राजसमंद: शहर के कांकरोली में मुखर्जी चौराहा के पास स्थित मिनी सुपर मार्केट मैनेजर पर चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करते हुए एक नाबालिग को डिटेन कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी जिस मिनी सुपर मार्केट में का करता था, उसके मैनेजर किशन कुमावत ने उसे काम ठीक से नहीं करने पर निकाल दिया था. इसी कारण आरोपी ने मैनेजर को सबक सिखाने के लिए हमले की साजिश रची थी. मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. नाबालिग को डिटेन किया गया है.
कांकरोली थाना प्रभारी हनुवंत सिंह सोढा ने बताया कि 26 जुलाई दोपहर को प्रधान डाकघर कांकरोली के पास मिनी सुपर मार्केट में कार्यरत मैरेजर किशन कुमावत को मार्केट के बाहर बुलाकर युवक व किशोर ने मिलकर मारपीट की थी. इसी दौरान एक जने ने चाकू से हमला कर दिया था. उसके बाद आसपास के दुकानदारों के एकत्रित होने पर आरोपी भाग गए. सूचना पर कांकरोली व राजनगर थाने से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच गया.
पुलिस की जांच में हमलावरों के राजनगर की तरफ जाने के सुराग मिले, जिस पर पुलिस ने पीछा करते हुए नौचाैकी पाल से राजनगर की पहाड़ी पर तलाश की. पहले आरोपी नौचोकी पर बैठे रहे और बाद में पहाड़ी पर चढ़ गए. हालांकि पुलिस ने पहाड़ी को घेर लिया और जब रात करीब 11 बजे मुख्य आरोपी रामचंद्र भील पहाड़ी से नीचे उतरा. इस दौरान पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ लिया. मुख्य आरोपी और साथ में पकड़े गए नाबालिग को थाने लाकर डिटेन कर लिया गया. दोनों का मेडिकल करवाया गया. नाबालिग को बाल सम्प्रेषण गृह भेज दिया गया है. जबकि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
पढ़ें: धारदार हथियार से शिक्षक की हत्या, बचाने आए पिता पर भी वार - Murder In Udaipur
हनुवंत सिंह सोढा के मुताबिक आरोपी को नौकरी से निकालने की बात को लेकर सबक सिखाने के लिए मारपीट व जानलेवा हमले की साजिश रची गई थी. पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ करते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है. पुलिस द्वारा पकड़ते ही आरोपी रामचंद्र भील ने मारपीट व चाकू से हमले की बात स्वीकार कर ली. इसके पीछे मुख्य कारण बताया कि वह मिनी सुपर मार्केट में नौकरी करता था, मगर मैनेजर किशन कुमावत ने कार्य ठीक नहीं होना बताकर उसे नौकरी से निकाल दिया था. इसी वजह से उसे सबक सिखाने के लिए यह निर्णय लिया.