अशोकनगर। गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है. इसे देखते हुए बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. प्रचार के दौरान सिंधिया को एक व्यापारी ने अपनी परेशानी बताई जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. व्यापारी को भरोसा दिलाने के दौरान सिंधिया हाथ जोड़कर व्यापारी को 'सर' कहते नजर आ रहे हैं.
सिंधिया ने व्यापारी को दिलाया भरोसा
बता दें कि अशोकनगर के भाजपा नेता अमरजीत छाबड़ा पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया था, तब भी सिंधिया ने सख्त लहजे में आरोपियों पर कार्रवाई करने की बात कही थी. इसके बाद अशोकनगर में व्यापारी और सिंधिया की बातचीत का वीडियो चर्चा में है. सिंधिया ने व्यापारी को भरोसा दिलाने का प्रयास किया और उससे कहा कि "आप मुझे शक्ति दो, यहां सब सुधर जायेगा."
'आपके से मैं अपनी बात नहीं कर सकता, मुझे जान का खतरा'
व्यापारी ने सिंधिया से कहा "आपसे भी मिलकर अपनी समस्या नहीं बता सकता, क्योंकि इनसे मुझे जान का खतरा है. मेरी जमीन पर जब कब्जा हुआ. इसको लेकर मेरा एक करोड़ रुपए खर्च हो गया. वहीं मेरे घर में 3 महीने से खाना तक नहीं बना. ना ही मैं अपने दुकान पर बैठ पाया. मैं मानसिक रूप से भी प्रताड़ित हो गया." इस पर सिंधिया ने इन 5 सालों में स्वयं के लोकसभा क्षेत्र में नहीं होने की बात कही. सिंधिया ने व्यापारी को भरोसा दिलाया "अगर आप मुझे शक्ति देकर लोकसभा क्षेत्र में लाते हैं तो भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी जैसे किसी भी घटना को नहीं होने दूंगा."
ALSO READ: शिवपुरी में महाआर्यमन सिंधिया ने किया रोड शो, युवाओं को बताया ट्रिपल इंजन का फार्मूला 2024 के चुनाव में सिंधिया का दर्द, क्यों कहा कांग्रेस के बंधुआ नहीं थे |
वीडियो वायरल होने के बाद व्यापारी ने सोशल मीडिया पर डाला पत्र
व्यापारी व सिंधिया के बीच बातचीत का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे इलाके में कई प्रकार के चर्चाएं हैं. वीडियो वायरल होने के बाद व्यापारी नितिन कांसल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस पूरे मामले को लेकर लोकसभा प्रत्याशी सिंधिया एवं पूर्व विधायक से माफी भी मांगी है. जिसमें उन्होंने लिखा कि "सिंधिया जी सरल एवं स्वभाव के व्यक्ति हैं, लेकिन कुछ राजनीतिक व्यक्तियों के उकसाने के कारण मैंने इस तरह की बात रखी. इसके लिए मैं अपनी गलती को स्वीकारता हूं."