ETV Bharat / state

किशनगंज से पूर्णिया जा रही चलती बस में लगी भीषण आग, लगभग 20 यात्री थे सवार - Burning Bus in Kishanganj - BURNING BUS IN KISHANGANJ

Burning Bus in Kishanganj: बिहार के किशनगंज में चलती यात्री बस में अचानक आग लग गई. धुआं निकलता देख आनन-फानन में जैसे ही यात्री बस से नीचे उतरे वैसे ही बस आग का गोला में तब्दील हो गयी. अगर यात्रियों को उतरने में एक सेकंड की भी देरी होती तो जान पर बन आती. पढ़ें पूरी खबर.

किशनगंज में यात्रियों से भरी बस में लगी आग
किशनगंज में यात्रियों से भरी बस में लगी आग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 5, 2024, 4:16 PM IST

बस में लगी भीषण आग (ETV Bharat)

किशनगंज: चलती बस में शोला भड़का और देखते ही देखते यात्री बस में भीषण आग लग गई. खगड़ा ओवरब्रिज पर बस धू-ध कर जलने लगी. यह यात्री बस सिलीगुड़ी से पूर्णिया जा रही थी. हालांकि बस में सवार यात्रियों और ड्राइवर को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन यात्रियों का सारा सामान जलकर खाक हो गया है.

किशनगंज में यात्रियों से भरी बस में लगी आग: जानकारी के अनुसार खगड़ा ओवरब्रिज पर सोमवार को सिलीगुड़ी से पूर्णिया जा रही बस में अचानक आग लग गई. यात्री जैसे ही बस से बाहर निकले बस में आग और भड़कने लगी. बस धू-धू कर जलने लगी.

1:10 बजे किशनगंज पहुंची थी बस: सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस व अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचे. समीर ट्रेवल्स बस किशनगंज होते हुए सिलीगुड़ी से पूर्णिया जाती है. बस करीब 1 बजकर 10 मिनट पर सिलीगुड़ी से किशनगंज बस स्टैंड पहुंची. बस वातानुकूलित थी. इसके बाद बस किशनगंज बस स्टैंड से पूर्णिया के लिए खुली.

आग बुझाने के प्रयास में जुटा अग्निशमन दस्ता
आग बुझाने के प्रयास में जुटा अग्निशमन दस्ता (ETV Bharat)

लगभग 20 यात्री थे बस पर सवार: बस में करीब 20 यात्री सवार थे. बस जैसे ही खगड़ा ओवरब्रिज पर पहुंची, चालक के पास वाली सीट में गेयर बॉक्स से अचानक धुआं निकलने लगा. इसके बाद बस में आगे की सीट पर बैठे यात्रियों का ध्यान उस ओर गया. यात्री अपना सारा सामान छोड़ छाड़ कर बस से नीचे उतरने लगे. बताया जाता है कि करीब 1 बजकर 20 मिनट में बस में आग लग गई.

कड़ी मेहनत के बाद आग पर पाया गया काबू: धुआं निकलता देख यात्रियों में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. यात्रियों ने किसी तरह अपनी जान बचायी. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आगे की प्रक्रिया में जुट गए हैं. धू धू कर जल रही बस के पास खड़े लोगों को पुलिस के द्वारा पीछे किया गया.

धू-ध कर बस जलने की तस्वीर
धू-ध कर बस जलने की तस्वीर (ETV Bharat)

"आग पर कड़ी मेहनत के बाद काबू पा लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."- संदीप कुमार,सदर थानाध्यक्ष

मौके पर मची अफरातफरी
मौके पर मची अफरातफरी (ETV Bharat)

"बस के चालक वाली सीट के पास अचानक धुआं निकलने लगा. इसके बाद हम सभी अपना सामान छोड़कर बस से बाहर निकल गए. बस से उतरने ही उसमें भीषण आग लग गई."- दिलनाज बेगम, यात्री

ये भी पढ़ें- Samastipur News: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने बाहर निकलकर बचाई जान

बस में लगी भीषण आग (ETV Bharat)

किशनगंज: चलती बस में शोला भड़का और देखते ही देखते यात्री बस में भीषण आग लग गई. खगड़ा ओवरब्रिज पर बस धू-ध कर जलने लगी. यह यात्री बस सिलीगुड़ी से पूर्णिया जा रही थी. हालांकि बस में सवार यात्रियों और ड्राइवर को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन यात्रियों का सारा सामान जलकर खाक हो गया है.

किशनगंज में यात्रियों से भरी बस में लगी आग: जानकारी के अनुसार खगड़ा ओवरब्रिज पर सोमवार को सिलीगुड़ी से पूर्णिया जा रही बस में अचानक आग लग गई. यात्री जैसे ही बस से बाहर निकले बस में आग और भड़कने लगी. बस धू-धू कर जलने लगी.

1:10 बजे किशनगंज पहुंची थी बस: सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस व अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचे. समीर ट्रेवल्स बस किशनगंज होते हुए सिलीगुड़ी से पूर्णिया जाती है. बस करीब 1 बजकर 10 मिनट पर सिलीगुड़ी से किशनगंज बस स्टैंड पहुंची. बस वातानुकूलित थी. इसके बाद बस किशनगंज बस स्टैंड से पूर्णिया के लिए खुली.

आग बुझाने के प्रयास में जुटा अग्निशमन दस्ता
आग बुझाने के प्रयास में जुटा अग्निशमन दस्ता (ETV Bharat)

लगभग 20 यात्री थे बस पर सवार: बस में करीब 20 यात्री सवार थे. बस जैसे ही खगड़ा ओवरब्रिज पर पहुंची, चालक के पास वाली सीट में गेयर बॉक्स से अचानक धुआं निकलने लगा. इसके बाद बस में आगे की सीट पर बैठे यात्रियों का ध्यान उस ओर गया. यात्री अपना सारा सामान छोड़ छाड़ कर बस से नीचे उतरने लगे. बताया जाता है कि करीब 1 बजकर 20 मिनट में बस में आग लग गई.

कड़ी मेहनत के बाद आग पर पाया गया काबू: धुआं निकलता देख यात्रियों में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. यात्रियों ने किसी तरह अपनी जान बचायी. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आगे की प्रक्रिया में जुट गए हैं. धू धू कर जल रही बस के पास खड़े लोगों को पुलिस के द्वारा पीछे किया गया.

धू-ध कर बस जलने की तस्वीर
धू-ध कर बस जलने की तस्वीर (ETV Bharat)

"आग पर कड़ी मेहनत के बाद काबू पा लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."- संदीप कुमार,सदर थानाध्यक्ष

मौके पर मची अफरातफरी
मौके पर मची अफरातफरी (ETV Bharat)

"बस के चालक वाली सीट के पास अचानक धुआं निकलने लगा. इसके बाद हम सभी अपना सामान छोड़कर बस से बाहर निकल गए. बस से उतरने ही उसमें भीषण आग लग गई."- दिलनाज बेगम, यात्री

ये भी पढ़ें- Samastipur News: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने बाहर निकलकर बचाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.