ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने राजकुमार रोत के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर दिया जवाब - Kharadi on Rajkumar Raut

कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने बीएपी के राजकुमार रोत के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में आने के लिए जैसे संस्कार चाहिए, अगर वे हैं, तो उनका स्वागत है.

Cabinet Minister Babulal Kharadi
कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी (ETV Bharat Udaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 30, 2024, 8:15 PM IST

राजकुमार रोत के भाजपा में आने के सवाल पर खराड़ी ने दिया जवाब (ETV Bharat Udaipur)

उदयपुर: दक्षिणी राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अब राजनीतिक पार्टियों के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है. इस बीच राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने शुक्रवार को एक निजी होटल में प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय आदिवासी पार्टी के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा कि ना तो अभी इस तरह का कोई प्रस्ताव आया है और ना ही इस तरह की कोई चर्चा है. मंत्री ने इशारों-इशारों में जवाब देते हुए कहा कि अगर फिर भी कोई भारतीय जनता पार्टी में आना चाहे, तो वैसे संस्कार चाहिए. मंत्री ने कहा कि वैसे संस्कार नहीं हैं, तो भारतीय जनता पार्टी स्वीकार नहीं करेगी.

भाजपा प्रदेश प्रभारी ने शुरू की थी चर्चा: बता दें कि पिछले दिनों मेवाड़ के दौरे पर आए भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत जो काम करना चाहते हैं, वह कांग्रेस की गोद में बैठकर नहीं होगा. इसके साथ ही उन्होंने सासद रोत की तारीफ भी की थी. खराड़ी ने कहा कि राजनीति में कई प्रकार के निर्णय होते हैं. कई बार आदमी का काम करते हुए हृदय परिवर्तन होता है. ऐसे बनाकर अगर काम करना चाहते हों, तो उनका स्वागत है. उन्होंने कहा कि देश विरोधी किसी भी राजनीतिक दल के साथ भाजपा समझौता नहीं करेगी. धर्मांतरण को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजस्थान को अखाड़ा नहीं बनने दिया जाएगा.

पढ़ें: 'राजकुमार रोत जो काम करना चाहते हैं, वह कांग्रेस की गोद में बैठकर नहीं होने वाले' : राधा मोहन दास - Rajasthan Assembly By Election

पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ: खराड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने राष्ट्रहित में कई बड़े काम किए हैं. इनमें राममंदिर निर्माण, धारा 370 हटाने जैसे कई काम शामिल हैं. मंत्री खराड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है. गरीब के घर तक शुद्ध पेयजल, बिजली और सड़क समय पर पहुंचे, यहीं हमारी प्राथमिकता है. जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग भी इस दिशा में पूरी लगन से जुटा हुआ है.

पढ़ें: ऊंट पर बैठकर संसद पहुंचे राजकुमार रोत, पुलिस ने रास्ते में रोका, आदिवासी वेशभूषा में प्रकृति और पूर्वजों के नाम पर ली शपथ - Rajkumar Roat

किसान सम्मान निधि को करेंगे दुगुना: खराड़ी ने कहा कि अंत्योदय ही सरकार का सपना है और इसके लिए सरकार प्रभावी कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि हमने जो कहा-वो किया है, हर वर्ग को साधते हुए विकास के कई आयाम स्थापित किए हैं और जनहित को ध्यान में रखते कई बडे़ फैसले लिए हैं. धरती पुत्र के सम्मान को ध्यान में रखते हुए किसान सम्मान निधि को क्रमवार दुगुना करने के प्रयास किये जा रहे हैं. हमारा स्वप्न अंतिम किनारे पर बैठे व्यक्ति का उदय करना है. हम जो कहते हैं, वह करते हैं बल्कि उससे ज्यादा करते हैं.

पढ़ें: मंत्री बाबूलाल खराड़ी का बड़ा बयान, कहा- धर्मांतरण करने वाले ST आरक्षण के नहीं हैं हकदार - Minister Kharadi On Conversion

देश की अर्थव्यवस्था हो रही है सुदृढ़: उन्होंने कहा कि देश में पेयजल की बड़ी समस्या को देखते हुए केंद्र की हमारी सरकार ने जल जीवन मिशन की शुरुआत की. इसका परिणाम यह आया है कि आज गांव-ढाणी के घरों तक नल के माध्यम से जल सुलभ हो रहा है. 2014 के बाद से दुनिया भर में देश की जो साख बढ़ी है, वह किसी से छिपी नहीं है. मोदी जी के नेतृत्व में देश आज दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था है और वर्ष 2029 तक देश दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है. प्रधानमंत्री जी का सपना है कि वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनें और दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनें.

राजकुमार रोत के भाजपा में आने के सवाल पर खराड़ी ने दिया जवाब (ETV Bharat Udaipur)

उदयपुर: दक्षिणी राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अब राजनीतिक पार्टियों के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है. इस बीच राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने शुक्रवार को एक निजी होटल में प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय आदिवासी पार्टी के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा कि ना तो अभी इस तरह का कोई प्रस्ताव आया है और ना ही इस तरह की कोई चर्चा है. मंत्री ने इशारों-इशारों में जवाब देते हुए कहा कि अगर फिर भी कोई भारतीय जनता पार्टी में आना चाहे, तो वैसे संस्कार चाहिए. मंत्री ने कहा कि वैसे संस्कार नहीं हैं, तो भारतीय जनता पार्टी स्वीकार नहीं करेगी.

भाजपा प्रदेश प्रभारी ने शुरू की थी चर्चा: बता दें कि पिछले दिनों मेवाड़ के दौरे पर आए भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत जो काम करना चाहते हैं, वह कांग्रेस की गोद में बैठकर नहीं होगा. इसके साथ ही उन्होंने सासद रोत की तारीफ भी की थी. खराड़ी ने कहा कि राजनीति में कई प्रकार के निर्णय होते हैं. कई बार आदमी का काम करते हुए हृदय परिवर्तन होता है. ऐसे बनाकर अगर काम करना चाहते हों, तो उनका स्वागत है. उन्होंने कहा कि देश विरोधी किसी भी राजनीतिक दल के साथ भाजपा समझौता नहीं करेगी. धर्मांतरण को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजस्थान को अखाड़ा नहीं बनने दिया जाएगा.

पढ़ें: 'राजकुमार रोत जो काम करना चाहते हैं, वह कांग्रेस की गोद में बैठकर नहीं होने वाले' : राधा मोहन दास - Rajasthan Assembly By Election

पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ: खराड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने राष्ट्रहित में कई बड़े काम किए हैं. इनमें राममंदिर निर्माण, धारा 370 हटाने जैसे कई काम शामिल हैं. मंत्री खराड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है. गरीब के घर तक शुद्ध पेयजल, बिजली और सड़क समय पर पहुंचे, यहीं हमारी प्राथमिकता है. जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग भी इस दिशा में पूरी लगन से जुटा हुआ है.

पढ़ें: ऊंट पर बैठकर संसद पहुंचे राजकुमार रोत, पुलिस ने रास्ते में रोका, आदिवासी वेशभूषा में प्रकृति और पूर्वजों के नाम पर ली शपथ - Rajkumar Roat

किसान सम्मान निधि को करेंगे दुगुना: खराड़ी ने कहा कि अंत्योदय ही सरकार का सपना है और इसके लिए सरकार प्रभावी कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि हमने जो कहा-वो किया है, हर वर्ग को साधते हुए विकास के कई आयाम स्थापित किए हैं और जनहित को ध्यान में रखते कई बडे़ फैसले लिए हैं. धरती पुत्र के सम्मान को ध्यान में रखते हुए किसान सम्मान निधि को क्रमवार दुगुना करने के प्रयास किये जा रहे हैं. हमारा स्वप्न अंतिम किनारे पर बैठे व्यक्ति का उदय करना है. हम जो कहते हैं, वह करते हैं बल्कि उससे ज्यादा करते हैं.

पढ़ें: मंत्री बाबूलाल खराड़ी का बड़ा बयान, कहा- धर्मांतरण करने वाले ST आरक्षण के नहीं हैं हकदार - Minister Kharadi On Conversion

देश की अर्थव्यवस्था हो रही है सुदृढ़: उन्होंने कहा कि देश में पेयजल की बड़ी समस्या को देखते हुए केंद्र की हमारी सरकार ने जल जीवन मिशन की शुरुआत की. इसका परिणाम यह आया है कि आज गांव-ढाणी के घरों तक नल के माध्यम से जल सुलभ हो रहा है. 2014 के बाद से दुनिया भर में देश की जो साख बढ़ी है, वह किसी से छिपी नहीं है. मोदी जी के नेतृत्व में देश आज दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था है और वर्ष 2029 तक देश दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है. प्रधानमंत्री जी का सपना है कि वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनें और दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.