदम से घबरा गया. वहीं, पूछताछ में उसने उसका परिचय बाड़मेर निवासी पप्पू जाट बताया. तलाशी लेने पर ट्रेलर में सीमेंट के कट्टे दिखाई दिए, लेकिन कट्टों को हटाया गया तो वहां से प्लास्टिक के 43 बैग मिले, जिनमें डोडा चूरा भरा था. इधर, डोडा चूरा का वजन 853 किलो से अधिक निकला. ऐसे में सीबीएन टीम ने चालक को गिरफ्तार कर डोडा चूरा सहित ट्रेलर को जब्त कर लिया. प्रारंभिक जांच में सामना आया कि ये डोडा चूरा निंबाहेड़ा के आसपास के किसी गांव से भरा गया है, जिसे उदयपुर की तरफ सप्लाई करना था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.