गिरिडीहः केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने एफसीआई से जुड़े संवेदक के घर, गोदाम समेत कई स्थानों पर छापा मारा है. सीबीआई की टीम अभी कई बिंदुओं पर पड़ताल की. जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह सीबीआई की टीम के सभी पीजी गोदाम के अलावा संवेदक के घर पर दबिश दी.
बताया जाता है बुधवार की सुबह लगभग 6.30 बजे सीबीआई की टीम गिरिडीह पहुंची. अलग अलग वाहन पर सवार होकर सीबीआई के अधिकारी जिले में पहुंची. एक टीम शास्त्रीनगर स्थित रामजी पांडेय के घर पर पहुंची. यहां घर के सभी सदस्यों को रोके रखा, इसके बाद पूछताछ शुरू की गई. इस दौरान यहां सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती की गई. छापेमारी लगभग 5 घंटे तक चली. इस दौरान सीबीआई की टीम ने कागजात को खंगाला. पांच घंटे तक चली छापेमारी में सीबीआई को कई दस्तावेज मिले हैं, जिसे सीबीआई अधिकारी अपने साथ ले गए. हालांकि क्या कुछ मिला है इस बारे में सीबीआई अधिकारियों ने कुछ नहीं बताया है.
यहां बता दें कि रामजी पांडेय काफी चर्चित नाम है. सरिया में इनका गोदाम है. यहां यह भी बता दें कि कोरोना काल के दरमियान अनाज का बड़ा घोटाला भी गिरिडीह में हुआ था. यहां से हजारों टन अनाज भी गायब हो गया था. इसे लेकर प्रशासन जांच की बात कहती रही है.
ये भी पढ़ेंः
12वीं के छात्र को अनाज तौलने का जिम्मा सौंप सरकारी गोदाम का एजीएम हुआ नदारद, डीएसओ ने कहा - देखेंगे