ETV Bharat / state

निकाय चुनाव: प्रचार खत्म होने के बाद डोर टू डोर वोट मांग रहे प्रत्याशी, कल होगा मतदान - NIKAY CHUNAV 2025

उत्तराखंड में राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए तैयारियां तेज कर दी है. वहीं प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं.

Uttarakhand Municipal Election 2025
निकाय चुनाव में डोर टू डोर वोट मांग रहे प्रत्याशी (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 22, 2025, 11:17 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए बीते दिन प्रचार का शोर थम चुका है. जिसके बाद आज से प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन करेंगे. साथ ही प्रत्याशियों को राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का भी पालन करना पड़ेगा. वहीं प्रदेश में मतदान 23 जनवरी को होगा और मतगणना 25 जनवरी से शुरू होगी.

गौर हो कि निकाय चुनाव में प्रचार का शोर थमने के बाद बुधवार यानि आज से प्रत्याशी मतदाताओं के घर पहुंचकर वोट मांगेंगे. वहीं निकाय चुनाव के लिए कल यानि 23 जनवरी 8 बजे सुबह से मतदान होना है. बता दें कि उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में चुनाव होना है. प्रदेश में कुल 1282 वार्ड हैं. उत्तराखंड में वोटिंग के लिए इन निकायों में 1515 मतदान केंद्र और 3394 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. प्रदेश में निकाय चुनाव में 30,29,028 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

जिसमें 15,62,349 पुरुष और 14,66,151 महिला वोटर्स के साथ ही 528 अन्य मतदाता शामिल हैं.प्रदेश में निकाय चुनाव में सुरक्षा के दृष्टिगत 25 हजार 800 सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.वहीं निकाय चुनाव में प्रदेश भर में 16 हजार 284 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है.निकाय चुनावी ड्यूटी में 846 हल्के वाहन और 572 भारी वाहन लगाए गए हैं. वहीं प्रदेश में मतदान पोस्टल बैलेट से होगा और नगर प्रमुख के लिए कुल 4196 पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं.

वहीं सदस्यों के लिए 4142 पोस्टल बैलेट भेजे गए हैं. प्रदेश में मेयर पदों के लिए कुल 72 उम्मीदवार, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए 445 उम्मीदवार, सभासद और सदस्य पदों के लिए 4888 उम्मीदवार चुनावी महारण में हैं. प्रदेश में कुल 5405 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

वहीं उत्तराखंड में 100 नगर निकायों में 23 जनवरी को नगर निकाय के लिए वोटिंग होनी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं निकाय चुनाव में मतदाता मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल के अलावा अन्य तरह की सामग्री नहीं लेजा पाएंगे. प्रदेश के सभी निकायों में पार्टी प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं. साथ ही तमाम वादे कर अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं.
पढ़ें-निकाय चुनाव: वोटिंग से पहले पढ़ें ये खबर, बूथ के अंदर नहीं ले जा सकेंगे ये सामान

देहरादून: उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए बीते दिन प्रचार का शोर थम चुका है. जिसके बाद आज से प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन करेंगे. साथ ही प्रत्याशियों को राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का भी पालन करना पड़ेगा. वहीं प्रदेश में मतदान 23 जनवरी को होगा और मतगणना 25 जनवरी से शुरू होगी.

गौर हो कि निकाय चुनाव में प्रचार का शोर थमने के बाद बुधवार यानि आज से प्रत्याशी मतदाताओं के घर पहुंचकर वोट मांगेंगे. वहीं निकाय चुनाव के लिए कल यानि 23 जनवरी 8 बजे सुबह से मतदान होना है. बता दें कि उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में चुनाव होना है. प्रदेश में कुल 1282 वार्ड हैं. उत्तराखंड में वोटिंग के लिए इन निकायों में 1515 मतदान केंद्र और 3394 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. प्रदेश में निकाय चुनाव में 30,29,028 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

जिसमें 15,62,349 पुरुष और 14,66,151 महिला वोटर्स के साथ ही 528 अन्य मतदाता शामिल हैं.प्रदेश में निकाय चुनाव में सुरक्षा के दृष्टिगत 25 हजार 800 सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.वहीं निकाय चुनाव में प्रदेश भर में 16 हजार 284 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है.निकाय चुनावी ड्यूटी में 846 हल्के वाहन और 572 भारी वाहन लगाए गए हैं. वहीं प्रदेश में मतदान पोस्टल बैलेट से होगा और नगर प्रमुख के लिए कुल 4196 पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं.

वहीं सदस्यों के लिए 4142 पोस्टल बैलेट भेजे गए हैं. प्रदेश में मेयर पदों के लिए कुल 72 उम्मीदवार, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए 445 उम्मीदवार, सभासद और सदस्य पदों के लिए 4888 उम्मीदवार चुनावी महारण में हैं. प्रदेश में कुल 5405 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

वहीं उत्तराखंड में 100 नगर निकायों में 23 जनवरी को नगर निकाय के लिए वोटिंग होनी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं निकाय चुनाव में मतदाता मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल के अलावा अन्य तरह की सामग्री नहीं लेजा पाएंगे. प्रदेश के सभी निकायों में पार्टी प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं. साथ ही तमाम वादे कर अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं.
पढ़ें-निकाय चुनाव: वोटिंग से पहले पढ़ें ये खबर, बूथ के अंदर नहीं ले जा सकेंगे ये सामान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.