ETV Bharat / state

जोधपुर पहुंचे गौतम अडाणी, कल भाई का जन्मदिन, कार्यक्रम में शामिल होंगी कई बड़ी हस्तियां - ADANI BROTHER BIRTHDAY PARTY

गौतम अडाणी के भाई का जन्मदिन कल. परिवार सहित पहुंचे जोधपुर. उम्मेद भवन पैलेस में होगा भव्य आयोजन.

Adani Family in Jodhpur
जोधपुर पहुंचे गौतम अडाणी (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 6, 2024, 7:36 PM IST

जोधपुर: देश और दुनिया के जाने माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी अपने परिवार के साथ शुक्रवार दोपहर को जोधपुर पहुंचे. एयरपोर्ट से सीधे वे उम्मेद भवन गए. उनके साथ परिवार के लोग और बिजनेसमैन थे. अडाणी अपने भाई राजेश शांतिलाल अडाणी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने जोधपुर आए हैं. राजेश शांतिलाल अडाणी का 60वां जन्मदिन शनिवार को मनाया जाएगा.

कार्यक्रम में शनिवार को बॉलीवुड के कलाकार समेत बिजनेस दुनिया की हस्तियां शामिल होंगी. इसके लिए कल होने वाले उम्मेद भवन में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को बड़ी संख्या में चार्टर प्लेन से जोधपुर में देश के नामी गिरामी लोग आएंगे. उल्लेखनीय है कि उम्मेद भवन पैलेस में देश-दुनिया के नामी गिरामी बिजनेस टाइकून व फिल्मी सितारों के विवाह व अन्य इवेंट होते रहे हैं.

पढ़ें : उदयपुर बना डेस्टिनेशन वेडिंग हब, ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु लेंगी यहां सात फेरे, जानिए कौन है दूल्हा

साल 2013 में यहां पर नीता अंबानी का जन्मदिवस मनाया गया था, जिसके लिए दो दिन तक कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस कार्यक्रम में देश दुनिया की बड़ी हस्तियां शामिल हुईं थीं. इसके अलावा यहां पर प्रियंका चौपड़ा और निक जोनस का विवाह भी हुआ था. ज्ञात हो कि गौतम अडाणी पर हाल ही में अमेरिका में एक मामले में आरोपी बताया गया है, जिससे वे चर्चा में हैं.

जोधपुर: देश और दुनिया के जाने माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी अपने परिवार के साथ शुक्रवार दोपहर को जोधपुर पहुंचे. एयरपोर्ट से सीधे वे उम्मेद भवन गए. उनके साथ परिवार के लोग और बिजनेसमैन थे. अडाणी अपने भाई राजेश शांतिलाल अडाणी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने जोधपुर आए हैं. राजेश शांतिलाल अडाणी का 60वां जन्मदिन शनिवार को मनाया जाएगा.

कार्यक्रम में शनिवार को बॉलीवुड के कलाकार समेत बिजनेस दुनिया की हस्तियां शामिल होंगी. इसके लिए कल होने वाले उम्मेद भवन में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को बड़ी संख्या में चार्टर प्लेन से जोधपुर में देश के नामी गिरामी लोग आएंगे. उल्लेखनीय है कि उम्मेद भवन पैलेस में देश-दुनिया के नामी गिरामी बिजनेस टाइकून व फिल्मी सितारों के विवाह व अन्य इवेंट होते रहे हैं.

पढ़ें : उदयपुर बना डेस्टिनेशन वेडिंग हब, ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु लेंगी यहां सात फेरे, जानिए कौन है दूल्हा

साल 2013 में यहां पर नीता अंबानी का जन्मदिवस मनाया गया था, जिसके लिए दो दिन तक कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस कार्यक्रम में देश दुनिया की बड़ी हस्तियां शामिल हुईं थीं. इसके अलावा यहां पर प्रियंका चौपड़ा और निक जोनस का विवाह भी हुआ था. ज्ञात हो कि गौतम अडाणी पर हाल ही में अमेरिका में एक मामले में आरोपी बताया गया है, जिससे वे चर्चा में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.