पटना: नीट पेपर लीक मामले में ईओयू ने जिन 9 अभ्यर्थियों को नोटिस जारी किया था, उनमें से आज दो महिला अभ्यर्थी सामने आईं. बुधवार को दो अभ्यर्थी अपने अभिभावकों के साथ पटना ईओयू कार्यालय पहुंचीं. दोनों से लगभग दो घंटे तक अधिकारियों ने पूछताछ की. माना जा रहा है कि इस पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं.
डरी-सहमी दिखीं छात्राएं: पटना ईओयू कार्यालय पहुंची छात्रा से जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने इतना ही कहा कि उन्हें ईओयू की ओर से नोटिस आया था. इसलिए हमलोग यहां पहुंचे हैं. इसके अलावा उन्होंने कुछ नहीं बताया. छात्रा काफी डरी हुई दिख रही थी. वहीं, अभिभावक भी परेशान दिखे.
''मैं दानापुर से आई हूं, इंदिरापुरम में मेरा सेंटर था. नोटिस आया था, आज पूछताछ के लिए बुलाया गया है.'' - पूछताछ के लिए EOU दफ्तर पहुंची नीट छात्रा
सांसद के नाम का खुलासा: बिहार आर्थिक अपराध इकाई को 13 परीक्षार्थियों का रोल कोड और नंबर मिले थे जिसमें से 4 की गिरफ्तारी हो चुकी है. बांकी 9 अभ्यर्थियों को नोटिस जारी किया था. 9 में से दो अभ्यर्थी और उनके अभिभावक मंगलवार को पूछताछ के लिए ईओयू कार्यालय पहुंचे थे. मंगलवार को पूछताछ में एक अभ्यर्थी के अभिभाक ने सांसद का नाम लिया है. हालांकि ईओयू ने सांसद के नाम का खुलासा नहीं किया है. बुधवार को दो भी छात्राएं ईओयू कार्यालय पूछताछ के लिए पहुंची है.
मंत्री का भी नाम आ रहा सामनेः इस मामले में एक मंत्री की संदिग्ध भूमिका सामने आ रही है. दानापुर नगर परिषद का जूनियर इंजीनियर और पेपर लीक का मास्टरमाइंड सिकंदर यादवेंदु ने 4 मई को अपने साले की पत्नी और उसके बेटे को एनएचआई गेस्ट हाउस में ठहराया था. साले का बेटा भी नीट अभ्यर्थी है. जिस गेस्ट हाउस में रूका वहां दो अन्य अभ्यर्थी रूके थे. गेस्ट हाउस की डायरी में एक नंबर और मंत्री जी लिखा था. अब मंत्री कौन है इसका खुलासा पूछताछ के बाद होगा?
5 मई को हुई थी परीक्षाः 5 मई को पूरे देश में नीट की परीक्षा आयोजित हुई थी. परीक्षा के थोड़ी देर पेपर लीक का मामला सामने आया. इसके बाद पुलिस ने बिहार के कई जिलों से कई सॉल्वर और अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया. हालांकि कुछ को छोड़ दिया गया. जांच के क्रम में ईओयू को 13 अभ्यर्थियों के रोल कोड मिले थे जिसमें 4 की गिरफ्तारी हो चुकी है. 9 अभ्यर्थियों से पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है.
यह भी पढ़ेंः
NEET रिजल्ट के बाद काउंसलिंग के लिए चिंता, इस बार 690 अंक पर भी PMCH मिलना मुश्किल - NEET Results