चूरू : जिले के सरकारी अस्पताल में दलित प्रशिक्षु नर्स से बदसलूकी, छेड़छाड़ व धमकी देने के आरोपी इमरजेंसी वार्ड इंचार्ज नर्सिंग ऑफिसर को पुलिस ने मंगलवार को राजपुरा से गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया कि अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड इंचार्ज पर इमरजेंसी में ही जीडीए (जनरल ड्यूटी असिस्टेंट) की ट्रेनिंग करने वाली 20 वर्षीय दलित युवती ने छेड़छाड़ करने व धमकी देने का आरोप लगाया था.
डीएसपी ने बताया कि इसके बाद पीड़िता ने शनिवार की शाम घर में आत्महत्या की कोशिश की थी. परिजनों ने युवती को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया. उन्होंने बताया कि गंभीर स्थिति में युवती को मेडिसिन आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया, जहां रविवार को युवती के पर्चा बयान के आधार पर आोरपी पर छेड़छाड़ और जातिसूचक गाली निकालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया.
पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज : डीएसपी ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड इंचार्ज 15 अगस्त को पीडिता तो वार्ड की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में ले गया. वहां उसके साथ जबरदस्ती छेड़छाड़ की. युवती के विरोध करने पर भी उसने जबरदस्ती करने की कोशिश की. आरोपी ने युवती को डराते हुए जातिसूचक गालियां निकाली. इसके बाद युवती ने आत्महत्या की कोशिश की. दुधवाखारा पुलिस ने युवती के पर्चा बयान के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही छेड़छाड़ करने व एससीएसटी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.