ETV Bharat / state

धनबाद में सेंट्रल जीएसटी टीम की रेडः जेएमएम नेता सह व्यवसायी अमितेश सहाय का छापेमारी से इनकार! - धनबाद में सेंट्रल जीएसटी टीम की रेड

Central GST team raid in Dhanbad. धनबाद में सेंट्रल जीएसटी टीम की रेड पर कारोबारी अमितेश सहाय की प्रतिक्रिया सामने आई है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने उनके यहां किसी प्रकार की छापेमारी से इनकार कर दिया. लेकिन गोविंदपुर स्थित ठिकाने पर रेड की बात पर वो गोलमोल जवाब देते नजर आए.

Businessman Amitesh Sahay denied raid on his hideouts by Central GST team in Dhanbad
धनबाद में सेंट्रल जीएसटी टीम की रेड
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 12, 2024, 8:42 PM IST

धनबाद में सेंट्रल जीएसटी टीम की रेड पर कारोबारी अमितेश सहाय की प्रतिक्रिया

धनबादः कोयला नगरी धनबाद में सेंट्रल जीएसटी टीम की रेड हुई. जेएमएम नेता और व्यवसायी अमितेश सहाय और कारोबारी श्याम शर्मा के विभिन्न ठिकानों पर ये छापेमारी चल रही है. इसको लेकर लेकर जेएमएम नेता सह कारोबारी अमितेश सहाय ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा है. उन्होंने अपने यहां सेंट्रल जीएसटी की रेड से इनकार किया है.

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के करीबी झामुमो नेता व व्यवसायी अमितेश सहाय ने कहा कि भाजपा मानसिकता के अखबार और मीडिया के लोग मेरे यहां केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी की खबरें चला रहे हैं. ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई की रेड की खबर चल रही है. इस बाबत उन्होंने कहा कि गोविंदपुर में नागरिक समिति की बैठक में शामिल हुए हैं. इसके साथ ही अब आगे यूनियन क्लब में एक बैठक आयोजित है, जिसमें शामिल होने के लिए वो जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी अगर किसी के यहां छापेमारी करती है, सहयोग के लिए केंद्रीय एजेंसी उन्हें अपने साथ रखती है ताकि जांच में सहयोग मिल सके लेकिन मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ है.

कारोबारी श्याम शर्मा के बारे में अमितेश सहाय ने कहा कि वह मेरे बिजनेस पार्टनर नहीं हैं, श्याम शर्मा एक व्यावसायिक सहयोगी के रूप में हैं. श्याम शर्मा का अपना निजी व्यापार भी है, उनके निजी व्यवसाय से हमें कोई लेना-देना नहीं है. मैं खुद कई कंपनियों का मालिक हूं. उन्होंने कहा कि छापेमारी श्याम शर्मा से जुड़ा हुआ हो सकता है. हालांकि मीडिया द्वारा गोविंदपुर के जय टीएमटी में छापेमारी को लेकर सवाल पूछे जाने पर वो गोलमोल जवाब देते नजर आए. जय टीएमटी में छापेमारी को लेकर अमितेश सहाय ने कोई ठोस या संतोषजनक जवाब मीडिया को नहीं दिया.

इसे भी पढे़ं- धनबाद में सेंट्रल जीएसटी टीम की रेड, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के करीबी जेएमएम नेता सह व्यवसायी अमितेश सहाय के ठिकानों पर दबिश

इसे भी पढे़ं- धनबाद में तीसरे दिन भी आईटी की रेड जारी, करोड़ों रुपए नगद के साथ जेवरात बरामद

इसे भी पढ़ें- धनबाद में आईटी की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपए मिलने के बाद दूसरे दिन भी छापेमारी जारी

धनबाद में सेंट्रल जीएसटी टीम की रेड पर कारोबारी अमितेश सहाय की प्रतिक्रिया

धनबादः कोयला नगरी धनबाद में सेंट्रल जीएसटी टीम की रेड हुई. जेएमएम नेता और व्यवसायी अमितेश सहाय और कारोबारी श्याम शर्मा के विभिन्न ठिकानों पर ये छापेमारी चल रही है. इसको लेकर लेकर जेएमएम नेता सह कारोबारी अमितेश सहाय ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा है. उन्होंने अपने यहां सेंट्रल जीएसटी की रेड से इनकार किया है.

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के करीबी झामुमो नेता व व्यवसायी अमितेश सहाय ने कहा कि भाजपा मानसिकता के अखबार और मीडिया के लोग मेरे यहां केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी की खबरें चला रहे हैं. ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई की रेड की खबर चल रही है. इस बाबत उन्होंने कहा कि गोविंदपुर में नागरिक समिति की बैठक में शामिल हुए हैं. इसके साथ ही अब आगे यूनियन क्लब में एक बैठक आयोजित है, जिसमें शामिल होने के लिए वो जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी अगर किसी के यहां छापेमारी करती है, सहयोग के लिए केंद्रीय एजेंसी उन्हें अपने साथ रखती है ताकि जांच में सहयोग मिल सके लेकिन मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ है.

कारोबारी श्याम शर्मा के बारे में अमितेश सहाय ने कहा कि वह मेरे बिजनेस पार्टनर नहीं हैं, श्याम शर्मा एक व्यावसायिक सहयोगी के रूप में हैं. श्याम शर्मा का अपना निजी व्यापार भी है, उनके निजी व्यवसाय से हमें कोई लेना-देना नहीं है. मैं खुद कई कंपनियों का मालिक हूं. उन्होंने कहा कि छापेमारी श्याम शर्मा से जुड़ा हुआ हो सकता है. हालांकि मीडिया द्वारा गोविंदपुर के जय टीएमटी में छापेमारी को लेकर सवाल पूछे जाने पर वो गोलमोल जवाब देते नजर आए. जय टीएमटी में छापेमारी को लेकर अमितेश सहाय ने कोई ठोस या संतोषजनक जवाब मीडिया को नहीं दिया.

इसे भी पढे़ं- धनबाद में सेंट्रल जीएसटी टीम की रेड, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के करीबी जेएमएम नेता सह व्यवसायी अमितेश सहाय के ठिकानों पर दबिश

इसे भी पढे़ं- धनबाद में तीसरे दिन भी आईटी की रेड जारी, करोड़ों रुपए नगद के साथ जेवरात बरामद

इसे भी पढ़ें- धनबाद में आईटी की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपए मिलने के बाद दूसरे दिन भी छापेमारी जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.