ETV Bharat / state

उझी घाटी में सड़क से लुढ़की गाड़ी, ड्राइवर की मौत और एक घायल - KULLU CAR ACCIDENT

कुल्लू जिले के पंनगा शेगली सड़क मार्ग पर गाड़ी गिरने से एक व्यक्ति की मौत और एक हुआ घायल.

Kullu Road Accident
कुल्लू सड़क हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 23, 2024, 11:47 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की उझी घाटी के पंनगा शेगली सड़क मार्ग पर एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. इस सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. कुल्लू पुलिस द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है. वहीं, अब पुलिस सड़क हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

सड़क से नीचे गिरी गाड़ी

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पंनगा शेगली रोड पर एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और गाड़ी सवार एक अन्य व्यक्ति हादसे में घायल हो गया है. गाड़ी सवार दूसरे घायल व्यक्ति सुखराज ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वो गाड़ी के ड्राइवर सेस राम के साथ आ रहा था. इसी दौरान ड्राइवर सेस राम का गाड़ी से नियंत्रण खो गया और गाड़ी सड़क से नीचे जा गिरी.

अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों गाड़ी सवारों को गाड़ी से बाहर निकाला. इलाज के लिए पहले उन्हें पतलीकूहल ले जाया गया. जहां से उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही गाड़ी के ड्राइवर सेस राम ने दम तोड़ दिया. वहीं, सुखराज का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया, "मृतक व्यक्ति की पहचान से सेस राम (उम्र 21 साल), निवासी सोखनी बड़ाग्रा के रूप में हुई है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है."

ये भी पढ़ें: पूरा परिवार करता था चिट्टे की तस्करी, शिमला का सबसे बड़ा सप्लायर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: हिमाचल में सड़क से लुढ़क कर घर की छत पर गिरी कार, सीधी आंगन में हुई लैंड

ये भी पढ़ें: अटल टनल में पलटी सैलानियों की गाड़ी, ओवरस्पीड के चलते 3 सैलानी घायल

ये भी पढ़ें: भरमौर कार हादसे में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे वापस

कुल्लू: जिला कुल्लू की उझी घाटी के पंनगा शेगली सड़क मार्ग पर एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. इस सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. कुल्लू पुलिस द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है. वहीं, अब पुलिस सड़क हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

सड़क से नीचे गिरी गाड़ी

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पंनगा शेगली रोड पर एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और गाड़ी सवार एक अन्य व्यक्ति हादसे में घायल हो गया है. गाड़ी सवार दूसरे घायल व्यक्ति सुखराज ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वो गाड़ी के ड्राइवर सेस राम के साथ आ रहा था. इसी दौरान ड्राइवर सेस राम का गाड़ी से नियंत्रण खो गया और गाड़ी सड़क से नीचे जा गिरी.

अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों गाड़ी सवारों को गाड़ी से बाहर निकाला. इलाज के लिए पहले उन्हें पतलीकूहल ले जाया गया. जहां से उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही गाड़ी के ड्राइवर सेस राम ने दम तोड़ दिया. वहीं, सुखराज का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया, "मृतक व्यक्ति की पहचान से सेस राम (उम्र 21 साल), निवासी सोखनी बड़ाग्रा के रूप में हुई है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है."

ये भी पढ़ें: पूरा परिवार करता था चिट्टे की तस्करी, शिमला का सबसे बड़ा सप्लायर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: हिमाचल में सड़क से लुढ़क कर घर की छत पर गिरी कार, सीधी आंगन में हुई लैंड

ये भी पढ़ें: अटल टनल में पलटी सैलानियों की गाड़ी, ओवरस्पीड के चलते 3 सैलानी घायल

ये भी पढ़ें: भरमौर कार हादसे में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे वापस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.