मुजफ्फरपुर: बिहार में चोरों का मनोबल काफी बढ़ गया है. इन दिनों चोरों की नजर से पुलिस थाने भी सुरक्षित नहीं है. चोर थानों में जाकर चोरी करने लगे है. ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रहा है. जहां बदमाशों ने पुलिस द्वारा जब्त की गई स्कॉर्पियो को अपना निशाना बनाया.
टीओपी में घुसकर चोरी: चोरों ने अहियापुर थाना के पटियासा टाउन आउट पोस्ट (टीओपी) में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान बड़ी बात यह रही कि पुलिसकर्मी को भनक तक नहीं लगी. वहीं, मामले का खुलासा होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
सड़क हादसे में जब्त हुई थी स्कॉर्पियो: मिली जानकारी के अनुसार, पिछले साल 3 नवंबर की रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो दरभंगा की ओर जा रही थी. इसी बीच पटियासा में आ रही एक ट्रक में स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी थी. इससे स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को जब्त कर गाड़ी को पटियासा टीओपी में खड़ी कर दी थी.
अब हो गई चक्के की चोरी: बताया जा रहा कि जब्त स्कॉर्पियो के तीन चक्के चोरी हो गई है. नट स्लिप होने के कारण चौथा चक्का नहीं खुल सका. वहीं, घटना के दो दिन बाद एक स्थानीय दुकानदार की नजर गाड़ी के गायब टायरों पर पड़ी. तब जाकर मामला सामने आया. कहा जा रहा कि चोरी के वक्त पटियासा टीओपी में चार पुलिस जवान तैनात थे.
"टीओपी में घुसकर स्कॉर्पियो वाहन से टायर चोरी करने का मामला सामने आया है. इस घटना के संबंध में थानेदार से जानकारी ली जा रही है. अगर घटना सही है तो अब तक इसमें एफआईआर दर्ज क्यों नहीं हुआ है, इस संबंध में भी पूछताछ की जा रही है." - भानू प्रताप सिंह, एएसपी टाउन
इसे भी पढ़े- छपरा: थाने से चोरी हुई जब्त की गई बुलेट, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप