ETV Bharat / state

बहरोड़ में कार ने बाइक व स्कूटी को मारी टक्कर, दो लोगों की हालत गंभीर - road accident in behror - ROAD ACCIDENT IN BEHROR

बहरोड़ जिले में अलवर स्टेट हाईवे पर सोमवार को एक कार ने बाइक और स्कूटी को टक्कर मार दी. इससे स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर के बाद एक युवक व युवती कार से उतर कर भाग गए.

road accident in behror
बहरोड़ में कार ने बाइक व स्कूटी को मारी टक्कर (Photo ETV Bharat behror)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 5, 2024, 3:32 PM IST

बहरोड़: जिले के अलवर बहरोड स्टेट हाईवे पर कल्याणपुरा गांव के पास अलवर से बहरोड की तरफ आ रही तेज रफ्तार कार ने पहले बाइक को टक्कर मारी और उसके बाद इलेक्ट्रिक स्कूटी को टक्कर मार दी. कार व स्कूटी की टक्कर इतनी भयंकर थी कि स्कूटी के दो टुकड़े हो गए. साथ ही कार की टक्कर के बाद स्कूटी करीब पचास मीटर दूर खेतो में जा गिरी.

स्थानीय पुलिस ने बताया कि अलवर की ओर से आ रही कार को एक लड़की चला रही थी. कार तेज रफ्तार थी. उसके आगे बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटी चल रही थी. कार ने पहले बाइक को टक्कर मारी और उसके बाद आगे चल रही स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी और स्कूटी को घसीटते हुए पचास मीटर तक ले गई. सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से हटवा कर यातायात सुचारू करवाया.

पढ़ें: कार की टक्कर से कांवड़िए की मौत, गलता तीर्थ से जल भरकर चाकसू जा रहा था

सड़क हादसे के बाद स्कूटी व बाइक को टक्कर मारने के बाद कार सड़क किनारे खड़े पेड़ों से जा टकराई. गनीमत यह रही कि कार में एयरबैग खुल गए. इस कारण कार सवार लोग बच गए और इसके बाद कार में सवार युवती व युवक कार से निकल कर भाग गए. क्षतिग्रस्त कार में दवा व मैडल भी पड़े हुए थे.

बहरोड़: जिले के अलवर बहरोड स्टेट हाईवे पर कल्याणपुरा गांव के पास अलवर से बहरोड की तरफ आ रही तेज रफ्तार कार ने पहले बाइक को टक्कर मारी और उसके बाद इलेक्ट्रिक स्कूटी को टक्कर मार दी. कार व स्कूटी की टक्कर इतनी भयंकर थी कि स्कूटी के दो टुकड़े हो गए. साथ ही कार की टक्कर के बाद स्कूटी करीब पचास मीटर दूर खेतो में जा गिरी.

स्थानीय पुलिस ने बताया कि अलवर की ओर से आ रही कार को एक लड़की चला रही थी. कार तेज रफ्तार थी. उसके आगे बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटी चल रही थी. कार ने पहले बाइक को टक्कर मारी और उसके बाद आगे चल रही स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी और स्कूटी को घसीटते हुए पचास मीटर तक ले गई. सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से हटवा कर यातायात सुचारू करवाया.

पढ़ें: कार की टक्कर से कांवड़िए की मौत, गलता तीर्थ से जल भरकर चाकसू जा रहा था

सड़क हादसे के बाद स्कूटी व बाइक को टक्कर मारने के बाद कार सड़क किनारे खड़े पेड़ों से जा टकराई. गनीमत यह रही कि कार में एयरबैग खुल गए. इस कारण कार सवार लोग बच गए और इसके बाद कार में सवार युवती व युवक कार से निकल कर भाग गए. क्षतिग्रस्त कार में दवा व मैडल भी पड़े हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.