ETV Bharat / state

पटना में नहर में गिरी कार, कार चला रहे युवक की मौत, रूपसपुर नहर रोड पर हादसा - Patna Car fell into canal

पटना में रविवार की देर रात रूपसपुर नहर रोड पर जा रही कार बेकाबू होकर नहर में जा गिरी. हादसे में कार ड्राइव कर रहे युवक की मौत हो गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. हादसा कैसे हुआ, पुलिस इसकी जांच कर रही है. पढ़ें, विस्तार से.

युवक की मौत
युवक की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 18, 2024, 10:44 PM IST

पटना: राजधानी पटना के रुपसपुर थाना क्षेत्र के कोथवां गांव के पास पानी भरे नहर में कार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. युवक की पहचान खगौल थाना क्षेत्र के मुस्ताफपुर निवासी राम बालक सिंह के 35 वर्षीय पुत्र रंधीर कुमार के रूप में की गयी. घटना रविवार देर रात की है. सोमवार की सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

कैसे हुआ हादसाः मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 12 बजे खगौल से रूपसपुर नहर रोड पर कार जा रही थी. तभी ड्राइवर का का संतुलन बिगड़ जाने से कोथवां मोड़ के पास कार नहर में गिर गई. आस पास लोगों शोर मचाया. जिसके बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इकठ्ठा हो गए. घटना की जानकारी रुपसपुर थाने को दी. सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे. लोगों की मदद से कार को पानी से निकाला गया.

पुलिस ने पहुंचाया अस्पतालः पुलिस ने कार चालक को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. स्थायीन व्यक्ति राकेश कुमार ने बताया कि काफी प्रयास के बाद कार चालक रंधीर को बाहर निकाला गया था. लेकिन काफी देर हो गयी थी. उसे बचाया नहीं जा सका. घटना की सूचना रंधीर के परिजनों को दी गयी. हादसा कैसे हुआ, इस बारे में कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

"बीती रात करीब 12 बजे मुस्तफपुर जाने के लिए रूपसपुर नहर रोड से कार गुजर रही थी. कोथवां मोड़ के पास संतुलन बिगड़ जाने के कारण कार नहर में गिर गई. पानी में डूबने से चालक की मौत हो गई."- रणविजय कुमार, रुपसपुर थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः Patna Road Accident: फुलवारी शरीफ में नहर में गिरी कार, एक की मौत.. क्रेन से गाड़ी को बाहर निकाला गया

इसे भी पढ़ेंः Patna News: निसियावां गांव के पाइन में डूबने से अधेड़ की मौत

पटना: राजधानी पटना के रुपसपुर थाना क्षेत्र के कोथवां गांव के पास पानी भरे नहर में कार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. युवक की पहचान खगौल थाना क्षेत्र के मुस्ताफपुर निवासी राम बालक सिंह के 35 वर्षीय पुत्र रंधीर कुमार के रूप में की गयी. घटना रविवार देर रात की है. सोमवार की सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

कैसे हुआ हादसाः मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 12 बजे खगौल से रूपसपुर नहर रोड पर कार जा रही थी. तभी ड्राइवर का का संतुलन बिगड़ जाने से कोथवां मोड़ के पास कार नहर में गिर गई. आस पास लोगों शोर मचाया. जिसके बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इकठ्ठा हो गए. घटना की जानकारी रुपसपुर थाने को दी. सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे. लोगों की मदद से कार को पानी से निकाला गया.

पुलिस ने पहुंचाया अस्पतालः पुलिस ने कार चालक को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. स्थायीन व्यक्ति राकेश कुमार ने बताया कि काफी प्रयास के बाद कार चालक रंधीर को बाहर निकाला गया था. लेकिन काफी देर हो गयी थी. उसे बचाया नहीं जा सका. घटना की सूचना रंधीर के परिजनों को दी गयी. हादसा कैसे हुआ, इस बारे में कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

"बीती रात करीब 12 बजे मुस्तफपुर जाने के लिए रूपसपुर नहर रोड से कार गुजर रही थी. कोथवां मोड़ के पास संतुलन बिगड़ जाने के कारण कार नहर में गिर गई. पानी में डूबने से चालक की मौत हो गई."- रणविजय कुमार, रुपसपुर थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः Patna Road Accident: फुलवारी शरीफ में नहर में गिरी कार, एक की मौत.. क्रेन से गाड़ी को बाहर निकाला गया

इसे भी पढ़ेंः Patna News: निसियावां गांव के पाइन में डूबने से अधेड़ की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.