कुल्लू: जिला कुल्लू की लग घाटी में एक टाटा सुमो नागू झोड़ के पास हादसे का शिकार हो गई. नागू झोड़ के पास गाड़ी सरवरी नदी में जा गिरी. वहीं, इस सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है. जबकि गाड़ी सवार दो लोग घायल हुए हैं. जिनका ढालपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है. कुल्लू पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
21 वर्षीय रविंद्र की मौत
कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कुल्लू के तहत लग घाटी के नागू झोड़ में एक टाटा सुमो (नंबर HP 01K 4974) जो कालंग से कुल्लू की तरफ आ रही थी कि अचानक गाड़ी अनिंयत्रित होकर सरवारी नदी में जा गिरी. हादसे के समय टाटा सूमो में तीन लोग सवार थे. जिसमें से कुल्लू निवासी रविंद्र (उम्र 21 साल) को गंभीर चोटें आई. जिसे पहले इलाज के लिए ढालपुर अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. जहां पर इलाज के दौरान रविंद्र की मौत हो गई. वहीं, गाड़ी में सवार अन्य दो लोगों का ढालपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
हादसे में कुल्लू पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है. मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू डॉक्टर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है. मामला दर्ज कर लिया गया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढे़ं: सड़क हादसे में बुझा घर का चिराग, दो घायलों को अस्पताल में करवाया भर्ती