ETV Bharat / state

CM नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना में बक्सर ने मारी बाजी, जानें क्या हुआ काम? - BUXAR IN 7 NISHCHAY SCHEME

सीएम नीतीश कुमार महत्वाकांक्षी योजना को लेकर लगातार काम कर रहे हैं. सरकारी काम करने में बक्सर को राज्य में पहला स्थान दिया गया है.

बक्सर डीएम
बक्सर डीएम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 8, 2024, 2:27 PM IST

बक्सरः बिहार विकास मिशन द्वारा सात-निश्चय व सात-निश्चय 2 की चिह्नित योजनाओं में उपलब्धि के आधार पर अगस्त 2024 का रैकिंग जारी किया की गई है. इसमें बक्सर जिला ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. यह जिलावार रैकिंग अगस्त माह के लिये निर्धारित की गई है. इसकी जानकारी बक्सर डीएम ने दी.

"सात-निश्चय के तहत विभागीय प्रगति का निरंतर अनुश्रवण किया जाता है. जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को प्रत्येक अव्ययों में कार्य योजना बना कर शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने का निर्देश भी लगातार दिया जाता है. इसके परिणामस्वरूप बक्सर जिला प्रदेश में अव्वल दर्जा हासिल किया है." -अंशुल अग्रवाल, डीएम, बक्सर

बक्सर डीएम (ETV Bharat)

इन योजनाओं में आगेः बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में बक्सर,79.4 के साथ प्रथम स्थान पर है. जबकि मुख्यमंत्री निश्चय एवं सहायता भत्ता योजना में 68.5% काम करके बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही कुशल युवा कार्यक्रम में 73.4% व हर खेत तक सिंचाई का पानी जैसी योजनाओं में उल्लेखनीय काम करके बक्सर जिला ने प्रथम स्थान हासिल किया है.

हर खेत तक सिंचाई का पानी में अव्वलः राज्य सरकार के द्वारा किए गए समीक्षा में 75.4 हर खेत तक सिंचाई का पानी हर घर नल का जल एव तरल अपशिष्ट प्रबंधन में 82.9% का आंकड़ा प्राप्त करके बक्सर ने इस बार पूरे बिहार में प्रथम स्थान हासिल किया है.

इन योजनाओं में रैंकिंग जारीः बिहार विकास मिशन, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, सात निश्चय, स्वयं सहायता, भता योजना एवं कुशल युवा, हर खेत तक सिंचाई का पानी, नगर परिषद ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन शहरी, नगर परिषद हर घर नल का जल (शहरी) का अनुरक्षण, ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (ग्रामीण), पंचायती राज विभाग अंतर्गत सभी गांवों में सोलर स्ट्रीट लाईट, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल अंतर्गत हर घर नल का जल (ग्रामीण) का अनुरक्षण इत्यादि सहित अन्य योजनाओं में प्रगति के आधार पर रैंकिंग जारी किया गया है.

यह भी पढ़ेंः जमीन सर्वे से घबराइये मत.. वंशावली को लेकर अपनी दुविधा दूर करें, बक्सर DM से जानें हर सवाल का जवाब - Bihar Land Survey

बक्सरः बिहार विकास मिशन द्वारा सात-निश्चय व सात-निश्चय 2 की चिह्नित योजनाओं में उपलब्धि के आधार पर अगस्त 2024 का रैकिंग जारी किया की गई है. इसमें बक्सर जिला ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. यह जिलावार रैकिंग अगस्त माह के लिये निर्धारित की गई है. इसकी जानकारी बक्सर डीएम ने दी.

"सात-निश्चय के तहत विभागीय प्रगति का निरंतर अनुश्रवण किया जाता है. जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को प्रत्येक अव्ययों में कार्य योजना बना कर शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने का निर्देश भी लगातार दिया जाता है. इसके परिणामस्वरूप बक्सर जिला प्रदेश में अव्वल दर्जा हासिल किया है." -अंशुल अग्रवाल, डीएम, बक्सर

बक्सर डीएम (ETV Bharat)

इन योजनाओं में आगेः बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में बक्सर,79.4 के साथ प्रथम स्थान पर है. जबकि मुख्यमंत्री निश्चय एवं सहायता भत्ता योजना में 68.5% काम करके बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही कुशल युवा कार्यक्रम में 73.4% व हर खेत तक सिंचाई का पानी जैसी योजनाओं में उल्लेखनीय काम करके बक्सर जिला ने प्रथम स्थान हासिल किया है.

हर खेत तक सिंचाई का पानी में अव्वलः राज्य सरकार के द्वारा किए गए समीक्षा में 75.4 हर खेत तक सिंचाई का पानी हर घर नल का जल एव तरल अपशिष्ट प्रबंधन में 82.9% का आंकड़ा प्राप्त करके बक्सर ने इस बार पूरे बिहार में प्रथम स्थान हासिल किया है.

इन योजनाओं में रैंकिंग जारीः बिहार विकास मिशन, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, सात निश्चय, स्वयं सहायता, भता योजना एवं कुशल युवा, हर खेत तक सिंचाई का पानी, नगर परिषद ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन शहरी, नगर परिषद हर घर नल का जल (शहरी) का अनुरक्षण, ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (ग्रामीण), पंचायती राज विभाग अंतर्गत सभी गांवों में सोलर स्ट्रीट लाईट, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल अंतर्गत हर घर नल का जल (ग्रामीण) का अनुरक्षण इत्यादि सहित अन्य योजनाओं में प्रगति के आधार पर रैंकिंग जारी किया गया है.

यह भी पढ़ेंः जमीन सर्वे से घबराइये मत.. वंशावली को लेकर अपनी दुविधा दूर करें, बक्सर DM से जानें हर सवाल का जवाब - Bihar Land Survey

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.