ETV Bharat / state

राजस्थान के उदयपुर में आयकर विभाग की कार्रवाई जारी, सर्च में निकला करोड़ों का 'खजाना' - उदयपुर में आईटी की छापा

राजस्थान के उदयपुर में आयकर विभाग की कार्रवाई तीन दिन से जारी है. कार्रवाई में टीम को करोड़ों रुपए का खजाना मिला है.

उदयपुर में आयकर विभाग की कार्रवाई
उदयपुर में आयकर विभाग की कार्रवाई (ETV Bharat Udaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 30, 2024, 10:48 AM IST

उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर में उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई जारी है. अब तक की कार्रवाई में टीम को 22 किलो सोना और 3 करोड़ रुपए नकद मिले हैं. वहीं, 100 करोड़ से अधिक की अघोषित संपत्ति के खुलासे की संभावना जताई जा रही है. टीमें जब्त दस्तावेजों को खंगाल रही हैं. सूत्रों के मुताबिक 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकद आय के दस्तावेज भी मिले हैं. इनकी पड़ताल की जा रही है. हालांकि, विभाग ने अघोषित संपत्ति का आंकड़ा अधिकृत तौर पर जारी नहीं किया है.

निकला करोड़ों का खजाना : उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड पर यह कार्रवाई 28 नवंबर से चल रही है. आयकर विभाग के कर्मचारियों की टीमों ने 28 नवंबर को देशभर के कुल 26 ठिकानों पर एक साथ दबिश देकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. आयकर विभाग की कार्रवाई शनिवार को तीसरे दिन भी जारी है. अब तक ज्वेलरी और नकदी के दस्तावेजों के अलावा 8 लॉकर भी मिले हैं. आयकर विभाग के अधिकारियों को इन लॉकर में बड़ी संख्या में अन्य चीज मिलाने की आशंका है. जिन्हें आज खोला जाएगा. फिलहाल आयकर विभाग के अधिकारी गहनता से जांच करने में जुटे हुए हैं.

पढ़ें. ट्रांसपोर्ट कंपनी के 23 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात में कार्रवाई

आयकर विभाग के अधिकारियों के अनुसार, ट्रांसपोर्ट व्यापारी के यहां अवैध माल परिवहन की शिकायत मिलने के बाद सत्यापन कराया गया था. इसके बाद 28 नवंबर को टीम ने राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में छापेमारी की थी. गुजरात में 2 जगहों, मुंबई में एक, बांसवाड़ा (राजस्थान) में तीन, जयपुर (विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया) में एक और उदयपुर में 19 ठिकानों पर टीमें जांच कर रही हैं. इनकम टैक्स विभाग जयपुर के प्रधान निदेशक अवधेश कुमार के निर्देशन में यह कार्रवाई 28 नवंबर की सुबह शुरू हुई है. अब आयकर विभाग लॉकर खोलने की कार्रवाई करेगा.

उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर में उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई जारी है. अब तक की कार्रवाई में टीम को 22 किलो सोना और 3 करोड़ रुपए नकद मिले हैं. वहीं, 100 करोड़ से अधिक की अघोषित संपत्ति के खुलासे की संभावना जताई जा रही है. टीमें जब्त दस्तावेजों को खंगाल रही हैं. सूत्रों के मुताबिक 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकद आय के दस्तावेज भी मिले हैं. इनकी पड़ताल की जा रही है. हालांकि, विभाग ने अघोषित संपत्ति का आंकड़ा अधिकृत तौर पर जारी नहीं किया है.

निकला करोड़ों का खजाना : उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड पर यह कार्रवाई 28 नवंबर से चल रही है. आयकर विभाग के कर्मचारियों की टीमों ने 28 नवंबर को देशभर के कुल 26 ठिकानों पर एक साथ दबिश देकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. आयकर विभाग की कार्रवाई शनिवार को तीसरे दिन भी जारी है. अब तक ज्वेलरी और नकदी के दस्तावेजों के अलावा 8 लॉकर भी मिले हैं. आयकर विभाग के अधिकारियों को इन लॉकर में बड़ी संख्या में अन्य चीज मिलाने की आशंका है. जिन्हें आज खोला जाएगा. फिलहाल आयकर विभाग के अधिकारी गहनता से जांच करने में जुटे हुए हैं.

पढ़ें. ट्रांसपोर्ट कंपनी के 23 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात में कार्रवाई

आयकर विभाग के अधिकारियों के अनुसार, ट्रांसपोर्ट व्यापारी के यहां अवैध माल परिवहन की शिकायत मिलने के बाद सत्यापन कराया गया था. इसके बाद 28 नवंबर को टीम ने राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में छापेमारी की थी. गुजरात में 2 जगहों, मुंबई में एक, बांसवाड़ा (राजस्थान) में तीन, जयपुर (विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया) में एक और उदयपुर में 19 ठिकानों पर टीमें जांच कर रही हैं. इनकम टैक्स विभाग जयपुर के प्रधान निदेशक अवधेश कुमार के निर्देशन में यह कार्रवाई 28 नवंबर की सुबह शुरू हुई है. अब आयकर विभाग लॉकर खोलने की कार्रवाई करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.