देहरादून/रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती प्रक्रिया के संबंध में सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करना एक शख्स को भारी पड़ गया है. भ्रामक पोस्ट करने वाले आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा अध्यादेश 2023 के तहत थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसके बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, थाना कोतवाली नगर में साइबर क्राइम सेल के प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद शर्मा ने एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बताया है कि फेसबुक पर बिट्टू वर्मा नाम के यूजर ने उत्तराखंड में चल रही पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती प्रक्रिया के संबंध में भ्रामक पोस्ट डाली है. जिसमें यूजर ने 'पुलिस SI भर्ती का सुनने में आ रहा है कि पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले अभ्यर्थी को हाइट में बाहर किया जा रहा है. जबकि अभ्यर्थी मानक के दायरे में है. कारण क्या है?' लिखा है.
#FAKE_NEWS - प्रदेश में चल रही पुलिस SI भर्ती से संबंधित सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने वाले अभियुक्त के ख़िलाफ़ दर्ज किया गया मुक़दमा
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) September 3, 2024
उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा ( भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय ) अध्यादेश 2023 में अभियोग हुआ पंजीकृत, #UttarakhandPolice pic.twitter.com/XKOFfwJ0iY
प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद शर्मा ने शिकायत में कहा है कि, फेसबुक यूजर धारक बिट्टू वर्मा ने अभ्यर्थियों को गलत सूचना के आधार पर भ्रमित किए जाने के लिए पोस्ट प्रसारित किया गया है. जिससे अभ्यर्थियों में परीक्षा प्रणाली में गलत तरीके से शंका उत्पन्न की जा सके. साथ ही परीक्षा प्रणाली से लोगों के विश्वास को कम किया जा सके.
क्या बोले एसपी सिटी प्रमोद कुमार? मामले में एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि साइबर क्राइम सेल प्रभारी निरीक्षक की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर अज्ञात फेसबुक धारक बिट्टू वर्मा के खिलाफ उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) अध्यादेश 2023 की धारा 11(2) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
रुद्रप्रयाग में कई शराब की दुकानों के कटे चालान: रुद्रप्रयाग जिले की सभी अंग्रेजी शराब की दुकानों का उप जिलाधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान ज्यादातर दुकानों में ओवर रेट की शिकायत पाई गई. कई दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा नहीं मिली. जिस पर दुकानों के चालान काटकर आगे की कार्रवाई की गई.
देहरादून में भी ताबड़तोड़ छापेमारी: देहरादून में भी शराब की दुकानों में अनियमितताएं मिली. जहां दुकानों पर ओवर रेटिंग तो आम सी बात नजर आई, लेकिन सीसीटीवी कैमरे भी नहीं मिली. रेट लिस्ट भी अधूरी पाई गई. इसके अलावा स्टॉक रजिस्टर भी भरा नहीं गया था. स्टॉक रजिस्टर में व्हाइटनर लगा मिला. जिस पर आबकारी नीति के तहत कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें-