ETV Bharat / state

बीकानेर में राजमार्ग सर्किल पर टकराई कार, हादसे में एक की मौत - Car collides on Highway Circle

Road Accident in Bikaner, बीकानेर में गुरुवार को सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि हादसे के दौरान कार में तीन बीएसएफ के जवान सवार थे.

Road Accident in Bikaner
Road Accident in Bikaner
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 25, 2024, 12:02 PM IST

बीकानेर. जिले में घने कोहरे के चलते गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि घने कोहरे के चलते अलसुबह जयपुर रोड बाइपास पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में तीन बीएसएफ जवान समेत चार लोग जख्मी हो गए हैं. वहीं, एक की मौत हो गई है.

नापासर थानाधिकारी संदीप पूनिया ने बताया कि जयपुर की ओर से आ रही एक कार राजमार्ग बाइपास सर्किल के पास टकरा गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि चालक समेत चार लोग घायल हो गए. साथ ही बताया जा रहा है कि ये सभी जवान दिल्ली से राजस्थान आ रहे थे. इसी बीच बीकानेर में हादसे के शिकार हो गए.

इसे भी पढ़ें - बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में ट्रक-पिकअप की भिड़ंत, हादसे में चार लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

घने कोहरे में नजर नहीं आया सर्किल : संभवत: कोहरे के चलते कार चालक को सर्किल नजर नहीं आया और कार सर्किल से जाकर टकरा गई. हादसे के वक्त कार में कुल पांच लोग सवार थे. गाड़ी के सर्किल से टकराने के बाद सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद वहां से गुजर रहे वाहनों और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. साथ घायलों की शिनाख्त शशिकांत यादव, सचिन, करन सहित एक अन्य के रूप में हुई है.

बीकानेर. जिले में घने कोहरे के चलते गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि घने कोहरे के चलते अलसुबह जयपुर रोड बाइपास पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में तीन बीएसएफ जवान समेत चार लोग जख्मी हो गए हैं. वहीं, एक की मौत हो गई है.

नापासर थानाधिकारी संदीप पूनिया ने बताया कि जयपुर की ओर से आ रही एक कार राजमार्ग बाइपास सर्किल के पास टकरा गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि चालक समेत चार लोग घायल हो गए. साथ ही बताया जा रहा है कि ये सभी जवान दिल्ली से राजस्थान आ रहे थे. इसी बीच बीकानेर में हादसे के शिकार हो गए.

इसे भी पढ़ें - बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में ट्रक-पिकअप की भिड़ंत, हादसे में चार लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

घने कोहरे में नजर नहीं आया सर्किल : संभवत: कोहरे के चलते कार चालक को सर्किल नजर नहीं आया और कार सर्किल से जाकर टकरा गई. हादसे के वक्त कार में कुल पांच लोग सवार थे. गाड़ी के सर्किल से टकराने के बाद सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद वहां से गुजर रहे वाहनों और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. साथ घायलों की शिनाख्त शशिकांत यादव, सचिन, करन सहित एक अन्य के रूप में हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.