ETV Bharat / state

पशु तस्करी पाप है पुलिस हमारा..., इस नारे के साथ जशपुर पुलिस ने निकाला कैटल स्मगलर का जुलूस - Cattle Smugglers Procession - CATTLE SMUGGLERS PROCESSION

Cattle Smugglers Procession, Jashpur Police जशपुर में पशु तस्करी पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उनका जुलूस निकाला. जुलूस के दौरान पुलिस ने आरोपियों से पशु तस्करी पाप है के नारे भी लगवाएं

Cattle Smugglers Procession
जशपुर में पशु तस्करों का जुलूस (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 27, 2024, 7:59 AM IST

जशपुर: छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने पशु तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात सरगना सहित 6 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने इन आरोपियों का शहर में जुलूस भी निकाला. आरोपियों के कब्जे से 22 मवेशियों को जब्त किया गया है.

जशपुर में पशु तस्करों का जुलूस (ETV Bharat Chhattisgarh)

जशपुर से मवेशी झारखंड ले जाने का था प्लान : पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया "मुखबिर की सूचना पर पुलिस की अलग अलग टीमों ने लोरो घाटी जंगल में नाकेबंदी की और आरोपियों को पकड़ा. मवेशी का मालिक जसिम शाह है. जो मवेशियों को झारखंड ले जाने की फिराक में था. सलेम खान और सरवर दोनों मिलकर जसिम शाह के लिये मवेशी खरीदते थे. जैयुल खान और गोपाल राम दोनों मिलकर सलेम खान और सरवर के लिये मवेशी खरीदने का काम करते थे. मुकुन्द राम यादव स्थानीय ग्रामीणों से संपर्क कर उन्हें मवेशी उपलब्ध कराता था. यही मवेशियों को जंगल तक पहुंचाने का काम करता था.

जशपुर पुलिस का पशु तस्करी के खिलाफ अभियान चल रहा है. इसी कड़ी में पता चला कि शुक्रवार को लोरो दफा गांव के जंगल में पशु तस्करी को लाकर रखा गया था. रात के अंधेर में पशुओं को ले जाने का प्लान था. मुखबिर की सूचना पर 6 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया. उनके कब्जे से 22 मवेशियों को जब्त किया गया.-शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक जशपुर

छत्तीसगढ़ में पशु तस्करों के खिलाफ मुहिम: पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि पुलिस पशु तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रखेगी. उन्होंने आम लोगों से भी पशु तस्करी रोकने किसी भी तरह की जानकारी मिलने में तुरंत पुलिस को इन्फोर्म करने की अपील की है. बता दें छत्तीसगढ़ सरकार ने पशु तस्करी करते पकड़े जाने पर 7 साल की सजा और 50 हजार रुपये जुर्माना का नियम बनाया है. पशु तस्करी करने वाले मालिकों को साथ ही ड्राइवर पर भी कार्रवाई की जाएगी. मामले में ढिलाई बरतने वाले पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों पर भी एक्शन लिया जाएगा.

विश्रामपुरी में गौ तस्कर गिरफ्तार, 39 मवेशी ट्रक से जब्त - cattle smuggling
रायपुर मवेशी तस्करी केस में पुलिस की चार्जशीट से आया नया मोड़, पिटाई से नहीं कूदने से गई जान - cattle smuggling case
दुर्ग में मवेशी तस्करी मामले में चार तस्कर गिरफ्तार - cattle SMUGGLING IN DURG

जशपुर: छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने पशु तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात सरगना सहित 6 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने इन आरोपियों का शहर में जुलूस भी निकाला. आरोपियों के कब्जे से 22 मवेशियों को जब्त किया गया है.

जशपुर में पशु तस्करों का जुलूस (ETV Bharat Chhattisgarh)

जशपुर से मवेशी झारखंड ले जाने का था प्लान : पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया "मुखबिर की सूचना पर पुलिस की अलग अलग टीमों ने लोरो घाटी जंगल में नाकेबंदी की और आरोपियों को पकड़ा. मवेशी का मालिक जसिम शाह है. जो मवेशियों को झारखंड ले जाने की फिराक में था. सलेम खान और सरवर दोनों मिलकर जसिम शाह के लिये मवेशी खरीदते थे. जैयुल खान और गोपाल राम दोनों मिलकर सलेम खान और सरवर के लिये मवेशी खरीदने का काम करते थे. मुकुन्द राम यादव स्थानीय ग्रामीणों से संपर्क कर उन्हें मवेशी उपलब्ध कराता था. यही मवेशियों को जंगल तक पहुंचाने का काम करता था.

जशपुर पुलिस का पशु तस्करी के खिलाफ अभियान चल रहा है. इसी कड़ी में पता चला कि शुक्रवार को लोरो दफा गांव के जंगल में पशु तस्करी को लाकर रखा गया था. रात के अंधेर में पशुओं को ले जाने का प्लान था. मुखबिर की सूचना पर 6 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया. उनके कब्जे से 22 मवेशियों को जब्त किया गया.-शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक जशपुर

छत्तीसगढ़ में पशु तस्करों के खिलाफ मुहिम: पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि पुलिस पशु तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रखेगी. उन्होंने आम लोगों से भी पशु तस्करी रोकने किसी भी तरह की जानकारी मिलने में तुरंत पुलिस को इन्फोर्म करने की अपील की है. बता दें छत्तीसगढ़ सरकार ने पशु तस्करी करते पकड़े जाने पर 7 साल की सजा और 50 हजार रुपये जुर्माना का नियम बनाया है. पशु तस्करी करने वाले मालिकों को साथ ही ड्राइवर पर भी कार्रवाई की जाएगी. मामले में ढिलाई बरतने वाले पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों पर भी एक्शन लिया जाएगा.

विश्रामपुरी में गौ तस्कर गिरफ्तार, 39 मवेशी ट्रक से जब्त - cattle smuggling
रायपुर मवेशी तस्करी केस में पुलिस की चार्जशीट से आया नया मोड़, पिटाई से नहीं कूदने से गई जान - cattle smuggling case
दुर्ग में मवेशी तस्करी मामले में चार तस्कर गिरफ्तार - cattle SMUGGLING IN DURG
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.