ETV Bharat / state

स्टडी मैटेरियल लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे छात्र, जानें क्या हैं इस परीक्षा के नियम? - CA FINAL OPEN BOOK Exam

CA EXAM : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा दिल्ली के कई परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को सीए परीक्षा का आयोजन किया गया है, जिसमें अभ्यर्थी को किताबों में से देखकर आन्सर लिखने की अनुमति है.

स्टडी मैटेरियल लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे छात्र
दिल्ली में स्टडी मैटेरियल लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे छात्र. (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 16, 2024, 5:07 PM IST

Updated : May 16, 2024, 5:22 PM IST

दिल्ली में गुरुवार को सीए की परीक्षा हुई. इसमें ओपन बुक परीक्षा के लिए एक घंटा समय रखा गया है. (ETV BHARAT)

नई दिल्ली : दिल्ली के कई परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को एक ऐसी परीक्षा हुई, जिसमें अभ्यर्थी बोरी, बैग और कार्टून में स्टडी मैटेरियल लेकर पहुंचे. बातचीत में अभ्यर्थियों ने बताया कि यह परीक्षा ओपन बुक परीक्षा है, जिसमें किताबों में से देखकर आन्सर लिखने की अनुमति है. इसलिए हम ज्यादा से ज्यादा स्टडी मैटेरियल लेकर आए हैं. पेपर में कहीं से भी कोई प्रश्न आ जाए तो वह हमारे स्टडी मैटेरियल में से मिल जाए और हम उसे देखकर लिख सकें.

परीक्षा देने आए छात्र मुकेश कुमार ने बताया कि आज सीए फाइनल की परीक्षा के अंतर्गत पेपर नंबर छह की परीक्षा है. उन्होंने बताया कि वह एक प्लास्टिक की बोरी में स्टडी मैटेरियल लेकर आए हैं. इसमें क्वेश्चन बैंक, पुराने नोट्स और सैंपल पेपर के अलावा खुद से बनाए हुए कुछ नोट्स शामिल हैं. उनका पेपर दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक का है. बाकी पेपर में तीन घंटे का समय और ओपन बुक एग्जाम के लिए एक घंटा का समय मिलता है. इसलिए यह परीक्षा चार घंटे की है. सीए फाइनल में पहली बार इंटीग्रेटेड बिजनेस सॉल्यूशन (आईबीएस) के नाम इस पेपर को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें : कम उपस्थिति के कारण रोके गए 1,343 छात्रों में से 583 छात्र दे पाएंगे परीक्षा, DU के शहीद भगत सिंह कालेज प्रशासन ने दी अनुमति

वहीं, एक अन्य अभ्यर्थी अभिषेक शाह ने बताया कि वह स्टडी मैटेरियल एक बैग और एक कार्टून में भरकर लाए हैं. उन्होंने बताया कि जितना भी सिलेबस है उसमें से कहीं से भी कोई भी प्रश्न इस पेपर में पूछा जा सकता है. परीक्षा में शामिल होने के लिए सीए फाइनल के यह छात्र 12 बजे ही पूर्वी दिल्ली के स्वास्थ्य विहार स्थित भारती पब्लिक स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए थे. बता दें, भारती पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जा रही संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) यूजी परीक्षा का भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

इसके साथ ही यहां पर सीए फाइनल की परीक्षा के लिए भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित सीए की परीक्षा एक मुख्य परीक्षा होती है, जिसे क्वालीफाई करने के बाद अभ्यर्थी को सीए के रूप में जाना जाता है. इस परीक्षा के कई चरण होते हैं, जिसमें से एक चरण ओपन बुक एग्जाम के लिए होता है और इसकी शुरुआत इसी साल से किया गया है.

ये भी पढ़ें : CUET UG Exam 2024: परीक्षा केंद्र पर क्या लेकर जाएं और क्या नहीं, जानें शिफ्ट टाइमिंग भी - CUET UG EXAM 2024

दिल्ली में गुरुवार को सीए की परीक्षा हुई. इसमें ओपन बुक परीक्षा के लिए एक घंटा समय रखा गया है. (ETV BHARAT)

नई दिल्ली : दिल्ली के कई परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को एक ऐसी परीक्षा हुई, जिसमें अभ्यर्थी बोरी, बैग और कार्टून में स्टडी मैटेरियल लेकर पहुंचे. बातचीत में अभ्यर्थियों ने बताया कि यह परीक्षा ओपन बुक परीक्षा है, जिसमें किताबों में से देखकर आन्सर लिखने की अनुमति है. इसलिए हम ज्यादा से ज्यादा स्टडी मैटेरियल लेकर आए हैं. पेपर में कहीं से भी कोई प्रश्न आ जाए तो वह हमारे स्टडी मैटेरियल में से मिल जाए और हम उसे देखकर लिख सकें.

परीक्षा देने आए छात्र मुकेश कुमार ने बताया कि आज सीए फाइनल की परीक्षा के अंतर्गत पेपर नंबर छह की परीक्षा है. उन्होंने बताया कि वह एक प्लास्टिक की बोरी में स्टडी मैटेरियल लेकर आए हैं. इसमें क्वेश्चन बैंक, पुराने नोट्स और सैंपल पेपर के अलावा खुद से बनाए हुए कुछ नोट्स शामिल हैं. उनका पेपर दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक का है. बाकी पेपर में तीन घंटे का समय और ओपन बुक एग्जाम के लिए एक घंटा का समय मिलता है. इसलिए यह परीक्षा चार घंटे की है. सीए फाइनल में पहली बार इंटीग्रेटेड बिजनेस सॉल्यूशन (आईबीएस) के नाम इस पेपर को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें : कम उपस्थिति के कारण रोके गए 1,343 छात्रों में से 583 छात्र दे पाएंगे परीक्षा, DU के शहीद भगत सिंह कालेज प्रशासन ने दी अनुमति

वहीं, एक अन्य अभ्यर्थी अभिषेक शाह ने बताया कि वह स्टडी मैटेरियल एक बैग और एक कार्टून में भरकर लाए हैं. उन्होंने बताया कि जितना भी सिलेबस है उसमें से कहीं से भी कोई भी प्रश्न इस पेपर में पूछा जा सकता है. परीक्षा में शामिल होने के लिए सीए फाइनल के यह छात्र 12 बजे ही पूर्वी दिल्ली के स्वास्थ्य विहार स्थित भारती पब्लिक स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए थे. बता दें, भारती पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जा रही संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) यूजी परीक्षा का भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

इसके साथ ही यहां पर सीए फाइनल की परीक्षा के लिए भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित सीए की परीक्षा एक मुख्य परीक्षा होती है, जिसे क्वालीफाई करने के बाद अभ्यर्थी को सीए के रूप में जाना जाता है. इस परीक्षा के कई चरण होते हैं, जिसमें से एक चरण ओपन बुक एग्जाम के लिए होता है और इसकी शुरुआत इसी साल से किया गया है.

ये भी पढ़ें : CUET UG Exam 2024: परीक्षा केंद्र पर क्या लेकर जाएं और क्या नहीं, जानें शिफ्ट टाइमिंग भी - CUET UG EXAM 2024

Last Updated : May 16, 2024, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.