ETV Bharat / state

यूपी से महिला मित्र से मिलने आए युवक की बदमाशों ने की पिटाई, फिर निवस्त्र कर बनाया वीडियो, महिला और उसके भाई का भी किया अपहरण - youth Beating in Roorkee - YOUTH BEATING IN ROORKEE

Roorkee Youth Beating Case उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से रुड़की अपने महिला मित्र से मिलने पहुंचे युवक ने मारपीट और बंधक बनाने का आरोप लगाया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद समेत 8 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Case filed for kidnapping and assault of a youth
युवक के अपहरण और मारपीट का केस दर्ज (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 12, 2024, 3:44 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में महिला मित्र से मिलने आए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक युवक को कुछ अज्ञात युवकों ने तमंचे के बल पर बंधक बना लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद युवक को निर्वस्‍त्र कर वीडियो बनाया गया. साथ ही अज्ञात हमलावर महिला और उसके चचेरे भाई का अपहरण कर उन्हें अपने साथ ले गए. पुलिस ने इस मामले में एक नामजद समेत 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस को महिला मित्र और उसके भाई की ऋषिकेश में होने की सूचना मिली है. वहीं पुलिस द्वारा एक टीम को ऋषिकेश भेजा गया है.

जानकारी के मुताबिक कृष्ण राज सिंह उत्तर प्रदेश प्रयागराज थाना हंडिया ग्राम ब्यूर का निवासी है, कृष्ण राज सिंह ने मंगलौर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते दिनों रात को वह एक महिला मित्र से मिलने के लिए आया था, तहरीर में बताया गया है कि फोन पर बातचीत के दौरान महिला मित्र ने उसे मंगलौर बस अड्डे पर ही रुकने के लिए कहा. इसके कुछ समय बाद ही महिला मित्र मंगलौर बस अड्डे पर पहुंच गई, जिसके बाद महिला ने अपने चचेरे भाई को फोन किया. इसके बाद उसका चचेरा भाई बस अड्डे पर पहुंच गया और तीनों कार में बैठकर प्रतिभा सिंह की मां से मिलने के लिए ऋषिकेश के लिए जाने लगे.

आरोप है कि कुछ दूर चलने के बाद दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया, जिसके बाद इनमें से दो बदमाश तमंचा दिखाते हुए जबरन उनकी कार में बैठ गए और दो बदमाश बाइक पर कार के आगे चलने लगे, आरोप है कि कुछ दूर चलने के बाद बदमाशों ने उनकी कार को एक कच्चे रास्ते पर उतार दिया, तहरीर में बताया गया है कि इसी दौरान उनके चार अन्य साथी भी वहां पर पहुंच गए और महिला को जबरन बाइक पर बैठाकर कहीं ले गए और अन्य बदमाश वहीं पर रुक गए. इसके बाद बदमाश उसे तमंचा दिखाते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे, साथ ही उससे रुपयों की मांग करने लगे. रुपये न देने पर महिला मित्र के साथ अनहोनी होने की धमकी देने लगे. आरोप है कि बदमाशों ने उसे निर्वस्त्र कर उसकी वीडियो भी बना ली.

आरोप है कि घटना के बाद बदमाशों ने उसका एटीएम कार्ड, दो मोबाइल, और उसके पास मौजूद दो हजार रुपये भी लूट लिए. आरोप है कि बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर उससे एटीएम कार्ड के पासवर्ड भी पूछ लिए. वहीं घटना के बाद सभी बदमाश महिला मित्र के चचेरे भाई को भी अपने साथ लेकर चले गए. पीड़ित ने बताया कि वह किसी तरह से वहां से भागकर पुलिस तक पहुंचा और मामले की जानकारी दी. वहीं पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बदमाश बातचीत के दौरान एक युवक को दाऊद कहकर बुला रहे थे, वहीं पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर दाऊद और सात अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है.

साथ ही पुलिस बदमाशों की तलाश करने में जुट गई है. मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान महिला और उसके चचेरे भाई की लोकेशन ऋषिकेश में मिली है. पुलिस की एक टीम को ऋषिकेश भेजा गया है. उनका कहना है कि उनके मिलने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकेगा, फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

पढ़ें-

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में महिला मित्र से मिलने आए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक युवक को कुछ अज्ञात युवकों ने तमंचे के बल पर बंधक बना लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद युवक को निर्वस्‍त्र कर वीडियो बनाया गया. साथ ही अज्ञात हमलावर महिला और उसके चचेरे भाई का अपहरण कर उन्हें अपने साथ ले गए. पुलिस ने इस मामले में एक नामजद समेत 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस को महिला मित्र और उसके भाई की ऋषिकेश में होने की सूचना मिली है. वहीं पुलिस द्वारा एक टीम को ऋषिकेश भेजा गया है.

जानकारी के मुताबिक कृष्ण राज सिंह उत्तर प्रदेश प्रयागराज थाना हंडिया ग्राम ब्यूर का निवासी है, कृष्ण राज सिंह ने मंगलौर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते दिनों रात को वह एक महिला मित्र से मिलने के लिए आया था, तहरीर में बताया गया है कि फोन पर बातचीत के दौरान महिला मित्र ने उसे मंगलौर बस अड्डे पर ही रुकने के लिए कहा. इसके कुछ समय बाद ही महिला मित्र मंगलौर बस अड्डे पर पहुंच गई, जिसके बाद महिला ने अपने चचेरे भाई को फोन किया. इसके बाद उसका चचेरा भाई बस अड्डे पर पहुंच गया और तीनों कार में बैठकर प्रतिभा सिंह की मां से मिलने के लिए ऋषिकेश के लिए जाने लगे.

आरोप है कि कुछ दूर चलने के बाद दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया, जिसके बाद इनमें से दो बदमाश तमंचा दिखाते हुए जबरन उनकी कार में बैठ गए और दो बदमाश बाइक पर कार के आगे चलने लगे, आरोप है कि कुछ दूर चलने के बाद बदमाशों ने उनकी कार को एक कच्चे रास्ते पर उतार दिया, तहरीर में बताया गया है कि इसी दौरान उनके चार अन्य साथी भी वहां पर पहुंच गए और महिला को जबरन बाइक पर बैठाकर कहीं ले गए और अन्य बदमाश वहीं पर रुक गए. इसके बाद बदमाश उसे तमंचा दिखाते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे, साथ ही उससे रुपयों की मांग करने लगे. रुपये न देने पर महिला मित्र के साथ अनहोनी होने की धमकी देने लगे. आरोप है कि बदमाशों ने उसे निर्वस्त्र कर उसकी वीडियो भी बना ली.

आरोप है कि घटना के बाद बदमाशों ने उसका एटीएम कार्ड, दो मोबाइल, और उसके पास मौजूद दो हजार रुपये भी लूट लिए. आरोप है कि बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर उससे एटीएम कार्ड के पासवर्ड भी पूछ लिए. वहीं घटना के बाद सभी बदमाश महिला मित्र के चचेरे भाई को भी अपने साथ लेकर चले गए. पीड़ित ने बताया कि वह किसी तरह से वहां से भागकर पुलिस तक पहुंचा और मामले की जानकारी दी. वहीं पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बदमाश बातचीत के दौरान एक युवक को दाऊद कहकर बुला रहे थे, वहीं पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर दाऊद और सात अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है.

साथ ही पुलिस बदमाशों की तलाश करने में जुट गई है. मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान महिला और उसके चचेरे भाई की लोकेशन ऋषिकेश में मिली है. पुलिस की एक टीम को ऋषिकेश भेजा गया है. उनका कहना है कि उनके मिलने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकेगा, फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.