पटना: केंद्र सरकार ने आम बजट में बिहार को विभिन्न योजनाओं के लिए विशेष पैकेज देने की घोषणा की है. विशेष पैकेज में से अब केंद्र सरकार ने पहली किस्त की राशि मंजूर कर दी है. बिहार को 5532 करोड़ की राशि विभिन्न योजनाओं के लिए मंजूरी दी है. केंद्र सरकार ने आम बजट में बिहार के सड़क प्रोजेक्ट के लिए 26000 करोड़ के पैकेज की घोषणा की है. इसके अलावा 21000 करोड़ पावर प्लांट के लिए घोषणा की गई है. बिहार के लिए स्वीकृति 5532 करोड़ रुपये की योजनाओं में से 3651 करोड़ की राशि जारी कर दी गयी है.
विशेष पैकेज के तहत पहली किस्त में 5532 करोड़ मंजूर: केंद्र सरकार की ओर से बिहार के लिए मंजूर की गई 5532 करोड़ की राशि में से विभिन्न विभागों के लिए राशि इस प्रकार से है. सड़क निर्माण के लिए 1500 करोड़, ग्रामीण सड़क के लिए 1500 करोड़, शिक्षा विभाग के लिए 500 करोड़, ऊर्जा विभाग के लिए 700 करोड़, जल संसाधन विभाग के लिए 332 करोड़, स्वास्थ्य विभाग के लिए 700 करोड़ और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के लिए 300 करोड़ की राशि मंजूर की गई है. योजनाओं के लिए मंजूर की गई राशि किस्तों में जारी की जाएगी.
बिहार को 3651 करोड़ की राशि जारी: वहीं, पहली किस्त के रूप में बिहार को 3651 करोड़ दिए गए हैं. इसके तहत सड़क निर्माण के लिए 990 करोड़, ग्रामीण सड़क के लिए 990 करोड़, ऊर्जा के लिए 462 करोड़, स्वास्थ्य के लिए 462 करोड़, शिक्षा विभाग के लिए 330 करोड़, जल संसाधन विभाग के लिए 219.12 करोड़ और पीएचईडी के लिए 198 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं.
बिहार को मिलेंगे तीन एक्सप्रेस-वे: इस आम बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने तीन एक्सप्रेसवे पटना-पूर्णिया, बक्सर-भागलपुर और गया-दरभंगा की घोषणा की है. वहीं पूर्वोदय योजना के लिए बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओड़ीसा और आंध्र प्रदेश की विकास योजना बनाई गई है.
ये भी पढ़ें: