ETV Bharat / state

लखनऊ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बस में लगी आग; यात्रियों और चालक ने कूदकर बचाई जान, बस दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी - LUCKNOW PURVANCHAL EXPRESSWAY

Lucknow Purvanchal Expressway : बस में सवार थे करीब 42 यात्री, टायर फटने से लगी आग.

लखनऊ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बस में लगी आग
लखनऊ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बस में लगी आग (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 14, 2024, 11:21 AM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक प्राइवेट बस में भीषण आग लग गई. बस में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई. बस में करीब 42 पैसेंजर सवार थे. यात्रियों और बस चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. घटना के बाद मौके पर अधिकारी पहुंचे. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. हादसे में बस बुरी तरह से जल चुकी है.

लखनऊ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बस में लगी आग (Video credit: ETV Bharat)

बस में करीब 42 पैसेंजर थे सवार : जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक प्राइवेट बस दिल्ली से आजमगढ़ के लिए जा रही थी. इस दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बस का टायर अचानक फट गया, जिससे बस में आग लग गई. ड्राइवर ने तत्काल बस को कंट्रोल किया और रोक लिया. बस में करीब 42 पैसेंजर सवार थे, जिन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया. यात्री व सामान को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद बस एकाएक धू-धूकर जलने लगी. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर 112 और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे. सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. आग लगने के कारण बस 90 प्रतिशत जल चुकी थी. इस दौरान पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. मौके पर मोहनलालगंज के एसडीएम बृजेश वर्मा भी पहुंचे.

पीजीआई फायर स्टेशन अधिकारी मामचंद बडगूजर ने बताया कि बस ड्राइवर राजेश शर्मा दिल्ली से आजमगढ़ बस लेकर जा रहे थे. अचानक पिछला टायर फट जाने की वजह से बस में आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर तीन फायर गाड़ियों के साथ टीम पहुंची. लगभग 30 से 40 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया. आग से बस पूरी तरह जल गई है.

यह भी पढ़ें : गुजरात में मकान में आग लगने से एक परिवार के चार लोगों की दम घुटने से मौत - Gujarat Fire Accident

यह भी पढ़ें : Watch : बीच सड़क पर कार में लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई जान

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक प्राइवेट बस में भीषण आग लग गई. बस में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई. बस में करीब 42 पैसेंजर सवार थे. यात्रियों और बस चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. घटना के बाद मौके पर अधिकारी पहुंचे. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. हादसे में बस बुरी तरह से जल चुकी है.

लखनऊ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बस में लगी आग (Video credit: ETV Bharat)

बस में करीब 42 पैसेंजर थे सवार : जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक प्राइवेट बस दिल्ली से आजमगढ़ के लिए जा रही थी. इस दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बस का टायर अचानक फट गया, जिससे बस में आग लग गई. ड्राइवर ने तत्काल बस को कंट्रोल किया और रोक लिया. बस में करीब 42 पैसेंजर सवार थे, जिन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया. यात्री व सामान को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद बस एकाएक धू-धूकर जलने लगी. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर 112 और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे. सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. आग लगने के कारण बस 90 प्रतिशत जल चुकी थी. इस दौरान पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. मौके पर मोहनलालगंज के एसडीएम बृजेश वर्मा भी पहुंचे.

पीजीआई फायर स्टेशन अधिकारी मामचंद बडगूजर ने बताया कि बस ड्राइवर राजेश शर्मा दिल्ली से आजमगढ़ बस लेकर जा रहे थे. अचानक पिछला टायर फट जाने की वजह से बस में आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर तीन फायर गाड़ियों के साथ टीम पहुंची. लगभग 30 से 40 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया. आग से बस पूरी तरह जल गई है.

यह भी पढ़ें : गुजरात में मकान में आग लगने से एक परिवार के चार लोगों की दम घुटने से मौत - Gujarat Fire Accident

यह भी पढ़ें : Watch : बीच सड़क पर कार में लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.