ETV Bharat / state

नौकरी से हटाये गए 10 हजार बस मार्शलों को दिल्ली सरकार देगी काम - DELHI BUS MARSHALS RECRUITMENT

-दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ दस हजार बस मार्शलों किया जाएगा तैनात. -दिल्ली सरकार ने बस मार्शलों की नियुक्ति को दी मंजूरी

DTC बस मार्शल्स नौकरी नया अपडेट
DTC बस मार्शल्स नौकरी नया अपडेट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 9, 2024, 7:21 PM IST

नई दिल्ली: नौकरी से निकल गए 10 हजार बस मार्शलों को अगले सप्ताह से दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम के कार्यों में लगाया जाएगा. शनिवार को इसके लिए दिल्ली सरकार ने प्रस्ताव पास किया. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि सोमवार से बस मार्शलों को नोटिस जारी किया जाएगा. इसके बाद वह जिला अधिकारी के कार्यालय में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. फरवरी तक के लिए उन्हें प्रदूषण की रोकथाम के लिए विभिन्न कार्यों में लगाया जाएगा. सभी बस मार्शलों को पक्की नौकरी देने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से प्रस्ताव बहुत जल्द ही उपराज्यपाल को भेजा जाएगा.

सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली में महिलाओं बच्चों की सुरक्षा और बुजुर्गों की मदद के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने बसों में बस मार्शल को नियुक्त किया था. लेकिन भारतीय जनता पार्टी को बच्चों बुजुर्गों व महिलाओं की सुरक्षा जची नहीं. 10 हजार बस मार्शलों के खिलाफ षडयंत्र रचकर अपने अफसर के साथ अप्रैल 2023 से उनकी तनख्वाह रोक दी. तत्कालीन मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बस मार्शलों की तनख्वाह देने का कई बार आदेश दिया, लेकिन भाजपा के अधिकारियों ने बात नहीं मानी. अक्टूबर 2023 में बीजेपी ने अपने अधिकारियों के माध्यम से 10 हजार बस मार्शलों को नौकरी से निकाल दिया.

सीएम आतिशी ने आगे कहा कि नौकरी से निकाले जाने के बाद जहां एक तरफ बसों में महिलाएं व बच्चे असुरक्षित हो गए. वहीं, दूसरी तरफ गरीब घर के 10000 लड़के-लड़कियां जो बस मार्शल की नौकरी करते थे वह बेरोजगार हो गए. अरविंद केजरीवाल ने कई बार इन बस मार्शलों को वापस नौकरी पर रखना को कहा लेकिन सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद आम आदमी पार्टी में दृढ़ निश्चय लिया कि कितना भी संघर्ष करना पड़े लेकिन इन सभी बस मार्शलों को नौकरी पर वापस रखवाएंगे. 1 साल तक इन सभी बस मार्शलों ने नौकरी के लिए संघर्ष किया. आम आदमी पार्टी ने उनके संघर्ष में साथ दिया. विधायक से लेकर मंत्री तक पुलिस की लाठियां खाई.

बस मार्शलों को पक्का करने का प्रस्ताव LG को भेजा जाएगा: बस मार्शलों और आम आदमी पार्टी के नेताओं के संघर्ष के सामने भारतीय जनता पार्टी को झुकना पड़ा. बस मार्शल को फिर से नियुक्ति देने के लिए तैयार होना पड़ा. मुख्यमंत्री ने कहा कि बस मार्शलों की अस्थाई नियुक्ति के लिए अगले कुछ दिन में प्रस्ताव दिल्ली के उपराज्यपाल को भेजा जाएगा. लेकिन जब तक इन बस मार्शलों को अस्थाई नियुक्ति नहीं मिल जाती है. फरवरी तक इन बस मार्शलों को प्रदूषण की रोकथाम के लिए विभिन्न कामों में लगाया जाएगा. इसके लिए दिल्ली सरकार ने शनिवार को प्रस्ताव पास किया.

प्रदूषण के खिलाफ अभियान में लगाए जाएंगे बस मार्शल: बस मार्शलों को पॉल्यूशन कंट्रोल सेंटर की निगरानी, पॉल्यूशन के हॉटस्पॉट की मॉनिटरिंग करना, कूड़ा जलाने पर प्रतिबंध लगाने, खुले में निर्माण सामग्री फेंकने, डीजल जनरेटर के प्रयोग को रोकने, ग्रीन दिल्ली एप में आ रही शिकायतों का निवारण करने समेत अन्य काम में अगले 4 महीने तक के लिए लगाया जाएगा. सोमवार से इन बस मार्शलों को बुलाने के लिए नोटिस दिया जाएगा. बस मार्शलों सोमवार व मंगलवार से जिलाधिकारी कार्यालय में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे, इसके बाद उन्हें प्रदूषण के खिलाफ अभियान में लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi: DTC बस मार्शलों की नौकरी एक हफ्ते में होगी पक्की! आतिशी सरकार LG को भेजेगी प्रस्ताव
  2. Delhi: DTC बस मार्शल्स की नौकरी को लेकर सामने आया नया अपडेट, BJP से बोलीं CM आतिशी - हिम्मत है तो...
  3. Delhi: हटाए गए 10 हजार बस मार्शलों को दिवाली पर नौकरी का तोहफा, जानिए CM आतिशी ने क्या कहा?

नई दिल्ली: नौकरी से निकल गए 10 हजार बस मार्शलों को अगले सप्ताह से दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम के कार्यों में लगाया जाएगा. शनिवार को इसके लिए दिल्ली सरकार ने प्रस्ताव पास किया. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि सोमवार से बस मार्शलों को नोटिस जारी किया जाएगा. इसके बाद वह जिला अधिकारी के कार्यालय में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. फरवरी तक के लिए उन्हें प्रदूषण की रोकथाम के लिए विभिन्न कार्यों में लगाया जाएगा. सभी बस मार्शलों को पक्की नौकरी देने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से प्रस्ताव बहुत जल्द ही उपराज्यपाल को भेजा जाएगा.

सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली में महिलाओं बच्चों की सुरक्षा और बुजुर्गों की मदद के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने बसों में बस मार्शल को नियुक्त किया था. लेकिन भारतीय जनता पार्टी को बच्चों बुजुर्गों व महिलाओं की सुरक्षा जची नहीं. 10 हजार बस मार्शलों के खिलाफ षडयंत्र रचकर अपने अफसर के साथ अप्रैल 2023 से उनकी तनख्वाह रोक दी. तत्कालीन मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बस मार्शलों की तनख्वाह देने का कई बार आदेश दिया, लेकिन भाजपा के अधिकारियों ने बात नहीं मानी. अक्टूबर 2023 में बीजेपी ने अपने अधिकारियों के माध्यम से 10 हजार बस मार्शलों को नौकरी से निकाल दिया.

सीएम आतिशी ने आगे कहा कि नौकरी से निकाले जाने के बाद जहां एक तरफ बसों में महिलाएं व बच्चे असुरक्षित हो गए. वहीं, दूसरी तरफ गरीब घर के 10000 लड़के-लड़कियां जो बस मार्शल की नौकरी करते थे वह बेरोजगार हो गए. अरविंद केजरीवाल ने कई बार इन बस मार्शलों को वापस नौकरी पर रखना को कहा लेकिन सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद आम आदमी पार्टी में दृढ़ निश्चय लिया कि कितना भी संघर्ष करना पड़े लेकिन इन सभी बस मार्शलों को नौकरी पर वापस रखवाएंगे. 1 साल तक इन सभी बस मार्शलों ने नौकरी के लिए संघर्ष किया. आम आदमी पार्टी ने उनके संघर्ष में साथ दिया. विधायक से लेकर मंत्री तक पुलिस की लाठियां खाई.

बस मार्शलों को पक्का करने का प्रस्ताव LG को भेजा जाएगा: बस मार्शलों और आम आदमी पार्टी के नेताओं के संघर्ष के सामने भारतीय जनता पार्टी को झुकना पड़ा. बस मार्शल को फिर से नियुक्ति देने के लिए तैयार होना पड़ा. मुख्यमंत्री ने कहा कि बस मार्शलों की अस्थाई नियुक्ति के लिए अगले कुछ दिन में प्रस्ताव दिल्ली के उपराज्यपाल को भेजा जाएगा. लेकिन जब तक इन बस मार्शलों को अस्थाई नियुक्ति नहीं मिल जाती है. फरवरी तक इन बस मार्शलों को प्रदूषण की रोकथाम के लिए विभिन्न कामों में लगाया जाएगा. इसके लिए दिल्ली सरकार ने शनिवार को प्रस्ताव पास किया.

प्रदूषण के खिलाफ अभियान में लगाए जाएंगे बस मार्शल: बस मार्शलों को पॉल्यूशन कंट्रोल सेंटर की निगरानी, पॉल्यूशन के हॉटस्पॉट की मॉनिटरिंग करना, कूड़ा जलाने पर प्रतिबंध लगाने, खुले में निर्माण सामग्री फेंकने, डीजल जनरेटर के प्रयोग को रोकने, ग्रीन दिल्ली एप में आ रही शिकायतों का निवारण करने समेत अन्य काम में अगले 4 महीने तक के लिए लगाया जाएगा. सोमवार से इन बस मार्शलों को बुलाने के लिए नोटिस दिया जाएगा. बस मार्शलों सोमवार व मंगलवार से जिलाधिकारी कार्यालय में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे, इसके बाद उन्हें प्रदूषण के खिलाफ अभियान में लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi: DTC बस मार्शलों की नौकरी एक हफ्ते में होगी पक्की! आतिशी सरकार LG को भेजेगी प्रस्ताव
  2. Delhi: DTC बस मार्शल्स की नौकरी को लेकर सामने आया नया अपडेट, BJP से बोलीं CM आतिशी - हिम्मत है तो...
  3. Delhi: हटाए गए 10 हजार बस मार्शलों को दिवाली पर नौकरी का तोहफा, जानिए CM आतिशी ने क्या कहा?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.