ETV Bharat / state

नमाज अदा करने के बाद कारोबारी ने मस्जिद में की आत्महत्या, वजह जानने में जुटी पुलिस - Varanasi News - VARANASI NEWS

वाराणसी में नमाज पढ़ने के बाद कारोबारी ने मस्जिद में आत्महत्या कर ली. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी के साथ कॉल डिटेल खंगाल रही.

प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 9:28 PM IST

वाराणसी: जिले की एक मस्जिद में कारोबारी ने आत्महत्या कर ली. लूपुर थाना क्षेत्र में स्थित मस्जिद में आत्महत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच कर रही है. फिलहाल आत्महत्या का कारण अभी तक नहीं पता चल पाया है.

पुलिस के मुताबिक, रामनगर के सीमेंट कारोबारी साजिद अली बबलू हाजी (65) गुरुवार को भेलूपुर थाना अंतर्गत कंकड़हा बाबा मस्जिद में नमाज पढ़ने आए थे. नमाज अदा करने के बाद जब वह सीढ़ियों से आ रहे थे गोलियों की आवाज सुनाई दी. जिससे मस्जिद के हाल के बाहर भागते हुए लोग पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति खून से लथपथ है और बगल में उसकी लाइसेंसी पिस्टल भी गिरी है.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस नेलाइसेंसी पिस्टल को कब्जे में ले लिया और शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ परिवार वालों को भी सूचना दी. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. हर कोई इस अनहोनी घटना से अनभिज्ञ था. कोई भी बबलू के बारे में कुछ बताने से बचत नजर आया.


डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि कैंट थाना अंतर्गत खजूरी के रहने वाले साजिद अली बबलू हाजी की रामनगर में सीमेंट की दुकान है. इनका परिवार खजूरी में रहता है. साजिद दुकान से दोपहर में नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद के पास आए थे. जहां उन्होंने आत्महत्या कर ली. घटनास्थल का मौका मुआयना के साथ सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल निकाली जा रही है. जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा.

इसे भी पढ़ें-झगड़ा होने के बाद रेलवे कर्मचारी ने दूसरी पत्नी के साथ की आत्महत्या, बच्चों से सुबह स्कूल छोड़ने का वादा रह गया अधूरा

वाराणसी: जिले की एक मस्जिद में कारोबारी ने आत्महत्या कर ली. लूपुर थाना क्षेत्र में स्थित मस्जिद में आत्महत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच कर रही है. फिलहाल आत्महत्या का कारण अभी तक नहीं पता चल पाया है.

पुलिस के मुताबिक, रामनगर के सीमेंट कारोबारी साजिद अली बबलू हाजी (65) गुरुवार को भेलूपुर थाना अंतर्गत कंकड़हा बाबा मस्जिद में नमाज पढ़ने आए थे. नमाज अदा करने के बाद जब वह सीढ़ियों से आ रहे थे गोलियों की आवाज सुनाई दी. जिससे मस्जिद के हाल के बाहर भागते हुए लोग पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति खून से लथपथ है और बगल में उसकी लाइसेंसी पिस्टल भी गिरी है.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस नेलाइसेंसी पिस्टल को कब्जे में ले लिया और शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ परिवार वालों को भी सूचना दी. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. हर कोई इस अनहोनी घटना से अनभिज्ञ था. कोई भी बबलू के बारे में कुछ बताने से बचत नजर आया.


डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि कैंट थाना अंतर्गत खजूरी के रहने वाले साजिद अली बबलू हाजी की रामनगर में सीमेंट की दुकान है. इनका परिवार खजूरी में रहता है. साजिद दुकान से दोपहर में नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद के पास आए थे. जहां उन्होंने आत्महत्या कर ली. घटनास्थल का मौका मुआयना के साथ सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल निकाली जा रही है. जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा.

इसे भी पढ़ें-झगड़ा होने के बाद रेलवे कर्मचारी ने दूसरी पत्नी के साथ की आत्महत्या, बच्चों से सुबह स्कूल छोड़ने का वादा रह गया अधूरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.