गया : बिहार के गया में स्कॉर्पियो की चोरी कर ली गई है. स्कॉर्पियो चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी में देखा जा रहा है कि एक वाहन से अपराधी आए थे. इसके बाद स्कॉर्पियो की चोरी की और फिर दोनों वाहनों से अपराधी फरार होने में सफल रहे. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
गया में कार की चोरी : यह घटना गया जिले के विष्णुपद थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है, कि डेल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़की डेल्हा निवासी रंधीर कुमार बीती रात अपनी बहन के घर गए थे. बहन के घर विष्णुपद थाना अंतर्गत बकसू बीघा में वे रुके थे. इस बीच उन्होंने अपनी स्कॉर्पियो को घर के बाहर मां दुर्गा मंदिर के समीप खड़ा किया था. सुबह में उठकर जब देखा तो स्कॉर्पियो गायब था. सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो पूरा मामला सामने आ गया.
एक गाड़ी से आए अपराधी, फिर स्कॉर्पियो ले उड़े : सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है, कि एक वाहन से अपराधी आए थे. अपराधियों ने चोरी की घटना की और फिर दोनों वाहनों में सवार होकर भाग निकले. वहीं, इस तरह की घटना के बाद पीड़ित रंधीर कुमार ने विष्णुपद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इधर, केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. विष्णुपद थाना की पुलिस का कहना है कि, ''सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन की जा रही है. चोरी हुई स्कॉर्पियो के संबंध में पता करने की कार्रवाई की जा रही है.''
वाहन चोरी की बढी घटनाएं : जिले में वाहन चोरी की घटनाएं बढी है. दोपहिया व चार पहिया वाहनों की चोरी की घटना में कमी नहीं हो रही है. इस तरह चोरी की घटना का सिलसिला जारी है. वहीं अब अपराधी वाहन से आकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इस तरह वाहन चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है.
ये भी पढ़ें :-
शोरूम से की दो बाइक की चोरी, पांचवें दिन उसी एजेंसी में उसे ठीक कराने पहुंच गया
Gaya Crime News : बाइक चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार.. चोरी की मोटरसाइकिल बरामद