ETV Bharat / state

कवर्धा में कार से दो करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद, चिल्फी घाटी में पुलिस ने पकड़ा, एमपी से लाई गई थी रकम

कवर्धा में दो करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश जब्त किया गया है. एमपी से यह कैश लाई जा रही थी.

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

कवर्धा: कवर्धा की चिल्फी पुलिस ने 2 करोड़ 27 लाख से ज्यादा रुपये कैश बरामद किए हैं. इसके साथ तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा है. मध्यप्रदेश से कैश लेकर ये तीनों युवक कार से आ रहे थे. तभी कवर्धा की चिल्फी घाटी के पास पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को धर दबोचा है. तीनों युवकों से कैश को लेकर जानकारी ली गई लेकिन ये लोग दस्तावेज पेश नहीं कर पाए. पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया.

कार से ले जा रहे थे कैश: कवर्धा पुलिस की शुरुआती जांच में यह पता चला है कि तीनों युवक कार से कैश लेकर जा रहे थे. कवर्धा में चिल्फी के पास पुलिस ने रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे पर तीनों को चेकिंग के दौरान पकड़ा. इस केस की कई तरह से जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि चिल्फी घाटी पर पुलिस लगातार चेकिंग करती है. फेस्टिव सीजन में इस तरह की चेकिंग और बढ़ जाती है. तीनों कैश को एमपी से रायपुर लेकर जा रहे थे.

कवर्धा में कैश मिलने से हड़कंप (ETV BHARAT)

मुखबिर की सूचना पर चिल्फी पुलिस ने चिल्फी घाटी में हाईवे पर कार को रोककर छानबीन की. कार से 2 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपये बरामद हुआ है. कार सवार लोगों के पास रकम का कोई कागज़ मौजूद नहीं था. इसके बाद कार और जब्त रकम को हमने इनकम टैक्स विभाग को सौंप दिया है: पुष्पेन्द्र बघेल, एएसपी कवर्धा

Accused with notes worth crores
करोड़ों के नोट के साथ आरोपी (ETV BHARAT)

इनकम टैक्स विभाग को सौंपी गई जांच: कवर्धा पुलिस ने तीनों युवकों से कैश से संबंधित दस्तावेज मांगा. जब युवक दस्तावेज और इससे जुड़ी जानकारी देने में असफल हुए तो कवर्धा पुलिस ने केस को आयकर विभाग को सौंप दिया है.

क्या आपको पता है एक दिन में कितना Cash जमा कर सकते है ATM में, जानें अपने बैंक का लिमिट

आईटी रेड से पहले भिलाई में दो गाड़ियों में मिला 2 करोड़ से ज्यादा कैश

350 करोड़ से अधिक कैश बरामद होने पर धीरज साहू बोले- यह मेरे पैसे नहीं हैं, जानिए पहले बयान में और क्या कुछ कहा

कवर्धा: कवर्धा की चिल्फी पुलिस ने 2 करोड़ 27 लाख से ज्यादा रुपये कैश बरामद किए हैं. इसके साथ तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा है. मध्यप्रदेश से कैश लेकर ये तीनों युवक कार से आ रहे थे. तभी कवर्धा की चिल्फी घाटी के पास पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को धर दबोचा है. तीनों युवकों से कैश को लेकर जानकारी ली गई लेकिन ये लोग दस्तावेज पेश नहीं कर पाए. पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया.

कार से ले जा रहे थे कैश: कवर्धा पुलिस की शुरुआती जांच में यह पता चला है कि तीनों युवक कार से कैश लेकर जा रहे थे. कवर्धा में चिल्फी के पास पुलिस ने रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे पर तीनों को चेकिंग के दौरान पकड़ा. इस केस की कई तरह से जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि चिल्फी घाटी पर पुलिस लगातार चेकिंग करती है. फेस्टिव सीजन में इस तरह की चेकिंग और बढ़ जाती है. तीनों कैश को एमपी से रायपुर लेकर जा रहे थे.

कवर्धा में कैश मिलने से हड़कंप (ETV BHARAT)

मुखबिर की सूचना पर चिल्फी पुलिस ने चिल्फी घाटी में हाईवे पर कार को रोककर छानबीन की. कार से 2 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपये बरामद हुआ है. कार सवार लोगों के पास रकम का कोई कागज़ मौजूद नहीं था. इसके बाद कार और जब्त रकम को हमने इनकम टैक्स विभाग को सौंप दिया है: पुष्पेन्द्र बघेल, एएसपी कवर्धा

Accused with notes worth crores
करोड़ों के नोट के साथ आरोपी (ETV BHARAT)

इनकम टैक्स विभाग को सौंपी गई जांच: कवर्धा पुलिस ने तीनों युवकों से कैश से संबंधित दस्तावेज मांगा. जब युवक दस्तावेज और इससे जुड़ी जानकारी देने में असफल हुए तो कवर्धा पुलिस ने केस को आयकर विभाग को सौंप दिया है.

क्या आपको पता है एक दिन में कितना Cash जमा कर सकते है ATM में, जानें अपने बैंक का लिमिट

आईटी रेड से पहले भिलाई में दो गाड़ियों में मिला 2 करोड़ से ज्यादा कैश

350 करोड़ से अधिक कैश बरामद होने पर धीरज साहू बोले- यह मेरे पैसे नहीं हैं, जानिए पहले बयान में और क्या कुछ कहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.