ETV Bharat / state

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन तैयार, बक्सर DM का दावा- 'मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर भी हमारा जोर' - buxar lok sabha seat

Buxar Lok Sabha Seat: देशभर में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है. राजनीतिक दलों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी अपने स्तर से चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. बक्सर डीएम अंशुल अग्रवाल ने जिले में चुनावी तैयारियों को लेकर एक्सक्लूसिव बातचीत की.

बक्सर में लोकसभा चुनाव की तैयारी
बक्सर में लोकसभा चुनाव की तैयारी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 19, 2024, 1:24 PM IST

Updated : Mar 19, 2024, 2:19 PM IST

अंशुल अग्रवाल, डीएम, बक्सर

बक्सर: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तिथि घोषित करने के बाद पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. बक्सर जिला उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पड़ता है, 1 जून को यहां मतदान होना है. इसको लेकर बक्सर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने चुनावी तैयारियों की जानकारी दी.

राजनीतिक दलों के साथ स्टैंडिंग कमिटी की बैठक: डीएम अंशुल अग्रवाल ने कहा कि बक्सर सीमावर्ती जिला है. 1 जून को यहां पर वोटिंग होगी, 7 मई को यहां पर नोटिफिकेशन निकलेगा, 14 मई तक सभी अभ्यर्थी अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. इसको लेकर राजनीतिक दलों के साथ स्टैंडिंग कमेटी की बैठक जिला प्रशासन के द्वारा कर लिया गया है.

'निरंतर की जा रही कोषांग की समीक्षा': डीएम ने बताया कि लगातार कोषांगों की समीक्षा की जा रही है. अलग-अलग कोषांग बनाए गए हैं, जैसे आदर्श आचार संहिता कोषांग, सिंगल विंडो क्लियरेंस कोषांग हैं. बताया कि जिला प्रशासन चुनाव के मद्देनजर पूरी तरह से तैयार है.इस बार भी जिला प्रशासन लोकसभा निर्वाचन सही तरीके से, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराएगा.

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए क्या उपाय?: डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न तरह के उपाय और प्रयास जिला प्रशासन के द्वारा किए गए हैं. काफी सारे ऐसे मतदाता हैं, जो मृत हैं या फिर शिफ्टेड हैं, उनका नाम मतदाता सूची से हटाया गया है. वहीं दूसरी तरफ ऐसे मतदाता जो 18 से 19 वर्ष के हैं, महिला मतदाता हैं, उनको भारी संख्या में जोड़ने का काम किया गया है. वोट देने के लिए जागरुकता फैला कर इसकी निरंतर समीक्षा भी की गई और उसके अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं.

"प्रतिबद्धता के साथ जिला प्रशासन के सेल्स और कोषांग लगे हुए हैं. अभी यदि आप लोग देखेंगे तो पुलिस और मद्य निषेध विभाग के द्वारा भी विगत 10-15 दिनों में काफी अच्छी कार्रवाई की गई है. लगभग 26 से 27 लाख रुपए की चाहे शराब हो या चाहे नारकोटिक्स हो, अन्य जो भी सब्सटेंस होते हैं, उनको जब्त किया गया है. चुनाव के मद्देनजर कहीं से भी कोई कोताही नहीं बरती जाएगी."- अंशुल अग्रवाल, डीएम, बक्सर

बुजुर्ग और दिव्यांग घर से ही करेंगे मतदान: डीएम ने आगे बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गाइडलाइंस दी गई है, उसी के आलोक में जिला प्रशासन सुविधा उपलब्ध करा रहा है. जो 85 से ऊपर के मतदाता हैं या फिर दिव्यांग हैं, उन्हें घर में ही बैठकर पोस्टल बैलट का उपयोग करने की सुविधा प्रदान की गई है. इसको लेकर एआरओ द्वारा अपने क्षेत्र में फॉर्म 12D दिया जाएगा. वहीं वैसे लोग जो चुनाव के दौरान खलल डालने की कोशिश करेंगे उनपर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बक्सर सीट पर RJD और कांग्रेस आमने-सामने, मुन्ना तिवारी ने कहा- 'जिताऊ प्रत्याशी को मौका मिलना चाहिए'

अंशुल अग्रवाल, डीएम, बक्सर

बक्सर: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तिथि घोषित करने के बाद पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. बक्सर जिला उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पड़ता है, 1 जून को यहां मतदान होना है. इसको लेकर बक्सर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने चुनावी तैयारियों की जानकारी दी.

राजनीतिक दलों के साथ स्टैंडिंग कमिटी की बैठक: डीएम अंशुल अग्रवाल ने कहा कि बक्सर सीमावर्ती जिला है. 1 जून को यहां पर वोटिंग होगी, 7 मई को यहां पर नोटिफिकेशन निकलेगा, 14 मई तक सभी अभ्यर्थी अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. इसको लेकर राजनीतिक दलों के साथ स्टैंडिंग कमेटी की बैठक जिला प्रशासन के द्वारा कर लिया गया है.

'निरंतर की जा रही कोषांग की समीक्षा': डीएम ने बताया कि लगातार कोषांगों की समीक्षा की जा रही है. अलग-अलग कोषांग बनाए गए हैं, जैसे आदर्श आचार संहिता कोषांग, सिंगल विंडो क्लियरेंस कोषांग हैं. बताया कि जिला प्रशासन चुनाव के मद्देनजर पूरी तरह से तैयार है.इस बार भी जिला प्रशासन लोकसभा निर्वाचन सही तरीके से, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराएगा.

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए क्या उपाय?: डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न तरह के उपाय और प्रयास जिला प्रशासन के द्वारा किए गए हैं. काफी सारे ऐसे मतदाता हैं, जो मृत हैं या फिर शिफ्टेड हैं, उनका नाम मतदाता सूची से हटाया गया है. वहीं दूसरी तरफ ऐसे मतदाता जो 18 से 19 वर्ष के हैं, महिला मतदाता हैं, उनको भारी संख्या में जोड़ने का काम किया गया है. वोट देने के लिए जागरुकता फैला कर इसकी निरंतर समीक्षा भी की गई और उसके अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं.

"प्रतिबद्धता के साथ जिला प्रशासन के सेल्स और कोषांग लगे हुए हैं. अभी यदि आप लोग देखेंगे तो पुलिस और मद्य निषेध विभाग के द्वारा भी विगत 10-15 दिनों में काफी अच्छी कार्रवाई की गई है. लगभग 26 से 27 लाख रुपए की चाहे शराब हो या चाहे नारकोटिक्स हो, अन्य जो भी सब्सटेंस होते हैं, उनको जब्त किया गया है. चुनाव के मद्देनजर कहीं से भी कोई कोताही नहीं बरती जाएगी."- अंशुल अग्रवाल, डीएम, बक्सर

बुजुर्ग और दिव्यांग घर से ही करेंगे मतदान: डीएम ने आगे बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गाइडलाइंस दी गई है, उसी के आलोक में जिला प्रशासन सुविधा उपलब्ध करा रहा है. जो 85 से ऊपर के मतदाता हैं या फिर दिव्यांग हैं, उन्हें घर में ही बैठकर पोस्टल बैलट का उपयोग करने की सुविधा प्रदान की गई है. इसको लेकर एआरओ द्वारा अपने क्षेत्र में फॉर्म 12D दिया जाएगा. वहीं वैसे लोग जो चुनाव के दौरान खलल डालने की कोशिश करेंगे उनपर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बक्सर सीट पर RJD और कांग्रेस आमने-सामने, मुन्ना तिवारी ने कहा- 'जिताऊ प्रत्याशी को मौका मिलना चाहिए'

Last Updated : Mar 19, 2024, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.